मीना कोटवाल 'मूकनायक पुरुस्कार' से सम्मानित

मीना कोटवाल को 'मूकनायक पुरुस्कार' से सम्मानित किया गया
मीना कोटवाल को 'मूकनायक पुरुस्कार' से सम्मानित किया गया

महाराष्ट्र। महात्मा फुले सामाजिक समता प्रतिष्ठान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गत सोमवार को मीना कोटवाल को 'मूकनायक पुरुस्कार' से सम्मानित किया। उनको यह पुरस्कार भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की मूकनायक पत्रिका के 103 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

मीना कोटवाल को द मूकनायक वेब पोर्टल की शुरुआत कर वंचित समाज की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने, मीडिया संस्थान में 60 फीसदी वंचित समाज के पत्रकारों को अवसर देने आदि प्रेरक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कोटवाल ने आईआईएमसी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। उन्होंने बीबीसी समाचार समूह में सेवा दी। लंबे समय तक विभिन्न मीडिया समूहों में काम करने के बाद कोटवाल ने वंचित समुदाय को समर्पित मीडिया हाउस की शुरुआत की। तब से समाचार समूह दलित, शोषित व वंचितों की प्रखर आवाज बना हुआ।

मूकनायक पुरुस्कार
मूकनायक पुरुस्कार

कार्यक्रम में वरिष्ठ दलित साहित्यकार व दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. श्योराजसिंह बेचैन ने मीडिया का वर्तमान व्यवहार लोकशाही व संविधान विषय पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा 1920 में शुरू किए गए समाचार पत्र की भूमिका व दलित विमर्श पर भी प्रकाश डाला। आयोजक संस्था की ओर से अखिल भारतीय वाणिज्य परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. वाल्मीक सरवदे व भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष भीमराव आंबेडकर का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महात्मा फुले सामाजिक समता प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. शेखर, सचिव संतोष गडकरी, महासचिव सचिन सुडकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मीना कोटवाल को 'मूकनायक पुरुस्कार' से सम्मानित किया गया
स्त्रीकाल पत्रकारिता सम्मान से द मूकनायक की संस्थापक मीना कोटवाल सम्मानित

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com