मध्य प्रदेश: क्या है नातरा कुप्रथा, जिसकी शिकार हुई नाबालिग ने की आत्महत्या!

नातरा कुप्रथा ने ली नाबालिग की जान, विदाई करने के लिए धमका रहे थे ससुराल वाले।
मध्य प्रदेश: क्या है नातरा कुप्रथा, जिसकी शिकार हुई नाबालिग ने की आत्महत्या!

भोपाल। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले की नातरा कुप्रथा की शिकार एक किशोरी ने डरकर आत्महत्या कर ली। माँ-बाप ने अपनी 14 वर्षीय बेटी का रिश्ता बचपन में ही कर दिया था। पिता ने सोचा था की बेटी जब 18 साल की होगी उसके बाद धूम धाम से विदाई करेंगे, लेकिन उससे पहले ही ससुराल वाले बहू को ले जाने का दबाव बनाने लगे। दो दिन पहले 15 से 20 लोगों ने परिवार को धमकाया और कह गए बेटी नहीं भेजी तो जीने लायक नहीं छोड़ेंगे। धमकी से डरी नाबालिग ने तड़के सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर जान दे दी। धमकी से डरी बेटी की जान जाने के बाद माँ-बाप दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने पहुंचे। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला?

मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का है। जहाँ गत गुरुवार को दुपट्टे के फंदे पर 14 साल की एक नाबालिग गांव से एक किलोमीटर दूर नीम के पेड़ लटकी हुई मिली। जानकारी के मुताबिक लड़की की शादी 3 साल पहले राजस्थान के एक गांव में तय हुई थी। किशोरी के माता-पिता का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले बहू को ले जाने के लिए दबाव डाल रहे थे, और कई बार धमकी भी दे रहे थे। इससे डरकर लड़की ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद कालीपीठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, और शव को कब्जे लिया। पुलिस ने किशोरी का पोस्टमॉर्टम  कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बड़ी बेटी का रिश्ता तीन वर्ष पहले दो परिचित कमल सिंह और बने सिंह के माध्यम से राजस्थान के गोपाल खो गांव में बबलू से कर दिया था। शादी के समय बेटी के ससुराल वालों ने चांदी के कड़े, करदोना, नेवरी (आंवला) दिए थे। पिता ने कहा कि शादी करते वक्त बेटी के ससुराल वालों को बताया था कि लड़की बालिग होने पर ही उसे हम ससुराल में भेजेंगे। उस समय बेटी के ससुराल वाले तैयार हो गए थे। शादी को तीन साल हुए हैं। पिता ने बताया कि हमारी लड़की अभी 14 साल की हुई थी। तभी उसके ससुराल वाले उसे ले जाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब बेटी को भेजने से मना किया तो उन्होंने हमारे गांव में आग लगाने की धमकी दे दी। वे हमें जान से मारने की धमकी देने लगे। उनकी यह सब हरकत देखते हुए फैसला किया था कि अब बेटी को वहाँ नहीं भेजेंगे।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 14 मई सोमवार दोपहर में 1 बजे मैं बेटी और पत्नी हम सब घर पर थे। उसी दौरान बेटी के ससुराल के 20-25 लोग बोलेरो और बाइक से गांव आ धमके। उन्होंने कहा कि हमारी बहू को ससुराल भेजो नहीं तो हम तुम्हारे गांव में आग लगा देंगे, और तुम्हें भी जान से मार देंगे। जाते-जाते शादी के दौरान दी गई चांदी की रकम भी ले गए। अगले ही दिन गुरुवार को लड़के पक्ष से एक कागज भेज दिया गया, जिसमें 24 घंटे में फैसला करने की बात लिखी थी। ससुराल वालों की मिल रही इस धमकी से मेरी बेटी परेशान हो गई। 

मध्य प्रदेश: क्या है नातरा कुप्रथा, जिसकी शिकार हुई नाबालिग ने की आत्महत्या!
मध्य प्रदेश: छतरपुर में धरना दे रहे आदिवासियों पर पुलिस ने बरसाए लाठी-डंडे!

गुरुवार को सुबह 8 बजे बेटी उठी। उसने उसकी मां से कहा कि वह शौच के लिए बाहर जा रही है। जब एक घंटे तक लड़की घर नहीं लौटी तो मैं, मेरी पत्नी और गांव के लोग उसे ढूंढने लगे। गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल में नीम के पेड़ पर बेटी का शव लटका हुआ दिखाई दिया। उसने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिता ने कहा कि बेटी ससुराल के लोगों के धमकाने के कारण डरी हुई थी। बेटी के मौत के जिम्मेदार उसके ससुराल वाले हैं। 

थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया ने बताया कि देहरी जागीर गांव से एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी थी कि उनकी नाबालिग लड़की ने फांसी लगा ली है। जब हम मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने नीम के पेड़ पर लटका शव नीचे उतार लिया था। इस मामले में एसडीओपी जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया पता चला है कि नाबालिग के ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। इस मामले में हमें एक पत्र भी मिला है, जिसको जब्त कर जांच की जा रही है।

द मूकनायक से बातचीत करते हुए मध्य प्रदेश बाल सरक्षंण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने बताया कि राजगढ़ की घटना संज्ञान में आई है जहाँ एक नाबालिग ने आत्महत्या की है। हम इस मामले में पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर जांच प्रतिवेदन मांगेंगे। उन्होंने कहा की आयोग की टीम राजगढ़ घटना स्थल पर जाकर जांच करेगी।

क्या है नातरा, झगड़ा कुप्रथा? 

आज मध्य प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां चोरी चुपके बाल विवाह और सगाई की प्रथा चली आ रही है, लेकिन आजकल की लड़कियां जैसे ही जवान होती है तो अपने मनपसंद के लड़के से शादी करना पसंद करती हैं। ऐसे में लड़की का पिता या पति पहली पत्नी को छोड़ने के लिए मुआवजा देता है इस प्रथा में दूसरी शादी को नातरा और मिलने वाले मुआवजे को झगड़ा कहा जाता है। खास बात यह है कि यह कोई चोरी चुपके का खेल नहीं है या खुलेआम किया जाता है। नातरा प्रथा में बच्चों का विवाह परिवार बचपन में ही कर देते है। यह प्रदेश के राजगढ़ जिले के आसपास के ग्रामीण इलाकों में आज भी संचालित है। बताया जाता है कि कई पीढ़ियों से यह कुप्रथा फलफूल रही है। 

मध्य प्रदेश: क्या है नातरा कुप्रथा, जिसकी शिकार हुई नाबालिग ने की आत्महत्या!
मध्य प्रदेश: राष्ट्रीय पक्षी मोर पर क्रूरता करते बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com