फ्री इलाज और फायदे का लालच! बाराबंकी में दलितों का धर्म परिवर्तन कराने पहुंचे 5 लोग गिरफ्तार

बाराबंकी जिले के बंकीपुर गांव में दलित समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए फुसलाने का आरोप, बजरंग दल और वीएचपी की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई।
Five Arrested in Barabanki for Alleged Attempt to Convert Dalits to Christianity.
बाराबंकी में धर्मांतरण की कोशिश: पांच लोग गिरफ्तार, दलितों को लालच देकर ईसाई बनाने का आरोप
Published on

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन पर आरोप है कि ये लोग दलित समुदाय के कुछ सदस्यों को मुफ्त इलाज और अन्य सुविधाओं का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, रविवार को बाराबंकी के बंकीपुर गांव में राकेश नट के घर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसमें करीब 14 लोग, जिनमें कुछ दलित समुदाय के लोग भी शामिल थे, मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि यह प्रार्थना सभा सिर्फ दिखावा थी, असल उद्देश्य धर्म परिवर्तन कराना था।

इस मामले की सूचना बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर छापा मारा गया और 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ के बाद पांच आरोपियों को उत्तर प्रदेश अवैध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम हैं: शिवानी कुमारी, ज्ञानंजय कुमार, श्याम सुंदर, राधेश्याम गौतम और रेखा कुमारी।

Times Of India द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि ये आरोपी आर्थिक रूप से कमजोर दलित परिवारों को मुफ्त चिकित्सा, आर्थिक सहायता और अन्य लाभों का लालच देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। यह गतिविधि कथित तौर पर एक प्रार्थना सभा की आड़ में की जा रही थी।

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस कथित धर्मांतरण के पीछे कोई संगठित नेटवर्क तो नहीं है।

Five Arrested in Barabanki for Alleged Attempt to Convert Dalits to Christianity.
जाति ने छीन लिया प्यार: बलिया में इंटरकास्ट लव स्टोरी का खौफनाक अंत, लड़की की मौत, प्रेमी ICU में!
Five Arrested in Barabanki for Alleged Attempt to Convert Dalits to Christianity.
Caste Census: मृतकों को दफनाने और प्रदूषण करने वाले 'अछूत'—जानिए 1911 की जनगणना के वो 10 सूत्र जिनसे अछूतों और हिंदुओं में किया फर्क
Five Arrested in Barabanki for Alleged Attempt to Convert Dalits to Christianity.
दलित महिला को थाने में कपड़े उतरवाकर तलाशी, पानी मांगा तो मिला शौचालय का पानी! — केरल पुलिस पर गंभीर आरोप

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com