उन्नाव में दलित बच्चे को भंडारे में नहीं मिला प्रसाद, जातिसूचक गालियों के साथ की गई मारपीट!

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में भंडारे में प्रसाद लेने गए दलित किशोर के साथ कथित तौर पर जातिगत भेदभाव और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
The Dalit child had just gone to get prasad, but what happened will send chills down your spine!
दलित बच्चा सिर्फ प्रसाद लेने गया था, लेकिन जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर देगा!फोटो साभार- AI
Published on

उन्नाव (उत्तर प्रदेश): उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में भंडारे में प्रसाद लेने गए एक दलित किशोर के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना जेठ माह के अंतिम मंगलवार को हुई, जब गांव में राधेलाल और प्यारेलाल पुत्रगण हीरालाल की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था।

पत्रिका द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित सुमित (पुत्र प्रदीप) भंडारे में प्रसाद लेने गया था, लेकिन आरोप है कि उसे प्रसाद नहीं दिया गया। वहीं, पीड़ित के पिता प्रदीप ने आरोप लगाया कि बच्चे के साथ मारपीट करते हुए कहा गया, "यह भंडारा तुम्हारे लिए नहीं है।" इतना ही नहीं, उन्हें मंदिर में प्रवेश से भी रोका गया।

जब प्रदीप इस घटना को लेकर आयोजकों से बात करने पहुंचे, तो उनके साथ भी गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। प्रदीप ने इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जिसे सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा गया है।

बांगरमऊ पुलिस ने क्या कहा?

बांगरमऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत सिंह ने जानकारी दी कि पीड़ित प्रदीप पुत्र बाबूलाल की तहरीर पर राधेलाल और प्यारेलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन पर एससी-एसटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।

The Dalit child had just gone to get prasad, but what happened will send chills down your spine!
दलित महिला जज ने मांगी छुट्टी, झारखंड हाईकोर्ट ने ACR में कर दी 'प्रतिकूल टिप्पणी' — सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस!
The Dalit child had just gone to get prasad, but what happened will send chills down your spine!
झारखंड: रेप पीड़िता ने सदमे में फांसी लगाई, आठ दिन तक इलाज के बाद थमी सांसें
The Dalit child had just gone to get prasad, but what happened will send chills down your spine!
MP: रीवा के सरकारी अस्पताल में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों में अस्पताल के कर्मचारी! पीड़िता के पिता ने की न्याय की मांग

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com