मध्य प्रदेश: बागेश्वर बाबा के भाई ने फिर मचाया उत्पात, घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट

शालिगराम गर्ग का पहला आपराधिक मामला नहीं है। इससे पहले गांव गढ़ा में एक दलित परिवार के शादी समारोह में कट्टा लहराया था। इसी साल टोल प्लाजाकर्मी से की थी मारपीट.
मध्य प्रदेश: बागेश्वर बाबा के भाई ने फिर मचाया उत्पात, घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर फिर मारपीट और गुंडागर्दी का आरोप लगा है। इस बार शालिग्राम उर्फ सौरभ गर्ग ने पचास लोगों के साथ एक परिवार पर हमला कर दिया, जिससे उस परिवार की महिलाएं घायल हो गईं। मारपीट के आरोप लगने के बाद शालिग्राम सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

बता दें पंडित बागेश्वर धाम के ही सेवादार जीतू तिवारी और उनके परिवार ने शालिग्राम पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। शिकायत के बाद तीन लोगों के खिलाफ बमीठा थाने में नामजद मामला दर्ज किया गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर सेवादार जीतू तिवारी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को की गई शिकायत में शालिग्राम द्वारा अपने सेवादार जीतू तिवारी के घर में घुसकर अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से घर की महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप है। इसमें घर की एक नाबालिग बच्ची का हाथ टूट गया है, जबकि महिलाओं के सिर पर गंभीर चोट आई है। घर के बुजुर्गों के साथ भी मारपीट की गई है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ पहले भी कई बार गंभीर आरोप लग चुके हैं। इसके अलावा शालिग्राम पर कई मामले दर्ज हैं।

द मूकनायक से बातचीत में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया, की गढ़ा गांव की मुन्नी तिवारी की शिकायत पर शालिग्राम गर्ग, कुलदीप ठाकुर, संजीव सिंह परमार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। घटना के वीडियो की जांच हम कर रहे हैं। फरियादी ने बताया था कि गाँव का ही शालिग्राम अपने कुछ लोगों के साथ आया और घर में घुसकर मारपीट करने लगा।

नाबालिग से भी की गई मारपीट

इस घटना में पीड़ित परिवार की 16 वर्षीय नाबालिग को भी डंडे से पीटा गया है। फरियादी मुन्नी देवी ने बताया कि शालिग्राम गर्ग के साथ आए गुंडों ने घर के बुजुर्ग, बच्चे और महिलाओं को भी पीटा है। इधर, राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया कि इस घटना में नाबालिग बच्ची के साथ भी मारपीट होने की जानकारी मिली है। हम पूरी कार्रवाई पर नजर बनाये हुये हैं, ताकि कार्रवाई ठीक तरह से हो सके।

मारपीट से घायल हुआ परिवार.
मारपीट से घायल हुआ परिवार.

मारपीट का वीडियो वायरल

मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग हाथों में डंडा लेकर धमकी देते नजर आ रहे हैं। गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित सेवादार ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उसने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि वह पहले उनके साथ ही रहता था। शालिग्राम कई गलत कामों में संलिप्त थे, जिस वजह से उसने उनका साथ छोड़ दिया। इसी बात को लेकर उनके और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई है।

दलित की शादी में कट्टा लहराया तो कभी टोलकर्मी को भी पीटा!

शालिगराम गर्ग पर का यह कोई पहला आपराधिक मामला नहीं है। इससे पहले भी वो गांव गढ़ा में एक दलित परिवार के शादी समारोह में कट्टा लहरा चुका है। इसी साल शालिग्राम पर टोल प्लाजाकर्मी से मारपीट का आरोप लगा था।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ बीते 25 अप्रैल को एक टोलकर्मी को पीटने और धमकाने का मामला दर्ज हुआ था। शालिग्राम गर्ग अपने साथियों के साथ 25 अप्रैल की रात गुलगंज थाना क्षेत्र के मुंगवारी टोल प्लाजा से गुजर रहा था। तभी किसी बात को लेकर टोलकर्मी से  बहस हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाग गुलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शालिग्राम गर्ग, लोकेश गर्ग, जीतू तिवारी के अलावा 10 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

बताया जा रहा है, कि मारपीट की यह  घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हुई थी। आरोप यह था, कि शालिग्राम गर्ग रविवार देर रात अपनी कार से कुछ साथियों के साथ गुलगंज थाने के टोल प्लाजा पार कर रहा था, जब टोल कर्मियों ने उनसे पैसा मांगा और उनकी गाड़ी रोकी तो वह उनके साथ गुंडागर्दी करने लगे और टोलकर्मी की पिटाई कर दी। इस मामले में शालिग्राम गर्ग सहित अन्य युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 323, 294, 506, 427, (34) के तहत एफआईआर दर्ज की थी।  

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम द्वारा साल 2023 में दलित लड़की की शादी में जाकर मारपीट करने और कट्टा लहराने के आरोप में भी एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने इस मामले में शालिग्राम पर मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित एट्रोसिटी में मामला दर्ज किया था।

छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी 2023 को दलित समुदाय की एक शादी में जाकर शालिग्राम ने जमकर हंगामा मचाया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें शालिग्राम हाथ में कट्टा और सिगरेट लेकर परिवार लो धमका रहा था। इस मामले में शालिग्राम गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 294ए 323ए 506ए 427 और एससी, एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

मध्य प्रदेश: बागेश्वर बाबा के भाई ने फिर मचाया उत्पात, घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट
MP बरोदिया नौनागिर दलित हत्याकांड: सीबीआई तो दूर एसआईटी तक नहीं हुई गठित!
मध्य प्रदेश: बागेश्वर बाबा के भाई ने फिर मचाया उत्पात, घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट
MP: नर्सिंग घोटाले के बाद अब बीएड-डीएड फर्जीवाड़ा, कागजों में इमारत मौके पर मिला खेत!
मध्य प्रदेश: बागेश्वर बाबा के भाई ने फिर मचाया उत्पात, घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट
MP बरोदिया नोनागिर दलित हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे मुख्यमंत्री, विपक्ष ने की सीबीआई जांच की मांग

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com