ओडिशा: दलित महिला को ₹2,000 का कर्ज न चुका पाने पर जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया, वीडियो वायरल

₹2,000 का कर्ज न चुका पाने पर दलित महिला के साथ अमानवीय बर्ताव, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
Odisha Dalit Woman Humiliation
(ai फोटो)
Published on

ओडिशा के अंगुल ज़िले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ₹2,000 का छोटा सा कर्ज न चुका पाने पर एक दलित महिला को अमानवीय अपमान का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के चेहरे पर कालिख पोत दी गई और गले में चप्पलों की माला डालकर पूरे गांव में घुमाया गया।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, महिला ने यह पैसा गांव की एक समिति से उधार लिया था। लेकिन जब वह इसे लौटा नहीं पाई, तो गांव की कुछ महिलाओं ने कथित रूप से एक “कंगारू अदालत” लगाकर उसे सज़ा देने का फैसला किया।

पीड़िता ने 14 अगस्त को हंदापा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस, स्थानीय प्रशासन और समुदाय के कुछ प्रभावशाली लोग मामले को दबाने की कोशिश करते रहे। एक ग्रामीण ने कहा, “इतना गंभीर अपराध होने के बावजूद तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई।”

लगातार खतरे की आशंका से महिला गांव छोड़कर कहीं और चली गई है। कुछ लोगों का कहना है कि उस पर चुप रहने का दबाव भी बनाया गया होगा।

यह मामला तब उजागर हुआ जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इसके बाद नागरिक समाज संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

फिलहाल अंगुल ज़िला प्रशासन और पुलिस की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

Odisha Dalit Woman Humiliation
केरल अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में ‘दलित सुबैया’ को मिला सर्वश्रेष्ठ लांग डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार
Odisha Dalit Woman Humiliation
राजस्थान में जातिवादी बर्बरता: चॉकलेट का लालच देकर 8 साल के बच्चे से कराया टॉयलेट साफ़, पानी मांगा तो पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा!
Odisha Dalit Woman Humiliation
अमानवीय व्यवहार: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारियों को 5 महीने से वेतन नहीं, कैसे चलाएंगे घर?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com