दलित होने की सज़ा! मंदिर में पूजा करने गया युवक, पुजारी ने लोटे और घंटे से पीटा – लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती

बाराबंकी के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने गए दलित युवक के साथ मारपीट और जातिसूचक अपमान का आरोप, पुलिस जांच में जुटी.
Barabanki: Dalit youth beaten up in Lodheshwar temple, accused of using casteist abuses
बाराबंकी के लोधेश्वर मंदिर में दलित युवक से मारपीट, जातिसूचक गालियां देने का आरोपफोटो साभार- दैनिक भास्कर
Published on

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश — जिले के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने पहुंचे एक दलित युवक के साथ कथित रूप से मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पहचान शैलेंद्र प्रताप गौतम के रूप में हुई है, जो इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार रात की है, जिसके बाद मंदिर परिसर में तनाव की स्थिति बन गई है और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पूजा करने से रोका, लोटे और घंटे से हमला

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शैलेंद्र ने आरोप लगाया कि जब वह गुरुवार शाम लोधेश्वर मंदिर में पूजा करने गया, तो अखिल तिवारी, शुभम तिवारी और मंदिर के पुजारी आदित्य तिवारी ने उसे जातिसूचक शब्द कहकर पूजा करने से रोका। शैलेंद्र का कहना है कि उन लोगों ने कहा कि "तुम चमार बिरादरी के हो, तुम्हें पूजा करने का अधिकार नहीं है।"

जब शैलेंद्र ने पूजा करने की जिद की, तो उस पर मंदिर में रखा लोटा और टंगा हुआ घंटा उठाकर हमला किया गया। इसके बाद उसे लात-घूंसों से पीटा गया और सीने पर भी चोट पहुंचाई गई। शैलेंद्र ने कहा कि वह कुछ भी नहीं कर पाया, सिर्फ मार खाता रहा।

गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

घटना के बाद घायल शैलेंद्र को पहले रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद शुक्रवार सुबह 8 बजे उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। उनके सिर, चेहरा, होंठ और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं।

घटना मंदिर के सीसीटीवी में कैद होने का दावा

शैलेंद्र ने दावा किया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। उन्होंने आरोपियों को "दबंग" बताते हुए कहा कि "ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। मुझे डर है कि ये मेरी जान भी ले सकते हैं।"

आरोपी का पक्ष

इस पूरे मामले पर जब आरोपी पुजारी आदित्य तिवारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि, "गुरुवार रात करीब 9 बजे मेरा बेटा और बहू मंदिर में पूजा कर रहे थे। तभी किसी बात को लेकर शैलेंद्र से विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट हुई।"

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, "पीड़ित ने मारपीट और जातिसूचक गालियां देने के आरोप लगाए हैं। उसकी हालत गंभीर है। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि सच्चाई सामने आ सके। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आरोप साबित होने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी।"

Barabanki: Dalit youth beaten up in Lodheshwar temple, accused of using casteist abuses
देवरिया में दलित मजदूर की संदिग्ध मौत: सपा जिलाध्यक्ष के बेटे-भाई समेत चार पर हत्या का मुकदमा
Barabanki: Dalit youth beaten up in Lodheshwar temple, accused of using casteist abuses
लखनऊ: मलिहाबाद में 7 साल की दलित बच्ची से रेप, 20 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
Barabanki: Dalit youth beaten up in Lodheshwar temple, accused of using casteist abuses
सहारनपुर में दलित बारातियों पर हमला! डीजे बजाने पर बवाल, लाठी-डंडों से पिटाई, 5 गिरफ्तार – गांव में तनाव

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com