छत्तीसगढ़: दीपका में दलित युवक के साथ अभद्रता, बीच सड़क पर पिटाई, मुकदमा दर्ज

इंस्टाग्राम विवाद में दलित युवक पर जानलेवा हमला: जातिसूचक गालियों के साथ मारपीट, कुनाल सिंह राजपूत पर FIR दर्ज.
Korba Chhattisgarh News.
दीपका में दलित युवक का सिर फोड़ा, आरोपी कुनाल सिंह पर FIR दर्ज
Published on

छत्तीसगढ़: कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि कुनाल सिंह राजपूत नाम का लड़का उसे जान से मारने आया था। उक्त घटना में दलित युवक के सर में गेहरी चोट आई है। हालांकि, छत्तीसगढ़ भीम आर्मी एकता मिशन के मौजूदगी में दीपका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ चल रही है, जांच पूरी होने के बाद मामले की आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना दीपका स्थित आजाद चौक 15 नवंबर की है, जब दीपका निवासी नीतेश कुर्रे शाम को 5 बजे अपने पत्नी के साथ बाजार जा रहा था। उसी वक्त कुनाल सिंह राजपूत ने नीतेश कुर्रे पर हमला किया जिससे उसका सर फट गया और गंभीर चोट आ गई। दलित युवक का आरोप है कि आरोपि कुनाल सिंह राजपूत ने उसे बीच रास्ते में रोका, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम चैट और पुराने विवाद को लेकर जातिसूचक गालियां देते हुए जबरन हमला करना शुरू कर दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर दीपका पुलिस ने सुसंगत धाराओं जैसे बी.एन.एस. की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है।

Korba Chhattisgarh News.
हिमाचल: दलित उत्पीड़न के खिलाफ नाहन में सड़कों पर उतरे संगठन, सीएम को भेजा 12 सूत्री ज्ञापन
Korba Chhattisgarh News.
कर्नाटक: 'भगवद गीता' से अपराध रोकने का दावा करने वाले सेमिनार पर क्यों भड़के दलित संगठन, दे डाली आंदोलन की चेतावनी
Korba Chhattisgarh News.
MP: छतरपुर नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों का 11 माह का एरियर अटका, दो दिन में भुगतान नहीं तो करेंगे हड़ताल

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com