महिला यात्री पर की पेशाब, टीटीई बर्खास्त

अमृतसर से कोलकाता जाने वाली 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस में हुई घटना, आरोपी टीटीआई लखनऊ के चारबाग स्टेशन से किया गया गिरफ्तार
आरोपी टीटीई बर्खास्त
आरोपी टीटीई बर्खास्त

इंटरनेशनल फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में महिला पर पेशाब करने का मामला सामने आया है. एक ट्रेन में ट्रेवल टिकट एग्जामिनर (टीटीई) ने एक यात्री महिला के सिर पर पेशाब कर दिया. इस दौरान टीटीई नशे में धुत था. इस हरकत के लिए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार अमृतसर से कोलकाता जाने वाली 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस में गत सोमवार को महिला यात्री के ऊपर पेशाब करने के आरोपी टीटी मुन्ना कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है. आरोपी को जीआरपी की टीम ने चारबाग स्टेशन से गिरफ्तार जेल भेज दिया है. उत्तर रेलवे की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि गत रविवार देर रात ट्रेन में सफर कर रही महिला के सिर पर टीटीई ने पेशाब कर दिया था. उनका व्यवहार महिलाओं के प्रति अपमानजनक रहा है, जिससे न सिर्फ उनकी बल्कि पूरे रेलवे की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से नौकरी से हटाया जा रहा है.

आरोपी टीटीई बर्खास्त
रेलवे कर्मचारी और उसके साथी ने चलती ट्रेन में महिला के साथ किया गैंगरेप, महिलाएं कैसे करेंगी सुरक्षित रेल यात्रा!

गौरतलब है कि 13 मार्च की रात साढ़े 12 बजे अकाल तख्त के कोच ए- 1 में यात्रा कर रहे राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि टीटीई मुन्ना नशे में आए और उनकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया. घटना के बाद महिला के शोर मचाने पर यात्रियों ने टीटीई की धुनाई कर दी. जीआरपी आरपीएफ को सूचना दे दी. जिसके बाद चारबाग स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम के नेतृत्व में आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आरोपी अंबाला डिवीजन के सहारनपुर में तैनात हैं और बिहार के बेगूसराय का निवासी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टीटीई की बर्खास्तगी की पुष्टि करते हुए इस तरह की हरकत को असभ्य बताया है.

अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि टीटीई मुन्ना कुमार सहारनपुर में तैनात था. टीटीई को नौकरी से निकाल दिया है. घटना के दिन टीटीई छुट्टी पर रहा था.

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने टीटीई को रेलवे के उप स्टेशन अधीक्षक की पत्नी पर पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आईपीसी की धारा 352, 354 ए और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के पति द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, दोनों एसी 2 टियर के कोच नंबर ए-1 में बर्थ संख्या 31 और 32 पर यात्रा कर रहे थे।

पहले फ्लाइट में हो चुकी है ऐसी घटना

इससे पहले एयर इंडिया की अमेरिका से नई दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में नशे में धुत एक आदमी द्वारा महिला यात्री पर पेशाब करने की घटना सामने आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना विमान के बिजनेस क्लास में हुई थी. पीड़ित महिला यात्री ने इस घटना के बारे में कैबिन क्रू को तुरंत जानकारी दी. लेकिन उन्होंने यात्री को नहीं रोका और वो फ्लाइट के दिल्ली में लैंड करने के बाद आराम से चला गया. इस घटना के बाद आरोपी यात्री पर एयरलाइन ने अपनी फ्लाइट में यात्रा करने के लिए 30 दिन का प्रतिबंध लगाया था. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी।

आरोपी टीटीई बर्खास्त
रंग लगाने से मना करने पर दलित महिला को लाठी-डंडों से पीटा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com