मुज़फ्फरनगर में दलित युवक के साथ ऐसी बर्बरता: चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

बुढ़ना कस्बे में ग्रामीणों ने चोरी के शक में 30 वर्षीय दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की, इलाज न मिलने पर घर में हुई मौत; पुलिस ने शुरू की जांच।
मुज़फ्फरनगर में दलित युवक के साथ ऐसी बर्बरता: चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट
Published on

मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश): जिले के बुढ़ाना कस्बे में 30 वर्षीय दलित युवक की रविवार रात ग्रामीणों ने चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

मृतक की पहचान मोनू के रूप में हुई है। परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि ग्रामीणों ने चोरी के संदेह में मोनू को बुरी तरह पीटा। वह किसी तरह घर पहुँचा लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई।

मीडिया के हवाले से, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने कहा, “किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस ने बताया कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है। मोनू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

मुज़फ्फरनगर में दलित युवक के साथ ऐसी बर्बरता: चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट
गुजरात के गांव में पहली बार दलित युवक ने नाई की दुकान पर बनवाए बाल – टूटी सदियों पुरानी परंपरा
मुज़फ्फरनगर में दलित युवक के साथ ऐसी बर्बरता: चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट
MP में जाति प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत: भोपाल में 1 लाख रुपए लेते बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर में दलित युवक के साथ ऐसी बर्बरता: चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट
MP: माखनलाल पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में NSUI अंबेडकर के फ़ोटो चस्पा कर किया विरोध, अतिथि शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग की उपेक्षा पर विवाद!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com