MP दूषित पानी से इंदौर में हाहाकार! 421 बीमार, 17 की मौत, 38 नए मरीज मिले, कांग्रेस का सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

भागीरथपुरा में दूषित जल आपूर्ति और मौतों के मामले को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मंगलवार को तीन अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई हुई है।
MP दूषित पानी से इंदौर में हाहाकार! 421 बीमार, 17 की मौत, 38 नए मरीज मिले, कांग्रेस का सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
Published on

भोपाल। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से फैली उल्टी-दस्त की बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को एक बार फिर 38 नए मरीज सामने आए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर होने पर उन्हें अरबिंदो हॉस्पिटल रेफर किया गया। सभी मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे, जहां से जरूरत के अनुसार आगे इलाज की व्यवस्था की गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दूषित पानी पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 110 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि कुल 421 मरीजों को अब तक अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 311 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। गंभीर स्थिति वाले 15 मरीज आईसीयू में इलाजरत हैं। लगातार सामने आ रहे नए मामलों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

हाईकोर्ट में आज तीन याचिकाओं पर सुनवाई

भागीरथपुरा में दूषित जल आपूर्ति और मौतों के मामले को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मंगलवार को तीन अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई हुई है। इनमें दो जनहित याचिकाएं और एक व्यक्तिगत याचिका शामिल है।

पहली याचिका: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इनानी ने दायर की है।

दूसरी याचिका: पूर्व पार्षद प्रमोद द्विवेदी की ओर से वकील मनीष यादव ने दाखिल की है।

तीसरी याचिका: भागीरथपुरा निवासी वरुण गायकवाड़ की ओर से एडवोकेट अभिनव धनोतर ने लगाई है।

पहली और दूसरी याचिका में प्रभावित नागरिकों के मुफ्त इलाज और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की गई है। वहीं, तीसरी याचिका में मीडिया रिपोर्टिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई गई है, जिस पर पहले से ही सवाल खड़े हो रहे हैं।

पिछली सुनवाई में सरकार के जवाब पर नाराजगी

इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान शासन और नगर निगम की ओर से दिए गए जवाबों पर हाईकोर्ट ने असंतोष जताया था। कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि डिटेल्ड रिपोर्ट पेश की जाए, जिसमें मौतों, मरीजों की संख्या, इलाज और जल आपूर्ति से जुड़ी पूरी जानकारी हो। इसी क्रम में आज फिर से सुनवाई हो रही है।

2 जनवरी को हुई पिछली सुनवाई में शासन की ओर से सिर्फ 4 मौतों की जानकारी दी गई थी, जबकि जमीनी स्तर पर इससे कहीं अधिक मौतों और बीमारियों की बात सामने आ चुकी थी। नगर निगम ने तब अलग से एक स्टेटस रिपोर्ट पेश कर दूषित जल आपूर्ति से जुड़े मामलों का ब्योरा दिया था।

200 टीमें घर-घर सर्वे में जुटीं

इंदौर के सीएमएचओ डॉ. माधव प्रसाद हसानी ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 200 टीमें घर-घर सर्वे कर रही हैं। अब तक 2,745 घरों में सर्वे किया जा चुका है और करीब 14 हजार लोगों से संपर्क किया गया है।

प्रभावित इलाके में 5 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। एमवाय अस्पताल, अरबिंदो अस्पताल और चाचा नेहरू अस्पताल में डॉक्टरों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

टैंकरों से पानी सप्लाई, फोटो कोर्ट में पेश

नगर निगम ने कोर्ट को बताया कि मामले के सामने आते ही प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी गई थी। टैंकरों से पानी सप्लाई के फोटो भी कोर्ट में पेश किए गए। निगम का दावा है कि जल आपूर्ति की अस्थायी व्यवस्था लगातार की जा रही है, जब तक पाइपलाइन और लीकेज की समस्या पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती।

जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई

स्टेटस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि लापरवाही को देखते हुए जोन-4 के जोनल अधिकारी और असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि सब इंजीनियर की सेवा समाप्त कर दी गई है। हाईकोर्ट ने इस कार्रवाई के बावजूद शासन को और विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे।

कलेक्टर और निगम आयुक्त ने किया दौरा

मंगलवार सुबह शिवम वर्मा (कलेक्टर) और क्षितिज सिंघल (नगर निगम आयुक्त) ने दूषित जल से प्रभावित भागीरथपुरा क्षेत्र का दौरा किया। कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि इलाके में प्रशासन की निगरानी में रिंग सर्वे लगातार जारी है। पानी के सैंपल लगातार कलेक्ट किए जा रहे हैं और उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। टीमों द्वारा नागरिकों को पानी उबालकर और छानकर पीने की समझाइश दी जा रही है।

नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने टैंकरों से हो रही जल आपूर्ति और लाइन लीकेज सुधार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की क्वालिटी में किसी भी तरह की लापरवाही न हो।

कांग्रेस का 85 वार्डों में कैंडल मार्च

इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि शहर के सभी 85 वार्डों में कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी का आरोप है कि नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही के कारण यह त्रासदी हुई, जिसकी कीमत आम नागरिकों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

MP दूषित पानी से इंदौर में हाहाकार! 421 बीमार, 17 की मौत, 38 नए मरीज मिले, कांग्रेस का सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
MP: एम्स भोपाल की डॉक्टर की मौत ने खड़े किए कई सवाल, आत्महत्या के प्रयास के बाद 24 दिन से थी वेंटिलेटर पर
MP दूषित पानी से इंदौर में हाहाकार! 421 बीमार, 17 की मौत, 38 नए मरीज मिले, कांग्रेस का सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
MP इंदौर में ज़हरीला पानी बना काल: भागीरथपुरा में 17 मौतें, सड़कों से ICU तक हाहाकार, कांग्रेस ने भाजपा विधायकों-सांसदों के घरों के बाहर घंटा बजाकर किया प्रदर्शन
MP दूषित पानी से इंदौर में हाहाकार! 421 बीमार, 17 की मौत, 38 नए मरीज मिले, कांग्रेस का सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
MP इंदौर दूषित पानी कांड: 15 मौतों पर कांग्रेस का अल्टीमेटम, 11 जनवरी से प्रदेशव्यापी महाआंदोलन का ऐलान

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com