केरल की राजधानी में बुधवार को संपन्न हुए 17वें अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल (IDSFFK) में विजेताओं की घोषणा की गई। इस बार सर्वश्रेष्ठ लांग डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार निर्देशक एम.के.पी. ग्रिदरन की फिल्म ‘Dalit Subbaiah - Voice of the Rebels’ को मिला है। यह डॉक्यूमेंट्री गायक लेनिन सुबैया पर आधारित है। इस पुरस्कार के तहत 2 लाख रुपये की नकद राशि भी प्रदान की गई।
फेस्टिवल में दूसरी सर्वश्रेष्ठ लांग डॉक्यूमेंट्री का सम्मान शंकर गौड़ की फिल्म ‘Negative Remorse’ को दिया गया। यह फिल्म निर्देशक के दादा के जीवन की जटिलताओं और पापपूर्ण अतीत को बिना किसी लाग-लपेट के प्रस्तुत करती है। इस पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये की राशि दी गई।
इसके अलावा, ‘Ricard Dance’ के लिए सिनेमैटोग्राफी पर शिहाब ओंगलूर को विशेष उल्लेख (Special Mention) मिला। वहीं ‘Cycle Mahesh’ के लिए बिग्ना दहाल को साउंड डिजाइन पर विशेष उल्लेख से सम्मानित किया गया।
शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में शिवा किर्श निर्देशित ‘Amma’s Pride’ को सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार दिया गया। दूसरी सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का सम्मान ‘An Eventual Calamity of Time’ को मिला, जिसका निर्देशन ओंकार खंडागले ने किया है। इसी फिल्म के लिए उन्हें कुमार टॉकीज एडिटिंग अवॉर्ड भी दिया गया।
‘Bali’ (निर्देशक अमोली बिरेवार) को स्पेशल ज्यूरी मेंशन मिला। ‘No Space to Pray’ के लिए रौनक सिंह चोपड़ा को सिनेमैटोग्राफी में विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ, जबकि ‘At the Margins’ के लिए पियूष जांभुलकर को साउंड डिजाइन पर विशेष उल्लेख से नवाज़ा गया।
शॉर्ट फिक्शन में आदित्य राज भार्गव की ‘Only to You, I Surrender’ को सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार मिला। जबकि दूसरी सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिक्शन का सम्मान रायत हाशमत काज़ी की ‘An Orphanage of Memories’ को प्रदान किया गया। इस श्रेणी में ‘Pechi’ (निर्देशक अबिलाश सेल्वमणि) को ज्यूरी द्वारा विशेष उल्लेख दिया गया।
कैंपस शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार श्रुथिल मैथ्यू की ‘Ura’ को मिला। यह फिल्म के.आर. नारायणन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विजुअल साइंस एंड आर्ट्स से प्रस्तुत की गई थी।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन और कृषि मंत्री पी. प्रसाद ने विजेताओं को सम्मानित किया। फेस्टिवल का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रतिष्ठित फिल्मकार राकेश शर्मा को प्रदान किया गया। राकेश शर्मा अपनी चर्चित डॉक्यूमेंट्री ‘Final Solution’ (गुजरात दंगों पर आधारित) के लिए खास पहचान रखते हैं।
समापन अवसर पर मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बनाई जा रही नई व्यापक फिल्म नीति में डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को विशेष प्रोत्साहन देने के प्रावधान शामिल होंगे।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.