
छत्तीसगढ़: कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि कुनाल सिंह राजपूत नाम का लड़का उसे जान से मारने आया था। उक्त घटना में दलित युवक के सर में गेहरी चोट आई है। हालांकि, छत्तीसगढ़ भीम आर्मी एकता मिशन के मौजूदगी में दीपका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ चल रही है, जांच पूरी होने के बाद मामले की आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना दीपका स्थित आजाद चौक 15 नवंबर की है, जब दीपका निवासी नीतेश कुर्रे शाम को 5 बजे अपने पत्नी के साथ बाजार जा रहा था। उसी वक्त कुनाल सिंह राजपूत ने नीतेश कुर्रे पर हमला किया जिससे उसका सर फट गया और गंभीर चोट आ गई। दलित युवक का आरोप है कि आरोपि कुनाल सिंह राजपूत ने उसे बीच रास्ते में रोका, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम चैट और पुराने विवाद को लेकर जातिसूचक गालियां देते हुए जबरन हमला करना शुरू कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर दीपका पुलिस ने सुसंगत धाराओं जैसे बी.एन.एस. की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.