'अंग्रेजी सीखने से आसान है मर जाना'... आंध्र प्रदेश में 17 वर्षीय दलित छात्रा ने की आत्महत्या

कुरनूल के DIET कॉलेज की घटना: पिता से कहा था- 'मुझसे नहीं हो रही पढ़ाई', फिर भी जबरन भेजा गया कॉलेज; हॉस्टल में मिली लाश।
आत्महत्या
आत्महत्या (सांकेतिक तस्वीर)
Published on

कुरनूल (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 17 वर्षीय दलित छात्रा ने कथित तौर पर अंग्रेजी भाषा न सीख पाने के दबाव और तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। इस घटना ने एक बार फिर छात्रों पर पढ़ाई के मानसिक दबाव और भाषाई चुनौतियों को उजागर किया है।

कॉलेज के सिक रूम में उठाया खौफनाक कदम

पुलिस के अनुसार, यह दुखद घटना गुरुवार को कुरनूल के पास बी. तांड्रपाडु (B. Thandrapadu) स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) में घटी। मृतका इसी संस्थान की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने कॉलेज के 'सिक रूम' (Sick Room) में खुद को बंद कर लिया। यह सब तब हुआ जब उसके दोस्त कुछ देर के लिए कमरे से बाहर गए थे। जब वे वापस लौटे, तो अनहोनी घट चुकी थी।

पिता से बयां किया था दर्द

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्रा अंग्रेजी भाषा के साथ सामंजस्य बिठाने में बहुत कठिनाई महसूस कर रही थी। उसने अपने पिता से अपनी परेशानी साझा भी की थी। छात्रा ने कथित तौर पर यह भी लिखा था कि "अंग्रेजी सीखने से आसान तो मर जाना है।"

इस मानसिक संघर्ष और स्पष्ट रूप से अपनी असमर्थता जताने के बावजूद, उसके माता-पिता ने उसे जबरन वापस कॉलेज भेज दिया था, जिससे वह गहरे दबाव में थी।

स्वास्थ्य कारणों से भी थी परेशान

पुलिस जांच में एक और पहलू सामने आया है। छात्रा की सहेलियों ने बताया कि वह मासिक धर्म (Menstrual issues) से जुड़ी समस्याओं का भी सामना कर रही थी। माना जा रहा है कि शारीरिक पीड़ा ने उसके मानसिक तनाव को और बढ़ा दिया होगा, जिससे वह पूरी तरह टूट गई।

पुलिस कार्रवाई

स्थानीय पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच की जा रही है।

आत्महत्या
जोधपुर में दलित नेता 'विद्रोही' का अनोखा सत्याग्रह: गैर-वाल्मीकि सफाईकर्मियों को मूल सफाई कार्य में लगाने तक चप्पल-शर्ट नहीं पहनेंगे!
आत्महत्या
अंबेडकर नगर: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर NHRC सख्त, यूपी सरकार को मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश
आत्महत्या
तमिलनाडु में दलित म्यूजिक स्टूडेंट पर जातिगत जुल्म: "सरकारी नौकरी चाहिए तो संगीत भूल जाओ, वो करो जो तुम्हारी जाति..."

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com