भोपाल। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां दो युवकों को पहले झूठे बहाने से बुलाकर निर्वस्त्र किया गया और फिर पाइप, लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा गया। यह पूरी घटना 14 जून की रात करीब 9:15 बजे की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज किया है, लेकिन घटना के एक महीने बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दरअसल, जिले के ग्राम बगासपुर निवासी पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे गांव के ही विष्णु मेहरा और अन्नू विश्वकर्मा ने फोन करके कहा कि कहीं झगड़ा हो गया है, तुम जल्दी आओ। जब वह मौके पर पहुंचा, तो वहां विष्णु और अन्नू नहीं थे। वहां उसे तीन युवक, आमिर खान, शहजाद और जैद मिले। पीड़ित ने जब उनसे पूछा कि झगड़ा कहां हुआ है, तो तीनों ने कतिथ गालियां देना शुरू कर दिया।
जब उसने गाली का विरोध किया, तो आमिर खान ने लोहे के राइजर पाइप से हमला कर दिया और शहजाद और जैद ने लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित युवक का आरोप है कि उसे जानबूझकर टारगेट करके बुलाया गया और फिर साजिश के तहत पीटा गया।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया, "उन्होंने मुझे निर्वस्त्र कर दिया और मेरे प्राइवेट पार्ट और सीने में कई बार लातें मारीं। मैं चिल्लाता रहा लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया."
पीड़ित ने बताया कि उसने अपने दोस्त सचिन पटेल को फोन कर मदद के लिए बुलाया। सचिन कुछ देर बाद मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। लेकिन आमिर खान ने उसे भी नहीं बख्शा और उसके दाहिने पैर के पंजे के पास राइजर पाइप से वार कर दिया। घटना में सचिन को भी गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित युवक ने यह भी बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के चश्मदीद गवाह हेमंत चौधरी और अजय मेहरा हैं। उन्होंने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि वे सबकुछ अपनी आंखों से देख रहे थे, लेकिन डर के माहौल के चलते कुछ नहीं कर सके।
घटना के बाद पीड़ित ने 15 जून को गोटेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आमिर खान, शहजाद और जैद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन घटना के एक महीने बाद भी अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
एएसपी संदीप भूरिया ने बताया, "सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद हमने तुरंत मामले की जांच शुरू की है। तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।"
घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। स्थानीय युवाओं और सामाजिक संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया है। कई लोगों का कहना है कि यदि वीडियो सामने नहीं आता तो शायद यह मामला भी दबा दिया जाता।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.