राजस्थान के अलवर में दलित बच्चे संग हैवानियत: 11 साल के मासूम को पीटा, थूक चटवाया और किया अपमानित

अलवर जिले में 11 साल के दलित बच्चे के साथ दरिंदगी, ग्रामीणों के पहुंचते ही आरोपी फरार.
Alwar: 11-year-old dalit boy beaten and harassed, FIR registered
सांकेतिक तस्वीर(Ai फोटो)
Published on

राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र से में 11 साल के एक दलित बच्चे को गांव के युवकों द्वारा पीटने और उसके अपमानित करने का मामला सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना 29 अगस्त की शाम की है। जानकारी के अनुसार, पीपलखेड़ा गांव का रहने वाला 11 वर्षीय बच्चा अपनी साइकिल से खेतों की ओर गया था। रास्ते में दो युवक बाइक से आए और उसे रोक लिया। दोनों युवक नशे में थे और बच्चे के साथ मारपीट करने लगे। फिर युवकों ने जमीन पर थूककर बच्चे से जबरन चटवाया। इतना ही नहीं, उसे गालियां भी दीं और पैरों में गिरकर माफी मांगने के लिए भी मजबूर किया।

बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे को चाकू दिखाकर बाजरे के खेत में ले गए। वहां उन्होंने कपड़े उतरवाए और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। इसी दौरान कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को देखकर आरोपी वहां से तुरंत भाग गए।

घबराया और रोता हुआ बच्चा घर पहुंचा और पूरी घटना परिजनों को बताई। इसके बाद परिवार ने खेड़ली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपीयों की पहचान विजेंद्र पुत्र अतर सिंह गुर्जर और विकास पुत्र देवी मीणा, निवासी पीपलखेड़ा, के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अब आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Alwar: 11-year-old dalit boy beaten and harassed, FIR registered
ओडिशा: दलित महिला को ₹2,000 का कर्ज न चुका पाने पर जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया, वीडियो वायरल
Alwar: 11-year-old dalit boy beaten and harassed, FIR registered
केरल अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में ‘दलित सुबैया’ को मिला सर्वश्रेष्ठ लांग डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार
Alwar: 11-year-old dalit boy beaten and harassed, FIR registered
राजस्थान में जातिवादी बर्बरता: चॉकलेट का लालच देकर 8 साल के बच्चे से कराया टॉयलेट साफ़, पानी मांगा तो पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com