अब तक की खबरें: चार दिन की बारिश में ढह गया यूपी का प्राथमिक विद्यालय

अब तक की खबरें: चार दिन की बारिश में ढह गया यूपी का प्राथमिक विद्यालय

उत्तर प्रदेश। यूपी के सीतापुर के पिसावां में भारी बारिश के कारण प्राथमिक विद्यालय भर-भरा कर गिर गया। गनीमत यह रही की रविवार होने के कारण विद्यालय में छुट्टी थी। बीएसए ने कुछ ही महीने पहले भवन के जर्जर होने की बात कही जबकि ग्रामीण इस भवन में कक्षा चलने की बात कह रहे हैं। इसके अतिरिक्त नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में घटना 5 करोड़ के सम्प्पति विवाद में अंजाम दी गई थी। इसके अतिरिक्त बिहार से भी एक मामला सामने आया है।

यूपी: बारिश में ढह गया प्राथमिक विद्यालय

सीतापुर में चार दिनों से हो रही बरसात के दौरान सोमवार पिसावां में सुबह लौकी प्राथमिक विद्यालय का जर्जर कक्ष भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि अवकाश होने के कारण विद्यालय बंद था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने बताया कि कमी छिपाने के लिए विभाग ने आनन-फानन में भीगी दीवार पर जर्जर भवन लिख दिया। इसके बाद जनप्रतिनिधि व अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। दूसरे जर्जर कक्ष को आनन फानन में जेसीबी से ढहा दिया गया।

सोमवार बारिश के दौरान सुबह नौ बजे प्राथमिक विद्यालय लौकी का एक कक्ष भरभराकर गिर गया। भवन गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी खबर एसडीएम महोली व विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद विधायक शशांक त्रिवेदी, एसडीएम महोली अभिनव कुमार, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, एबीएसए अवनीश कुमार ने मौके का जायजा लिया। बीएसए ने बताया कि विद्यालय में स्थित भूकंप रोधी दो जर्जर कक्षों को कुछ माह पहले जर्जर घोषित कर दिया गया था। इन कक्षों में कक्षाएं संचालित नहीं हो रही थीं। जबकि ग्रामीण कक्षाएं चलने का दावा कर रहे हैं।

14 वर्षीय नाबालिग लड़की को अगवा कर तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

बिहार में कटिहार जिले के कुरसेला में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को अगवा कर तीन युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। शनिवार को पीड़ित लड़की गांव के ही शिव मंदिर गई थी और वहां से लापता हो गई थी। इसी दौरान गांव के ही एक लड़के ने उसे लस्सी पीने के लिए दिया। लस्सी पीने के बाद नाबालिग लड़की बेहोश हो गई। बेहोश होने के बाद दो और लड़के मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर सुनसान जगह पर ले गए, जहां तीनों ने बारी-बारी से लड़की के साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में उसे कुरसेला स्टेशन के परिसर में छोड़कर फरार हो गए। रविवार की सुबह रेल पुलिस ने लड़की को बेहोशी की हालत में बरामद किया। लड़की के मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिजन कुरसेला स्टेशन पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। पीड़िता की मां के बयान पर थाने में मामला दर्ज हो गया है। पुलिस ने पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।।

पीड़िता के मुताबिक गांव के ही जीवित कुमार ने अपने दो साथियों संजीव कुमार और एक अन्य लड़के के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम दिया है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पति के दोस्त के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के परतावल तहसील के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने समेत अन्य आरोप में केस दर्ज कराया है। महिला के आरोप के मुताबिक उसके पति का दोस्त अक्सर घर आता रहता था।

उसी बीच मौका पाकर उसके मोबाइल फोन से पर्सनल फोटो निकाल लिया। पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इस मामले में साइबर सेल से जांच कराने का आश्वासन देकर श्यामदेउरवा पुलिस पीड़िता को नौ दिन से दौड़ा रही थी। मामला सुर्खियों में आने के बाद आनन-फानन में केस दर्ज कर लिया।

