कर्नाटक: भीड़ ने दलित नाबालिग लड़कों को खंभे से बांधकर पीटा, वायरल वीडियो के बाद 12 गिरफ्तार

गडग ज़िले के हरोगेरी गांव में दलित नाबालिगों को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में उच्च जाति के लोगों ने बेरहमी से पीटा; एक पीड़ित ने ज़हर खाकर की आत्महत्या की कोशिश।
कर्नाटक: भीड़ ने दलित नाबालिग लड़कों को खंभे से बांधकर पीटा, वायरल वीडियो के बाद 12 गिरफ्तार
Published on

गडग (कर्नाटक)। कर्नाटक के गडग ज़िले के हरोगेरी गांव में जातीय हिंसा का शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां तीन दलित नाबालिग लड़कों को ग्राम पंचायत के झंडे के खंभे से बांधकर करीब 60 लोगों की भीड़ ने बेरहमी से पीटा। यह घटना 28 मई को हुई, लेकिन इसका खुलासा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हुआ, जिसके बाद पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया।

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब इन लड़कों पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक उच्च जाति की लड़की को कथित तौर पर अश्लील संदेश भेजे थे। इसी आरोप के आधार पर भीड़ ने तीनों लड़कों को पकड़कर सार्वजनिक रूप से खंभे से बांधा और उन्हें रस्सियों, डंडों और चप्पलों से पीटा। हमले में लड़कों को गंभीर चोटें आईं और पूरे शरीर पर सूजन आ गई।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

नरगुंड थाने के निरीक्षक बी. मंजूनाथ ने बताया, “हमने 30 मई को एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से चार की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई है। कई आरोपी अब भी फरार हैं।” पुलिस ने बताया कि इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत भी अलग से केस दर्ज किया गया है।

पीड़ित परिवारों की आपबीती

पीड़ितों के परिवारों ने बताया कि जब वे बच्चों को बचाने पहुंचे तो उन्हें भी धमकाया गया और गांव से भगा दिया गया। एक पीड़ित के पिता ने बताया, “हमारे गांव में अब भी अछूत प्रथा ज़िंदा है। यह घटना हमारे साथ रोज़ होने वाले भेदभाव की एक और मिसाल है।”

इस अमानवीय हमले से आहत एक नाबालिग ने ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। उसे हबल्ली के किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

शुरुआत में दबाने की कोशिश, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पहले मामले को दबाने की कोशिश की गई थी। कुछ प्रभावशाली समुदाय नेताओं ने पीड़ितों पर समझौते का दबाव भी डाला। लेकिन जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जाकर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू की।

कर्नाटक: भीड़ ने दलित नाबालिग लड़कों को खंभे से बांधकर पीटा, वायरल वीडियो के बाद 12 गिरफ्तार
इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश: अंतर्जातीय विवाह करने वाले जोड़े को मिले सुरक्षा, SSP होंगे जिम्मेदार अगर हुई कोई हानि
कर्नाटक: भीड़ ने दलित नाबालिग लड़कों को खंभे से बांधकर पीटा, वायरल वीडियो के बाद 12 गिरफ्तार
23 साल पुराना 498A केस खारिज: सुप्रीम कोर्ट ने कहा— महिला सब-इंस्पेक्टर ने कानून का किया गलत इस्तेमाल
कर्नाटक: भीड़ ने दलित नाबालिग लड़कों को खंभे से बांधकर पीटा, वायरल वीडियो के बाद 12 गिरफ्तार
मां-बाप ने करवाए तांत्रिक अनुष्ठान, हाईकोर्ट ने कहा — लड़की को उसकी लेस्बियन पार्टनर के साथ रहने दो, यही है उसका परिवार!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com