अब तक की खबरें: नौकरी का झांसा देकर दलित युवती से गैंगरेप में उम्रकैद

सांकेतिक
सांकेतिकफोटो साभार- इंटरनेट

नई दिल्ली। दलित व महिला उत्पीड़न के कई मामलों में सक्षम न्यायालय ने दोषियों को सजा सुनाई है। देहरादून में हुए एक गैंगरेप के मामले में आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। वहीं ट्रिपल मर्डर मामले में दोषियों को मौत की सजा मिली।

विशेष जज एससीएसटी एक्ट अंगद प्रसाद की विशेष कोर्ट ने नौकरी का झांसा देकर दलित युवती को देहरादून ले जाकर गैंगरेप करने के आरोपी को सश्रम आजीवन कारावास की कैद की सजा सुनाई। विशेष कोर्ट ने दोषी पर पच्चीस हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना भी ठोका है। जुर्माने में से 15 हजार की राशि पीड़िता को देने का भी आदेश विशेष कोर्ट ने दिया है।

विशेष लोक अभियोजक स्वतंत्र पाठक ने बताया कि थाना सुभाषनगर में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि वंशीनगला निवासी राकेश 21 अप्रैल 2017 को नौकरी लगाने का झांसा देकर उसकी बेटी को बहलाकर देहरादून ले गया था। वहां अपने भाई दीपक के घर में बंधक बनाकर राकेश और दीपक ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस केस में आरोपी दीपक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। आरोपी राकेश के खिलाफ विशेष जज एससी एसटी एक्ट अंगद प्रसाद की विशेष कोर्ट में हुई। विशेष लोक अभियोजक स्वतंत्र पाठक ने आरोपी राकेश को कड़ी सजा देने की दलीलें दी थीं।

8 साल पुराने गैंगरेप और ट्रिपल मर्डर केस में 3 हत्यारों को मिली मौत की सजा

दिल्ली की एक अदालत ने 8 साल पहले रघुबीर नगर में एक महिला से गैंगरेप और उसके बाद मां और दो मासूम बच्चों- 7 वर्षीय बेटे और 6 वर्षीय बेटी की हत्या के मामले में तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई है। हत्यारों ने गैंगरेप के बाद पहले पेचकस से महिला की हत्या की और फिर उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसके दो बच्चों की भी हत्या कर दी और फिर घर में लूटपाट की थी।

गैंगरेप और ट्रिपल मर्डर का यह मामला ख्याला थाना इलाके का है। महिला और उसके दोनों बच्चे दिल्ली के रघुबीर नगर में अपने घर की दूसरी मंजिल पर मृत पाए गए थे। इस संबंध में महिला के पति की शिकायत पर 2015 में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस क्रूर बलात्कार और हत्या में एक नाबालिग (किशोर) सहित चार लोग शामिल थे।

खेत से घर जा रही युवती से बलात्कार का प्रयास

पिता को खेत से खाना लेने घर जा रही एक युवती को एक दरिंदे ने पकड़कर अपने गन्ने के खेत में खींचकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर उसके पिता को देखकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी ग्रामीण ने दियोरिया कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री खेत पर खड़ी गन्ने की फसल की रखवाली करने के लिए गई थी। रखवाली के पश्चात शाम को अपने पिता को खाना लेने के लिए घर जा रही थी कि उसी दौरान अपने खेत पर पहले से खड़े एक युवक ने युवती को पकड़कर गन्ने के खेत मे खींच लिया तथा छेड़छाड़ कर बलात्कार करने का प्रयास किया। युवती के चीख पुकार मचाने पर आए युवती के पिता को देखकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ग्राम निवासी हरीश कुमार के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें-
सांकेतिक
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: “किताबें और यूनिफॉर्म जल गए, हम फिर से अपने घर और स्कूल लौटना चाहते हैं”
सांकेतिक
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: आदिवासियों को 'बाहरी' बताने का नैरेटिव और पहाड़ी में बसे लोगों का सच
सांकेतिक
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चुराचांदपुर में प्रवेश के लिए सिर्फ मुस्लिम ड्राइवर ही क्यों?
सांकेतिक
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैंपों के कम स्पेस में करवटों में दिन गुजारती गर्भवती महिलाएं, नवजातों की जिंदगियां दांव पर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com