दिनभर की प्रमुख खबरें संक्षेप में: दलितों को मन्दिर में कांवड़ चढ़ाने से रोका

हाथरस में दलितों को कांवड़ न चढ़ाने देने पर एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
हाथरस में दलितों को कांवड़ न चढ़ाने देने पर एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

हाथरस में दलितों को मन्दिर में कावड़ चढ़ाने से रोका

राजस्थान और यूपी से बीते 24 घन्टे में दलित उत्पीड़न के दो और महिला उत्पीड़न का एक गम्भीर मामला प्रकाश में आया है। चुरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय दलित युवती ने निजी अस्पताल संचालक पर रेप करने का आरोप लगाया है। युवती ने अपने भाई के साथ पहुंचकर मंगलवार शाम को दाउदसर निवासी व्यक्ति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है।

डीएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि 7 अगस्त की रात उसकी बहन के अपेंडिक्स का दर्द होने के कारण उसे दाऊदसर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के लिए उसे रात भर्ती करवाया गया। निजी अस्पताल के बनवारीलाल पारीक ने रात को चेक करने के बहाने पीड़िता के साथ आई उसकी मां को बाहर भेज दिया।

इस दौरान पीड़िता के कपड़े उतार कर उसे चेक करने की बात कही। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर रेप का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच डीएसपी सतपाल सिंह कर रहे हैं।

दलितों को मन्दिर में कावड़ चढ़ाने से रोका

यूपी के हाथरस जिले के गदाई गांव निवासी करीब 40 लोग मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। इनमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल रहीं। इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गदाई गांव में जाट बिरादरी के कुछ लोगों ने उन्हें मंदिर पर कांवड़ चढ़ाने से रोक दिया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर आई और कांवड़ चढ़ाने दी। उस समय तो आरोपी पक्ष के लोग शांत हो गए। उसके बाद दलितों के घरों पर हमला कर दिया। जातिसूचक गालियां दी और मारपीट की।

पीड़ितों ने कहा कि वह मुरसान थाने भी गए, लेकिन वहां भी कोई उनकी सुनवाई नहीं हुई। आरोपियों से खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही गांव से पलायन करने की तैयारी भी कर ली है। पुलिस अधीक्षक को दी लिखित शिकायत में पीड़ितों ने भोला और कान्हा के अलावा गांव के 7 और लोगों को नामजद किया है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

9 लोगों ने किया युवती से दुष्कर्म

यूपी के झांसी जिले में सड़क पर चलती युवती को लिफ्ट देने के बहाने उठाकर ले गए। फिर गांजा बियर और नशीले पदार्थ देकर उसे के साथ दरिंदगी की। युवक पीड़िता को तीन दिन तक बंधक बनाकर रखे हुए थे। फिर तबीयत बिगड़ने पर 5 अगस्त को उसे सड़क में छोड़कर भाग गए और उसको अपना नंबर भी दिया।

परिजनों ने युवती से फोन लगवा कर दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना नवाबाद थाना क्षेत्र की है। मंगलवार देर रात पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी युवकों के बारे में छापेमारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती ने कहा कि वह इन युवकों को नहीं जानती थी उन्हें पहली बार ही देखा था। वह मजार पर जियारत करने जा रही थी। दो युवक स्कूटी पर आए और लिफ्ट देने के बहाने उन्हें स्कूटी पर बैठा लिया बाद में पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। ओरछा ले गए। बियर और गांजा पिलाया और ना पीने पर मरने की धमकी भी दी। अपने दोस्तों को भी बुला लिया। नशा देकर नौ लड़कों ने दरिंदगी की। तीन दिन तक युक्ति को बंदी बनाकर रखा गया। युवती की तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने उसे 4 अगस्त को किला के पास छोड़ कर चले गए। परिजनों को युवती बदहवासी में मिली। बाद में होश में आने पर युवती ने आपबीती बताई।

यह भी पढ़ें-
हाथरस में दलितों को कांवड़ न चढ़ाने देने पर एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
MP BSP Rally: दलित-आदिवासियों पर अत्याचार के खिलाफ MP राजभवन घेरने निकले बसपाई
हाथरस में दलितों को कांवड़ न चढ़ाने देने पर एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
बिहार: आधी दुनिया की हो बराबर की भागीदारी मांग के साथ स्त्रीवादियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा प्रस्ताव पत्र
हाथरस में दलितों को कांवड़ न चढ़ाने देने पर एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
चर्च में एलजीबीटी कॉम्युनिटी की स्वीकार्यता बहुत पहले हो जानी चाहिए थी: पोप फ्रांसिस

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com