मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश): जिले के बुढ़ाना कस्बे में 30 वर्षीय दलित युवक की रविवार रात ग्रामीणों ने चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
मृतक की पहचान मोनू के रूप में हुई है। परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि ग्रामीणों ने चोरी के संदेह में मोनू को बुरी तरह पीटा। वह किसी तरह घर पहुँचा लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई।
मीडिया के हवाले से, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने कहा, “किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस ने बताया कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है। मोनू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.