नई दिल्ली। भारत में पिछले 12 घण्टे में दलित और महिला उत्पीड़न से जुड़े कई मामले सामने आये हैं। मामले राजस्थान और उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं।
राजस्थान के पाली जिले में एक मंदिर में आयोजित सामूहिक भोज में कुछ लोगों ने दलितों के साथ खाना खाने से इनकार कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कथित उच्च जाति के कुछ लोगों ने उसे प्रसाद लेने से मना कर दिया और उन्हें अलग बैठने के लिए कहा। साथ ही पीड़ित ने यह आरोप भी लगाया कि उन लोगों ने कहा कि वे 'नीची जाति' से हैं इसलिए उनके साथ नहीं बैठ सकते हैं। यह घटना पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन पुलिस स्टेशन के तहत धमाल गांव में मामाजी मंदिर में हुई जहां 29 अगस्त को एक सामुदायिक भोज का आयोजन किया गया था।
थाने में की गई एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता सुजाराम मेघवाल (55) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 19 अगस्त को मंदिर समिति द्वारा गांव के लोगों की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें उन्होंने सामुदायिक भोज और प्रसाद की तैयारी पर चर्चा करने के लिए सभी समुदाय के सदस्यों को आमंत्रित किया था।
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि बैठक के दौरान कुछ कथित तौर पर ऊंची जाति के लोगों ने दलित समुदाय के लोगों को भोज के दौरान अलग बैठने के लिए कहा। जिसके बाद उन लोगों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने आगे दावा किया कि 25 अगस्त को समिति के सदस्यों ने उनसे संपर्क किया और आश्वासन दिया कि दलित समुदाय के लोगों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। इसके बाद आश्वासन दिया गया कि सभी लोगों को सामूहिक भोज और प्रसाद दिया जाएगा। जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम के लिए अपनी सहमति दी थी।
मेघवाल ने आगे आरोप लगाया कि 29 अगस्त को जब सामुदायिक भोज और प्रसाद का आयोजन किया गया तो दलित परिवार भी मंदिर पहुंचे। जब वे वहां पहुंचे तो पता चला कि वहां दो बैठने की व्यवस्था थी, एक कथित तौर पर ऊंची जाति के लोगों के लिए और दूसरी दलित समुदाय के लोगों के लिए। दलित समुदाय ने इस व्यवस्था का विरोध किया तो कथित तौर पर ऊंची जाति के लोगों ने उन्हें खाने के दौरान दूसरों के साथ न बैठने की चेतावनी दी।
इस मामले में शिकायतकर्ता के अनुसार, जब दलित समुदाय के सदस्यों ने इस भेदभावपूर्ण व्यवहार पर आपत्ति जताई, तो आरोपी ने अपमानजनक जाति-आधारित अपशब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि आरोपियों ने हमसे कहा कि आप लोग 'निचली जाति' के हैं और आप उनके साथ बैठने के हकदार नहीं हैं और हम आपको खाना नहीं खिलाएंगे। इस घटना के बाद दलित समुदाय ने मारवाड़ जंक्शन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों पर 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार रात एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसकी वजह बस इतनी थी कि उसने रास्ते में चारपाई, कुर्सी डालकर बैठने और पैर पर थूकने का विरोध किया था। इस बात पर गुस्साए लोगों ने उसकी हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती की गई है।
दरअसल, ये वारदात देवरिया में थाना गौरी बाजार क्षेत्र के नगरौली गांव की है। शनिवार को प्राइवेट टीचर परशुराम भारती रात करीब आठ बजे बाजार से घर लौट रहा था। इस दौरान इम्तियाज और उसका परिवार घर के सामने रास्ते में चारपाई और कुर्सी लगाकर बैठा था। इसी बीच इम्तियाज की बेटी ने थूक दिया, जो कि परशुराम के पैर पर पड़ गया। इस पर उसने कहा कि चारपाई रास्ते में न डाला करो।
इतनी बात पर उसे पीटा गया और इम्तियाज के घर के अन्य सदस्यों ने छत से ईंट फेंक-कर हमला किया। यही नहीं उसके पेट और सिर में धारदार हथियार से भी हमला किया गया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। शिक्षक ने बचाने की गुहार लगाई तो बेटे और पत्नी मौके पर पहुंचे। मगर, उन्हें भी पीटा गया। मृतक के बेटे रविशंकर भारती का आरोप है कि इम्तियाज को उसकी पत्नी शहनवाज ने चाकू दिया था। उसी से उसने पिता के सिर और पेट में वार किया। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात है।
जानकारी मिलने पर सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे गौरी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव वाले उग्र हो गए और आरोपी के घर को घेरकर हंगामा करने लगे। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में मिलने के बहाने बुलाकर युवक ने किशेारी को नशीला पदार्थ सुंघा कर अपहरण कर लिया। सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप किया। होश में आने पर बदहवास युवती अपने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी।
सूचना मिलने पर सीओ पुलिस बल के साथ गांव पर पहुंचे। पीड़िता के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। गांव में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।
रूपईडीहा थाने के एक गांव की निवासिनी 14 वर्षीय किशोरी के माता पिता नेपाल रिश्तेदारी में गए थे। शुक्रवार रात गांव को एक युवक ने किशोरी को मोबाइल फोन पर काल कर मिलने के बहाने गांव के बाहर आम की बाग में बुलाया। किशोरी ने बताया कि उसके पहुंचने पर युवक ने पसीना पोंछने का हवाला देकर उसे रूमाल दिया। रूमाल का प्रयोग करने के बाद वह बेहोश हो गई। उसे सूनसान जगह ले जाकर युवक ने उसके साथ रेप किया। होश आने पर वह घर पहुंची। उसने अपने साथ घटी वारदात मामा को बताई। मामा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ नानपारा राहुल पांडे गांव पहुंचे। किशोरी को थाने लाया गया। एसएचओ शमसेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध तहकीकात की जा रही है। किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.