उत्तर प्रदेश: कौन है वह युवक जिसे ट्रेन में टीटीई ने पीटा, अब FIR करने से डर रहा!

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो रेलवे प्रशासन ने जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए तत्काल टीटीई को सस्पेंड कर दिया। साथ ही डीआरएम ने विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए।
उत्तर प्रदेश: कौन है वह युवक जिसे ट्रेन में टीटीई ने पीटा, अब FIR करने से डर रहा!

उत्तर प्रदेश। यूपी के बाराबंकी जिले में चलती ट्रेन में टीटीई द्वारा एक युवक की पिटाई की गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। द मूकनायक ने उस युवक से सम्पर्क किया जिसकी पिटाई हुई थी। युवक को इस घटना में चोट आई थी। युवक ने द मूकनायक को बताया कि उसके चेहरे पर अभी भी चोट के निशान हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ जीआरपी से युवक के पास फोन भी गया था। इस मामले में युवक आरोपी टीटीई के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करना चाहता है। लेकिन वह इस मामले में काफी डरा हुआ है इसलिए कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रहा है।

गौरतलब है कि ट्रेन बरौनी से लखनऊ जंक्शन आ रही ट्रेन में गुरुवार को एक टीटीई ने यात्री को पीट दिया था। आरोप है कि इसका वीडियो बना रहे दूसरे यात्री को भी पीटा था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो रेलवे प्रशासन ने जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए तत्काल टीटीई को सस्पेंड कर दिया। साथ ही डीआरएम ने विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए। मामला पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का था। गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-6 में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन का डिप्टी सीटीआई प्रकाश यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था। ट्रेन के गोंडा से निकलकर बाराबंकी पहुंचने से पहले ही टीटीई प्रकाश ने एक यात्री को पीट दिया। देखते ही देखते वीडियो लखनऊ से लेकर दिल्ली तक वायरल हो गया। इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए टीटीई प्रकाश को तत्काल सस्पेंड कर दिया।

युवक के पास जनरल के आलावा मौजूद था आरक्षित टिकट 

द मूकनायक ने युवक से सम्पर्क किया। युवक का नाम नीरज यादव है। वह इस समय लखनऊ के आलमबाग में है और काफी डरा हुआ है। युवक ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर से हरियाणा जाने के लिए निकला था। उसने एजेंट से मुजफ्फरपुर से लखनऊ का टिकट भी बुक कराया था। वह लखनऊ के आलमबाग में अपने दोस्त राकेश कुमार के घर एक दिन रुककर हरियाणा में यमुना विहार जाने वाला था। एजेंट ने टिकट का पीडीएफ नहीं भेजा था। चूँकि नीरज यादव का जाना जरूरी था इसलिए उसने एक जनरल टिकट भी ले लिया और एस 4 कोच में चढ़ गया। बाद में टिकट बुक करने वाले एजेंट ने एस 6 कोच में 44 नंबर सीट कन्फर्म होने की बात कही और जाकर उस सीट पर बैठ गया। इस दौरान टीटीई टिकट चेक करने आया। टीटीई ने पूछताछ में बताया कि उसने यात्री से टिकट मांगा। जिसे नहीं दिखाने पर उसे गुस्सा आ गया। उसका एक साथी भाग भी गया था। आवेश में आकर यात्री को पीट दिया, जिसके लिए अफसोस है।

सहयात्रियों ने बताया कि नीरज का एक साथी भी था, जिसके पास जनरल टिकट था। चूंकि वह स्लीपर बोगी में चढ़ा था, इसलिए टीटीई के आते ही वह भाग गया। जिससे नाराज टीटीई ने नीरज यादव को पीट दिया। हालांकि, जांच के बाद ही असल मामला सामने आ सकेगा।

डीआरएम आदित्य कुमार ने मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। खास बात यह है कि इस दुर्व्यवहार का वीडियो बनाने वाले दूसरे यात्री को भी टीटीई प्रकाश ने सीट पर चढ़कर पीटा। हालांकि, रेलवे का दावा है कि यात्री के पास टिकट नहीं था। वहीं, अन्य यात्रियों का कहना है कि उसके पास जनरल टिकट था। पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि घटना संज्ञान में आने के बाद टीटीई को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। यात्री को पीटने के मामले में सस्पेंड होने के बाद टीटीई प्रकाश से जीआरपी ने पूछताछ की। वहीं, सूत्र बताते हैं कि प्रकाश के खिलाफ पीड़ित यात्री द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

एफआईआर दर्ज करवाने से घबरा रहा पीड़ित 

द मूकनायक ने हुई घटना के संबंध में उससे बातचीत की। युवक ने द मूकनायक को बताया कि उसके चेहरे पर अभी भी चोट के निशान हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ जीआरपी से युवक के पास फोन भी गया था। इस मामले में युवक आरोपी टीटीई के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करना चाहता है। लेकिन वह इस मामले में काफी डरा हुआ है इसलिए कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रहा है।

बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने के क्या है नियम?

रेलवे विभाग में नौकरी कर रहे एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी कि अगर आपके पास ट्रेन टिकट नहीं है, तो नियम कहता है कि आप बिना टिकट ट्रेन से यात्रा नहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं, तो आप पर बिना टिकट यात्रा करने के कारण जुर्माना लगाया जा सकता है या आपको जेल हो सकती है या फिर दोनों हो सकते हैं। अगर आपके पास ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट नहीं है, तो आपके पास एक विकल्प भी मौजूद होता है कि आप प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना है और फिर टीटीई को बताना है कि आपको अचानक से यात्रा करनी पड़ रही है। टीटीई को वो स्टेशन बताएं जहां तक आपको जाना है और फिर टीटीई आपकी टिकट बना देता है। आपके पास कंफर्म ट्रेन टिकट न होने के कारण टीटीई आपसे 250 रुपये फाइन लेता है और साथ ही टिकट के पैसे भी लेता है। इसके बाद आप यात्रा कर सकते हैं। वहीं, अगर कोई सीट खाली है, तो आप टीटीई से बात करके उस पर बैठ सकते हैं।

उत्तर प्रदेश: कौन है वह युवक जिसे ट्रेन में टीटीई ने पीटा, अब FIR करने से डर रहा!
राजस्थान 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र: शिक्षा, चिकित्सा, महिला, दलित और आदिवासियों पर क्या हुई बात?
उत्तर प्रदेश: कौन है वह युवक जिसे ट्रेन में टीटीई ने पीटा, अब FIR करने से डर रहा!
मध्य प्रदेश: अनाथालय में बच्चों के साथ बर्बरता, नौनिहालों ने सुनाई आपबीती
उत्तर प्रदेश: कौन है वह युवक जिसे ट्रेन में टीटीई ने पीटा, अब FIR करने से डर रहा!
राजस्थान: फिर भरतपुर से सुलगी आरक्षण आंदोलन की चिंगारी!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com