श्यामदेउरवा पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में महिला का आरोप है कि पति का एक दोस्त अक्सर घर आता जाता रहता था। दोस्ती की वजह से कोई मनाही भी नहीं थी। पति की गैर मौजूदगी में भी आता-जाता था। उसी दौरान मौका पाकर वह महिला के मोबाइल फोन से उनका कुछ पर्सनल फोटो निकाल लिया। बाद में उसी फोटो को दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। जबरन दुष्कर्म किया। बाद में वह धन की मांग करने लगा। महिला का आरोप है कि पति का दोस्त उसका अश्लील फोटो व वीडियो मेरे रिश्तेदार व परिचितों को भेज रहा है। अवैध संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बना रहा है। इस मामले में श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपित अजय सिंह के खिलाफ धारा 376, 384 व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पति ने कोठी बेचने के लिए किया था, वकील पत्नी का मर्डर

यूपी के नोएडा जिले के सेक्टर 30 के डी ब्लॉक स्थित कोठी में रविवार को भी महिला वकील की हत्या में, सोमवार को पुलिस सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस का कहना है, कि महिला का पति जो पूर्व भारतीय सूचना सेवा में था। उसी ने हत्या की है। पति कोठी को बेचना चाह रहा था। 4.5 करोड़ में सौदा हुआ था। 55 लाख एडवांस भी ले चुका था लेकिन महिला इसका विरोध कर रही थी। इसको लेकर रविवार सुबह दोनों में झगड़ा हुआ। आरोपी ने पहले गला दबाया फिर बाथरूम में धक्का दे दिया। इतने में ब्रोकर व कोठी खरीदने वाले आ गए, तो रूम बंद कर कर उनको कोठी के ऊपर के फ्लोर वन नीचे के दो कमरे दिखाएं। दूसरी तरफ फोन ना उठने पर महिला के भाई को संदेह हुआ। उसने आरोपी को फोन करना शुरू कर दिया। वारदात के बाद दरवाजे बंद कर पहले फ्लोर पर बेडरूम में बने स्टोर रूम में छुप गया। वारदात के बाद पति गायब था। जांच में जुटी पुलिस आस-पड़ोस के सीसीटीवी खंगाल रही थी। जिससे यह कहीं बाहर जाता हुआ नहीं देखा था। डीसीपी ने बताया कि हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या का बात कबूली। उसी के पास से पत्नी का मोबाइल बरामद हुआ। महिला के भाई अजय कुमार निवासी सेक्टर 45 की शिकायत पर सेक्टर 20 थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है।

जाफराबाद में महिला की हत्या, बेटी बचाने आए तो उसे भी मारा चाकू

दिल्ली उत्तर-पूर्वी जाफराबाद इलाके में एक व्यक्ति ने चरित्र पर शक होने की वजह से अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के समय उसकी 11 और सात साल की बेटियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो आरोपी ने बड़ी बेटी को भी चाकू मार दिया। शोर-शराबा होने पर पड़ोसी वहां पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला व उसकी बेटी को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। मृतका की शिनाख्त निशा (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है। आरोपी ने खुलासा किया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ संबंध हैं। वहीं निशा के परिजनों ने भी साजिद पर विवाहेत्तर संबंधों का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें-
अब तक की खबरें: चार दिन की बारिश में ढह गया यूपी का प्राथमिक विद्यालय
जातीय भेदभाव: मणिपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में आदिवासी स्टूडेंट्स फेल, कई विषयों में 'शून्य'
अब तक की खबरें: चार दिन की बारिश में ढह गया यूपी का प्राथमिक विद्यालय
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल
अब तक की खबरें: चार दिन की बारिश में ढह गया यूपी का प्राथमिक विद्यालय
मणिपुर में सेना और पुलिस से लूटे गए हथियारों से हिंसा की आशंका!
अब तक की खबरें: चार दिन की बारिश में ढह गया यूपी का प्राथमिक विद्यालय
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”
अब तक की खबरें: चार दिन की बारिश में ढह गया यूपी का प्राथमिक विद्यालय
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: आदिवासियों को 'बाहरी' बताने का नैरेटिव और पहाड़ी में बसे लोगों का सच

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com