महिला एक्टिविस्ट प्रियंका देशमुख को मिली बलात्कार और हत्या की धमकी, आरोपी पर कार्रवाई की मांग

दलित और महिलाओं के हक़ में मुखर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रियंका देशमुख को मिली रेप और मर्डर की धमकियां, बहन के घर के बाहर जुटी भीड़; आरोपी संजय सोनी पर कार्रवाई की मांग तेज़।
Priyanka Deshmukh, a social media influencer who is vocal about Dalit and women's rights, has received rape and murder threats.
दलित और महिलाओं के हक़ में मुखर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रियंका देशमुख को मिली रेप और मर्डर की धमकियां।फोटो साभार- सोशल मीडिया
Published on

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर दलित, पिछड़े वर्गों और महिलाओं के अधिकारों के लिए सक्रिय रूप से आवाज़ उठाने वाली एक्टिविस्ट प्रियंका देशमुख इन दिनों गंभीर सुरक्षा खतरे का सामना कर रही हैं। 4 जून को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक चौंकाने वाला ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि एक हिस्ट्रीशीटर संजय सोनी ने उनका फोन नंबर और उनकी बहन का दिल्ली का पता सार्वजनिक कर दिया है।

प्रियंका ने लिखा,

"एक X पर एक हिस्ट्रीशीटर संजय सोनी है जो महिलाओं के चड्डी चोरी के आरोप में 93 दिन जेल में रहा है, उसने मेरा फोन नंबर और मेरी बहन का एड्रेस लीक किया है। अभी मेरी बहन के घर के सामने 250 से अधिक गुंडे आकर बलात्कार और हत्या की धमकी दे रहे हैं। मुझे फोन पर हर मिनट बलात्कार और हत्या की धमकियां आ रही हैं। मुझे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कोई भी नुकसान हुआ तो उसका जिम्मेदार ये संजय सोनी नाम का व्यक्ति होगा।"

इस खौफनाक स्थिति में राहत की बात यह रही कि दिल्ली पुलिस ने समय पर कदम उठाया और RAF (Rapid Action Force) की मदद से प्रियंका के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की। उन्होंने आगे लिखा,

"मैं बहुत बहुत शुक्रगुज़ार हूँ @DelhiPolice की जिन्होंने @RAFCRPF के मदद से मेरे परिवार वालों की जान बचाई। उम्मीद है अपराधी संजय सोनी जो इस घटना का मास्टरमाइंड है वो भी जल्द गिरफ़्तार होगा ताकि कानून पर सभी का विश्वास बना रहे।"

'पार्क में जमा हुई भीड़, धमकियां और गालियां'

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने बताया कि उनकी बहन के घर के सामने एक पार्क है, जहां सुबह उग्र भीड़ इकट्ठा हुई थी। उन्होंने लिखा,

"गंदी-गंदी गालियाँ दे रही थी, धमकियाँ दे रही थी। पार्क पूरा भरा था और बहुत लोग सड़कों पर भी जमा हो गए थें। डर का माहौल ऐसा था कि @DelhiPolice को RAF बुलाना पड़ा।"

प्रियंका ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि घटना की गंभीरता को नजरअंदाज कर संख्या को लेकर उन्हें ट्रोल करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग

मामले पर सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश भी देखने को मिला।
एक्टिविस्ट प्रियांशु कुशवाहा ने लिखा,

"Priyanka Deshmukh के साथ कोई भी अप्रिय घटना हुई तो उसकी जिम्मेदार @DelhiPolice और @PoliceRajasthan होगी। राजस्थान के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर संजय सोनी ने उनका नंबर और बहन का दिल्ली का पता पब्लिक कर दिया।"

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने लिखा,

"@BhajanlalBjp जी, आपके राज्य में महिलाओं को बलात्कार की धमकियां दिलवाने वाले, महिलाओं के नंबर सार्वजनिक करने वालों को शरण दी जा रही है! क्या आप @PoliceRajasthan को कार्रवाई के लिए कहेंगे?"

क्या अब महिलाओं की सुरक्षा ट्रोल आर्मी के हवाले?

यह मामला न सिर्फ सोशल मीडिया की असुरक्षा को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जब एक महिला, खासकर हाशिये पर खड़े समुदाय से जुड़ी महिला, आवाज़ उठाती है, तो उसे किस तरह का खतरनाक प्रतिरोध झेलना पड़ता है।

अब सवाल यह है कि क्या राजस्थान पुलिस आरोपी संजय सोनी के खिलाफ कार्रवाई करेगी? और क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार कोई सख्त नीति बनाएगी?

Priyanka Deshmukh, a social media influencer who is vocal about Dalit and women's rights, has received rape and murder threats.
17 वर्षीय आदिवासी छात्रा राजेश्वरी ने रचा इतिहास, JEE Advanced पास कर बनेगी IIT छात्रा
Priyanka Deshmukh, a social media influencer who is vocal about Dalit and women's rights, has received rape and murder threats.
कर्नाटक: भीड़ ने दलित नाबालिग लड़कों को खंभे से बांधकर पीटा, वायरल वीडियो के बाद 12 गिरफ्तार
Priyanka Deshmukh, a social media influencer who is vocal about Dalit and women's rights, has received rape and murder threats.
MP में 14 साल की रेप पीड़िता मामले पर हाईकोर्ट सख्त: कहा– सिर्फ गर्भपात की मंजूरी नहीं, लापरवाह अफसरों पर भी हो कार्रवाई

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com