गुजरात के गांव में जातिगत हिंसा: चश्मा देने से मना किया तो दलित युवक के साथ गालीगलौज और मारपीट

देवशी कोली नामक व्यक्ति ने युवक से चश्मा उधार मांगा। सोलंकी के मना करने पर देवशी ने उन पर जातिसूचक टिप्पणियां कीं और विवाद हो गया।
तीनों ने मिलकर सोलंकी को मुक्के और लातों से पीटा और  जान से मारने की धमकी दी। गांववासी इकट्ठा होने पर आरोपी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
तीनों ने मिलकर सोलंकी को मुक्के और लातों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। गांववासी इकट्ठा होने पर आरोपी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
Published on

पाटन- गुजरात के पाटन जिले के संतलपुर तहसील के पिपराला गांव में एक 26 वर्षीय दलित मजदूर तुलसी सोलंकी पर जातिगत हिंसा का शिकार होने का मामला सामने आया है। सोलंकी ने एक व्यक्ति को अपना चश्मा उधार न देने पर तीन लोगों ने उन पर लाठियों, मुट्ठियों और लातों से हमला किया, साथ ही जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे हनुमान मंदिर के पास हुई।

तुलसी सोलंकी मंगलवार शाम हनुमान मंदिर के पास खड़े थे। इस दौरान देवशी कोली नामक व्यक्ति ने उनसे चश्मा उधार मांगा। सोलंकी के मना करने पर देवशी ने उन पर जातिसूचक टिप्पणियां कीं और विवाद हो गया। लगभग 30 मिनट बाद देवशी अपने साथी भिखू कोली के साथ मोटरसाइकिल पर लौटा और फिर से गालियां देते हुए सोलंकी से सवाल-जवाब करने लगे।

सोलंकी के माता-पिता वेला और डेमाबेन भी मौके पर पहुंचे और आरोपी पक्ष का विरोध करने लगे। इसी बीच तीसरा आरोपी मंडन कोली लाठी लेकर दूसरी मोटरसाइकिल पर आ गया। मंडन ने सोलंकी के बाएं कंधे पर लाठी से प्रहार किया, जिससे वे गिर पड़े। फिर मंडन ने उनके बाएं पैर के नीचे घुटने पर वार किया। भिखू कोली ने सोलंकी के पिता को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। तीनों ने मिलकर सोलंकी को मुक्के और लातों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। गांववासी इकट्ठा होने पर आरोपी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।

हमले से सोलंकी को गंभीर चोटें आईं, उसे पहले संतलपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद धरपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन चोटें गंभीर हैं। पीड़ित के परिजनों ने मंगलवार देर रात संतलपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने देवशी कोली, भिखू कोली और मंडन कोली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं को भी लागू किया गया है।

संतलपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे।

तीनों ने मिलकर सोलंकी को मुक्के और लातों से पीटा और  जान से मारने की धमकी दी। गांववासी इकट्ठा होने पर आरोपी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
धनबाद: नगर निगम सीट को अनारक्षित करने पर भड़का दलित समाज, रणधीर वर्मा चौक पर दिया विशाल धरना
तीनों ने मिलकर सोलंकी को मुक्के और लातों से पीटा और  जान से मारने की धमकी दी। गांववासी इकट्ठा होने पर आरोपी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
आजमगढ़ में विकलांग दलित छात्र पर शिक्षक का अत्याचार: "जब भी हम पढ़ायेंगे केमिस्ट्री, तुम क्लास में नहीं आओगे...च#$र जात के हो..."

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com