ग्वालियर के विकास निगम ऑफिस में दलित अधिकारी को नहीं दी गई कुर्सी टेबल, जमीन पर चटाई बिछा कर निपटा रहे काम!

आजाद भारत में जब एक अधिकारी जमीन पर बैठकर फाइलें निपटाने को मजबूर हो, तो यह तस्वीर न केवल असहज करने वाली है बल्कि शर्मनाक भी है।
ग्वालियर के विकास निगम ऑफिस में दलित अधिकारी को नहीं दी गई कुर्सी टेबल
ग्वालियर के विकास निगम ऑफिस में दलित अधिकारी को नहीं दी गई कुर्सी टेबलInternet
Published on

भोपाल। भारतीय संविधान हर नागरिक को समानता और सम्मान का अधिकार देता है। डॉ. भीमराव आंबेडकर ने साफ कहा था कि लोकतंत्र केवल राजनीतिक अधिकारों से मजबूत नहीं होगा, बल्कि तब तक अधूरा रहेगा जब तक सामाजिक और प्रशासनिक ढांचे में बराबरी न हो। लेकिन आज सरकारी दफ्तरों से निकलती तस्वीरें यह साबित करती हैं कि संवैधानिक आदर्शों और जमीनी हकीकत में गहरी खाई मौजूद है। ग्वालियर से आई कुछ तस्वीरों ने न केवल शासन की लचर व्यवस्था को उजागर किया है, बल्कि जातिगत भेदभाव की शर्मनाक हकीकत को भी सामने रख दिया है।

दरअसल, ग्वालियर स्थित मध्यप्रदेश भवन विकास निगम में पदस्थ सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) सतीश डोंगरे बीते एक साल से कुर्सी-टेबल के बिना काम कर रहे हैं। उन्हें कार्यालय में बैठने के लिए न तो चैंबर दिया गया है और न ही फर्नीचर। मजबूरी में वे रोजाना चटाई बिछाकर जमीन पर बैठते हैं और विभागीय फाइलों को निपटाते हैं।

सबको फर्नीचर, डोंगरे को नहीं

यह कार्यालय एक किराए की बिल्डिंग में संचालित है, जहां अन्य सभी अधिकारियों को चैंबर और टेबल-कुर्सियां उपलब्ध हैं। लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले अधिकारी सतीश डोंगरे को अब तक यह बुनियादी सुविधा नहीं मिली। डोंगरे का आरोप है कि उन्हें उनकी जाति के कारण अपमानित किया जा रहा है!

बार-बार की मांग, फिर भी अनसुनी

सतीश डोंगरे का कहना है कि उन्होंने बार-बार कुर्सी और टेबल उपलब्ध कराने की बरिष्ठ अधिकारियों से मांग की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है, “मैं अपना काम ईमानदारी से कर रहा हूं, लेकिन एक साल से लगातार अपमान सह रहा हूं। जब करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए बजट निकाला जा सकता है तो एक अधिकारी के लिए एक साधारण कुर्सी-टेबल क्यों नहीं खरीदी जा सकती?”

इस पूरे मामले पर जब निगम के अतिरिक्त महाप्रबंधक अच्छेलाल अहिरवार कहना है, कि भोपाल मुख्यालय को डिमांड भेजी गई है और जब फंड आएगा तभी फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा। सवाल यह उठता है कि आखिर एक कुर्सी और टेबल दिलाने में एक साल क्यों लग रहा है?

जातिगत भेदभाव या प्रशासनिक लापरवाही?

यहां सवाल केवल फर्नीचर का नहीं है, बल्कि सरकारी व्यवस्था और सामाजिक मानसिकता का है। यदि सभी अधिकारियों को तुरंत फर्नीचर उपलब्ध हो सकता है, तो एक दलित अधिकारी को क्यों नहीं? क्या यह महज लापरवाही है या फिर सतीश डोंगरे का आरोप सही है कि वे जातिगत भेदभाव के शिकार हैं?

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 14 हर नागरिक को कानून के समक्ष समानता का अधिकार देता है और अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता को समाप्त करता है। इसके बावजूद जब सरकारी दफ्तरों में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, तो यह न केवल संविधान के मूल्यों पर चोट है बल्कि सामाजिक न्याय की अवधारणा का भी अपमान है।

ग्वालियर के विकास निगम ऑफिस में दलित अधिकारी को नहीं दी गई कुर्सी टेबल
MP: आदिवासी बुजुर्ग दंपती को दस्तावेजों में मृत घोषित कर हड़पी गई जमीन, मंत्री के पैरों में गिरकर लगाई न्याय की गुहार
ग्वालियर के विकास निगम ऑफिस में दलित अधिकारी को नहीं दी गई कुर्सी टेबल
MP: माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में गेस्ट फेकल्टी में आरक्षित वर्गों को 63% नहीं दिया प्रतिनिधित्व
ग्वालियर के विकास निगम ऑफिस में दलित अधिकारी को नहीं दी गई कुर्सी टेबल
MP: भोपाल में नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता के प्रेग्नेंट होने से हुआ खुलासा!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com