अब तक की मुख्य खबरेंः मुफ्त में मुर्गा नहीं देने पर दलित युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

यूपी के ललितपुर जिले के नाराहट थाना क्षेत्र के डोंगरा गांव में जामिनी बांध रोड पर मुर्गे को लेकर विवाद होने के बाद आरोपियों ने एक दलित युवक को बीच सड़क पर चप्पलों से बुरी तरह पीट दिया।
अब तक की मुख्य खबरेंः मुफ्त में मुर्गा नहीं देने पर दलित युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। पिछले 12 घन्टे में दलित और महिला उत्पीड़न के कई मामले सामने आए है। यूपी के ललितपुर में मुफ्त में मुर्गा नहीं देने पर गांव के ही युवकों ने दलित युवक की बर्बरता से पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। एमपी के भिंड जिले में दलित युवक की जबरन पिटाई कर जय श्री राम बुलवाया गया। इस घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यूपी के गौतम बुद्धनगर जिले में एक स्कूल में सात साल की बच्ची के साथ शिक्षक द्वारा रेप करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गाजियाबाद जिले में नशे की लत में चूर सिरफिरे भाई को नशा छुड़ाने के लिए बहन फंदे से झूल गई।

मुर्गा नहीं दिया तो पिटाई

यूपी के ललितपुर जिले के नाराहट थाना क्षेत्र के डोंगरा गांव में जामिनी बांध रोड पर मुर्गे को लेकर विवाद होने के बाद आरोपियों ने एक दलित युवक को बीच सड़क पर चप्पलों से बुरी तरह पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सुजान अहिरवार नाम का युवक अपनी बाइक से गांव-गांव जाकर मुर्गा बेचने का काम करता है। इसी दौरान बीच रास्ते में नशे में धुत्त कुछ युवकों ने उससे मुर्गा मांगा। जब पीडि़त ने दंबगों से मुर्गे के बदले पैसों की मांग की तो आरोपी दबंग पैसे मांगने को लेकर नाराज हो गए। उत्तम और रहीश नाम के दोनों आरोपियों ने पीडि़त युवक सुजान अहिरवार को रास्ते में रोककर चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दलित की पिटाई कर जय श्री राम बुलवाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
दलित की पिटाई कर जय श्री राम बुलवाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैसोशल मीडिया

जबरन जय श्रीराम बुलवाया

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में गोहद चौराहा थाना इलाके के खनेता रोड पर एक दलित युवक के साथ मारपीट करते हुए उससे जबरन जय श्रीराम बुलवाया गया। इतना ही नहीं उससे कुछ आपत्तिजनक शब्द भी बुलवाए गए। इसका वीडियो भी बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। घटना के बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक विजयपुरा गांव का रहने वाला अनिल जाटव अपनी मां और मौसी को छोड़ने के लिए छरेटा गांव गया था। जब वह वापस लौट रहा था तो उसकी बाइक खराब हो गई। अनिल सड़क किनारे खड़ा बाइक लेकर खड़ा था। तभी वहां दो किशोर पहुंचे। दोनों किशोरों ने अनिल के साथ मारपीट की और उससे जबरन जय श्रीराम बुलवाया। इसके साथ ही कुछ आपत्तिजनक शब्द भी बुलवाए। अनिल के बाइक पर लिखा जाटव शब्द को भी मिटा दिया। इस पूरी घटना का दोनों किशोरों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अनिल अपने भाई के साथ गोहद चौराहा थाने पहुंचा और पूरी घटना बताई। जिसके बाद गोहद चौराहा थाना पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

अध्यापक ने 7 साल की बच्ची के साथ की दरिंदगी

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां सेक्टर 40 स्थित एक स्कूल में सात साल की बच्ची के साथ स्कूल के शिक्षक ने दुष्कर्म किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मासूम के परिजनों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-39 में स्थित एक स्कूल में चार दिन पहले बच्ची गई थी। जहां स्कूल के शिक्षक ने उसके साथ दरिंदगी की। घटना के बाद से ही बच्ची शांत-शांत थी। परिजनों ने उसका बर्ताव देखकर उससे शांत रहने की वजह पूछी। जिस पर बच्ची ने घरवालों को उसके साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। बताया जा रहा है आरोपी को मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस ने दबोचा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल परिजन मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वारदात के बाद परिजन सदमे में हैं। पुलिस के आला अधिकारी जब उनके घर पहुंचे तो परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने से इन्कार कर दिया। घरवालों ने कहा कि वह इस मामले में आगे नहीं आना चाहते। अधिकारियों के काफी समझाने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस की जांच टीम सबूतों को इकट्ठा कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि मामले सप्ताह भर में चार्जशीट दाखिल कर कोर्ट में प्रभावी पैरवी की जाएगी। पुलिस के आला अधिकारी मामले की सुबह और शाम मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

भाइयों का नशा छुड़वाने के लिए बहन ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में वैशाली के एक टावर में गुरुवार रात 16 साल की किशोरी ने दो भाइयों का नशा छुड़ाने के लिए सुसाइड नोट लिखा और उसे दीवार पर चिपकाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि किशोरी तीन भाई और मां के साथ रहती थी। एक भाई पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद है, जबकि उसके दो भाई नशा करते हैं। वह लगातार दोनों को नशा छोड़ने के लिए कह रही थी, लेकिन दोनों उसकी बात नहीं सुनते थे। वह दोनों को समझाकर परेशान हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर किशोरी की मां दिल्ली काम करने चली गई थी। तब वह कमरे में ही थी। दोनों भाई बाहर घूम रहे थे। रात को मां घर लौटीं तो उन्होंने गेट खटखटाया। काफी देर तक गेट नहीं खुलने पर उन्हें शक हुआ। पुलिस को फोन कर अनहोनी की आशंका जाहिर की। डायल-112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ोसियों की मदद से दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर गई। कमरे में किशोरी पंखे से लटकी हुई थी। परिजन और पुलिस उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि कमरे में दीवार पर किशोरी ने सुसाइड नोट चिपकाया था। उसमें लिखा था कि मेरे दोनों भाई नशा करते हैं। वैसे तो ये सुधरे नहीं। शायद मेरे इस कदम को उठाने के बाद दोनों नशा छोड़ देंगे। मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को मां ने बताया कि बेटी रोजाना देर रात तक जागती थी। फिर अगली सुबह देर से उठकर कमरे से बाहर आती थी। उन्होंने किशोरी को कई बार समझाया था लेकिन वह नहीं मानी। इसके लिए मां ने डांटा भी था इसके बाद वह ड्यूटी चली गई थी। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि किशोरी की मौत के मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें-

अब तक की मुख्य खबरेंः मुफ्त में मुर्गा नहीं देने पर दलित युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
राजस्थान: हॉस्टल में घुसकर दलित छात्रों की पिटाई, दो छात्र गंभीर घायल
अब तक की मुख्य खबरेंः मुफ्त में मुर्गा नहीं देने पर दलित युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश: सरकार की पेंशन योजनाएं खस्ताहाल, लाभार्थियों के खाते में नहीं पहुँच रही राशि! ग्राउंड रिपोर्ट
अब तक की मुख्य खबरेंः मुफ्त में मुर्गा नहीं देने पर दलित युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
प्रोफेसर ने कहा था 'तुम आईआईटी के लायक नहीं', आज वही दलित शोधार्थी अमरीका की प्रयोगशाला प्रणाली का हिस्सा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com