दिल्ली की इन जगहों पर निर्भया कांड जैसी घटना होने की आशंका!

निरीक्षण के बाद DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने PWD को दिया नोटिस.
दिल्ली की इन जगहों पर निर्भया कांड जैसी घटना होने की आशंका!

नई दिल्ली। निर्भया कांड की 11वीं बरसी के मद्देनजर दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल दिल्ली में जायजा करने निकलीं तो उन्‍हें कई चौंकाने वाली चीजें मिलीं। 15 दिसंबर की शाम को स्‍वाति मालीवाल चकाचौंध भरी दिल्‍ली की ऐसी जगहों पर पहुंची जहां पिछले करीब दो साल से अंधेरा छाया हुआ है और ये डार्क स्‍पॉट में शुमार हैं। यहां लड़कियां और महिलाएं ही नहीं बल्कि लड़के भी शाम के बाद जाने से डरते हैं। दिलचस्‍प है कि ये जगहें दिल्‍ली के बाहरी इलाकों में नहीं बल्कि पूर्वी दिल्‍ली की ऐसी जगहों पर हैं, जहां भारी संख्‍या में भीड़ रहती है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सदस्य वंदना सिंह के साथ 15 दिसंबर 2023 की शाम को पूर्वी दिल्ली में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा चिंताओं का आकलन करने के लिए कुछ बस स्टॉप का निरीक्षण किया।

शाम 6:45 बजे रमेश पार्क बस स्टॉप के दौरे के दौरान आयोग यह देखकर हैरान रह गया कि बस स्टॉप पर कोई रोशनी नहीं थी। इसके अलावा, सड़क के उस हिस्से पर स्ट्रीट लाइटें भी काम नहीं कर रही थीं। बस स्टॉप का पिछला हिस्सा भी सुनसान इलाका था. पूरा बस स्टॉप अंधेरे में डूबा हुआ था और वहां से बसों में चढ़ने या उतरने वाली महिलाओं और लड़कियों के लिए असुरक्षित था। इसके अलावा, आयोग ने रमेश पार्क बस स्टॉप से ललिता पार्क तक पुश्ता रोड का निरीक्षण किया। सड़क पर बिल्कुल अंधेरा था क्योंकि कोई भी स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही थी। यह देखा गया कि कई खंभों पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं थी, जिससे सड़क पर अंधेरा था और जगह असुरक्षित थी। आयोग ने ललिता पार्क बस स्टॉप का भी निरीक्षण किया, वहां भी अंधेरा था। जब आयोग ने वहां महिलाओं से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि सड़क और बस स्टॉप का पूरा हिस्सा कई महीनों से अंधेरे में रहता है, जो उनके लिए बेहद असुरक्षित है।

मालीवाल ने भी लोगों से खचाखच भरी बसों में यात्रा की और महिलाओं से उनकी सुरक्षा चिंताओं के बारे में बातचीत की, जो महिलाएं अक्सर बसों में यात्रा करती हैं, उन्होंने बताया कि वे सुनसान बस शेल्टरों पर अक्सर असुरक्षित महसूस करती हैं।

दिल्ली महिला आयोग को दिल्ली में बस स्टॉप पर अँधेरे स्थानों के संबंध में कई शिकायतें मिल रही हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बस स्टॉप की असुरक्षित स्थिति देखकर हैरान रह गईं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को नोटिस जारी कर मामले में रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने बस स्टॉप और सड़कों पर अंधेरा होने का कारण पूछा है। आयोग ने पीडब्ल्यूडी से इन लाइटों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा मांगकर जवाबदेही तय की है। इसके अलावा, आयोग ने इन बस स्टॉप और सड़कों पर अंधेरे स्थानों के संबंध में 1 जनवरी 2022 से प्राप्त शिकायतों और प्रत्येक शिकायत पर की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है। आयोग ने यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए तत्काल कदमों के बारे में पूछताछ की है कि बस शेल्टरों और स्ट्रीट लाइटों पर तुरंत रोशनी हो।

मालीवाल ने कहा, “निर्भया की भयावह घटना के 12 साल बाद भी, दिल्ली महिलाओं और लड़कियों के लिए असुरक्षित बनी हुई है। जिन बस स्टॉपों का मैंने निरीक्षण किया वे अक्षरधाम के बिल्कुल पास थे। यदि ऐसे केंद्रीय क्षेत्र में भी अंधेरा है, तो कोई केवल कल्पना ही कर सकता है कि बाहरी क्षेत्रों में क्या हो रहा होगा। मैंने पीडब्ल्यूडी को नोटिस जारी कर दिया है।' हम मामले पर सख्त कार्रवाई करेंगे।' सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बस स्टॉप और सड़कों को महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षित बनाया जाए।

दिल्ली की इन जगहों पर निर्भया कांड जैसी घटना होने की आशंका!
बिहार/मध्यप्रदेश: हाशिए पर महिला सुरक्षा! दरोगा भर्ती परीक्षा देने जा रही युवती झपट्टा मार गिरोह का शिकार, हाथ-पैर गवाएं
दिल्ली की इन जगहों पर निर्भया कांड जैसी घटना होने की आशंका!
उत्तर प्रदेश: बच्ची से रेप के बाद कलेजा निकालकर खाने के मामले में चार को आजीवन कारावास की सजा
दिल्ली की इन जगहों पर निर्भया कांड जैसी घटना होने की आशंका!
निर्भया काण्ड के 11 साल पूरे होने के दिन यूपी में दलित युवती के साथ सामने आई दरिंदगी की घटना

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com