निर्भया काण्ड के 11 साल पूरे होने के दिन यूपी में दलित युवती के साथ सामने आई दरिंदगी की घटना

निर्भया के 11 साल पूरे हुए, कानपुर से जयपुर जा रही बस में हो गई वैसी ही घटना.
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश। दिल्ली में दिसम्बर माह में निर्भया के 11 साल पूरे हुए थे कि यूपी के कानपुर से जयपुर जा रही एक प्राइवेट बस में निर्भया जैसी घटना हो गई। बस में कथित तौर पर एक दलित महिला के साथ गैंगरेप किया गया। पुलिस के मुताबिक पीड़िता बस में ड्राइवर के कैबिन में बैठी थी। उसी दौरान दो लोगों ने उसका रेप किया। बाद में बस रुकवाई गई तो एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

यूपी के कानपुर जिले से जयपुर जा रही प्राइवेट में यह घटना कानोता क्षेत्र में हुई है। इस पूरे मामले की जांच एसीपी फूलचन्द मीणा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय युवती ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी है। पीड़िता के मुताबिक 9 दिसंबर को शाम सात बजे वह कानपुर से जयपुर आने के लिए एक प्राइवेट बस में बैठी थी। बस रवाना होने के करीब आधा घंटे बाद ड्राइवर ने युवती से कहा कि आपकी सीट के पास शराबी युवक बैठे हैं। आप हमारे पास केबिन में बैठ जाओ। इस पर युवती केबिन में बैठ गई।

पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह केबिन में बनी स्लीपर सीट पर बैठ गई। रात करीब दो बजे चालक उसके पास आया और सो गया। ड्राइवर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इस दौरान कंडक्टर बस चलाता रहा। कंडक्टर ने बस में लगे स्पीकर की तेज कर दिया और केबिन का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद चालक ने उसके साथ रेप किया।पीड़िता ने बताया कि जब वह जोर से चिल्लाई तो सवारियों ने केबिन का दरवाजा खुलवाया। सवारियों ने ही पीड़िता को चालक के कब्जे से छुड़वाया और उसकी पिटाई की। पुलिस 1आरोपी को गिरफ्त में लेकर मामले की जांच कर रही है। आरोपी का नाम आरिफ है। वहीं दूसरा आरोपी फरार है। उसकी पहचान ललित के रूप में हुई है।

जयपुर के कानोता थाने के इंस्पेक्टर भगवान सहाय मीणा ने बताया कि आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि ललित भागने में सफल रहा। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। पुलिस के मुताबिक आरिफ को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई तब बस के अंदर कुछ ही यात्री थे। पीड़िता चालक के पास बने कैबिन में बैठी थी जो कि अंदर से बंद था। उन्होंने बताया कि जब घटना हुई तो महिला ने शोर मचाया। इससे यात्री सचेत हो गए। उन्होंने बस रुकवा ली। चालक आरिफ को पकड़ लिया गया। लेकिन ललित भागने में सफल रहा।

मामले को लेकर इंस्पेटर फूलचंद मीणा ने बताया कि पीड़ित युवती कानपुर से जयपुर के लिए एक प्राइवेट बस में सवार हुई थी। वो सांगानेर में अपने मामा के घर जा रही थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने बस के दोनों चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और एससी, एसटी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सांकेतिक तस्वीर
कोई नहीं चाहता, भारत किराए की कोख वाली इंडस्ट्री बन जाए: दिल्ली हाई कोर्ट
सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश: लेखपाल ने दलित महिला की जमीन का बैनामा अपनी मां के नाम करवाया, निलंबित
सांकेतिक तस्वीर
दिल्ली: DU कैम्पस से देशभर में विस्तार लेगा आंदोलन, बर्खास्त प्रोफेसरों के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम सौपेंगे मांगपत्र

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com