मध्य प्रदेश: सीधी पेशाब कांड में विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, बुलडोजर से ढहता घर देख फूट-फूटकर रोई मां

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी का मंडल उपाध्यक्ष है, और विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि रहा है।
मध्य प्रदेश: सीधी पेशाब कांड में विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, बुलडोजर से ढहता घर देख फूट-फूटकर रोई मां

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी पर पेशाब करने वाला बीजेपी कार्यकर्ता आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम सहित एनएसए की कार्रवाई की गई है। दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नशे की हालत में आदिवासी युवक के मुंह पर प्रवेश शुक्ला पेशाब करता नजर आ रहा था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब दस दिन पुराना है। और इसे प्रवेश के साथी ने ही शूट किया था। लेकिन यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद विपक्ष ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया। 

घटना का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और न धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है।"

विपक्ष ने घेरा, देशभर में निंदा

सीधी आदिवासी पेशाब कांड में बीजेपी सरकार को विपक्ष घेर रही है। भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर पीसीसी कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए।  

आरोपी प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई के बाद भी नेताओं के बयान सामने आ रहे है। इस मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा "क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे? यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है। यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। यह घटना प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है।" 

मध्य प्रदेश सीधी पेशाब कांड मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, ने भी घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "एमपी के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम।"

द मूकनायक से बातचीत करते हुए कांग्रेस के आदिवासी विधायक फुन्देलाल मार्को ने कहा- सीधी में आदिवासी युवक के साथ हुई घटना निंदनीय है। बीजेपी के सरंक्षण में अपराधी आदिवासियों पर अत्याचार कर रहें है। गरीब आदिवासी इन्हीं अत्याचारों से आत्महत्या कर रहे हैं! विधानसभा में मामलों को उठाऊंगा। वहीं विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने भी इस मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की बीजेपी के राज में आदिवासियों की दुर्दशा हो रही है। प्रदेश में आदिवासियों के सरंक्षण और सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।  

विधायक केदार शुक्ला ने कहा, आरोपी नहीं है मेरा प्रतिनिधि

वहीं विधायक केदारनाथ शुक्ला ने मीडिया को बताया "प्रवेश न तो मेरा प्रतिनिधि है, न ही पार्टी का कार्यकर्ता। चूंकि मैं जनप्रतिनिधि हूं तो मुलाकात होना संभव है।" उन्होंने स्वीकार किया कि वे प्रवेश शुक्ला को जानते हैं। इस मामले में विधायक केदारनाथ शुक्ला ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को बीजेपी कार्यकर्ता मानने से ही मना कर दिया। 

इस पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रवेश शुक्ला को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने का पत्र ट्वीट कर दिया। यादव ने लिखा, "यह नियुक्ति पत्र उन लोगों के लिए है, जो बोल रहे हैं कि प्रवेश शुक्ला भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं है। वो भारतीय जनता युवा मोर्चा में मंडल उपाध्यक्ष है, साथ ही विधायक केदारनाथ शुक्ला जी ने उसे अपना प्रतिनिधि भी बनाया है।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप 

राजधानी भोपाल के कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला प्रवेश शुक्ला बीजेपी का मंडल उपाध्यक्ष है, और विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि रहा है। इस सम्बंध में भूरिया ने प्रमाण भी प्रस्तुत किए है। उनका आरोप है कि बीजेपी शासन में आदिवासियों की हालत खराब है। उन पर रोज अत्याचार हो रहे है। यह तो एक मामला है जो सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से सामने आया है। ऐसी अनगिनत घटनाएं आदिवासियों पर हो रही है।

पुलिस ने आरोपी के परिवारजनों से की पूछताछ

आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी प्रवेश शुक्ला सीधी जिले से 20 किलोमीटर दूर कुबरी गांव का रहने वाला है। वीडियो सामने आने के बाद बहरी थाने की पुलिस टीम मंगलवार रात कुबरी गांव में उसके घर पहुंची थी, लेकिन प्रवेश वहां नहीं मिला। पुलिस ने उसके पिता-माता और पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की। परिवार ने घटना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है।

आरोपी के पिता ने कहा बेटे के खिलाफ हुई है साजिश 

आरोपी प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला का कहना है कि हमें, हमारे भाई, हमारी पत्नी और बहू को रात 9 बजे उठा लाए। उनके मोबाइल छुड़ा लिए गए। मोबाइल पुलिसवालों के पास हैं। पत्नी को यहां थाने में चक्कर आ गए, उनकी ब्रेन की दवाई चल रही है। भाई को भी थाने में अटैक आ गया। इस घटना से हम लोग बहुत व्यथित हैं। ये वीडियो भी फर्जी है, ये स्पष्ट रूप से समझ आ रहा है। ये हमें फंसाने की साजिश है।

प्रवेश शुक्ला के घर चला बुलडोजर, फूट-फूटकर रोती दिखी मां

सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर बुधवार भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची.  जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर के जरिये अतिक्रमण को ढहा दिया। घर गिरता देख प्रवेश शुक्ला की मां फूट-फूट रोने लगी, वहीं परिजनों का बुरा हाल हुआ। बुलडोजर कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर पर तहसीलदार सीधी, एसडीएम, SDOP सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के पूर्व प्रतिनिधि है। उसके पिता रमाकांत शुक्ला किसान हैं। पूर्व में उपसरपंच रह चुके हैं। आरोपी की एक तीन वर्ष की बेटी है। आरोपी अपने पिता का इकलौता बेटा है, उसकी दो बहनें हैं। 

सोशल मीडिया में भाजपा नीत राज्य सरकार की जोरदार किरकिरी के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आरोपी के घर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला का कहना है कि इस घटना से हम लोग बहुत व्यथित हैं। ये वीडियो भी फर्जी है। ये स्पष्ट रूप से समझ आ रहा है। ये हमें फंसाने की साजिश है। हमारा लड़का ऐसा कर ही नहीं सकता है। वो इतना घिनौना कृत्य कर ही नहीं सकता है। बेटा 29 जून से लापता है।

रमाकांत शुक्ला ने कहा कि ये वीडियो अभी क्यों वायरल हुआ, पहले क्यों नहीं हुआ? इससे समझ में आ रहा है कि उसे फंसाया जा रहा है। उसने बताया था कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। कुछ लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उससे चार लाख रुपए की मांग की जा रही थी। उनका कहना है कि वीडियो की जांच की जाए। अगर उसमें सत्यता है तो उसे फांसी चढ़ा दिया जाए, लेकिन हम लोगों को बेघर न किया जाए। मुआवजे की राशि से मकान का निर्माण कराया गया है। हम किसान लोग हैं। मेरे ऊपर रहम किया जाए।

ऐसे शुरू हुई कार्रवाई

बुधवार दोपहर बाद जिला प्रशासन की टीम दल बल के साथ प्रवेश शुक्ला के घर पहुंची और मकान और अन्य जगहों की नाप-जोख करने के बाद अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया गया। जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने आरोपी के घर के उस हिस्से को भी ढहाया जिसका बिना नक्शे के निर्माण कर लिया गया था। इसके अलावा घर के सामने शासकीय भूमि पर कब्ज़ा मिला। अपने बेटे की करतूत के चलते प्रशासन द्वारा बढ़ती जा रही सख्ती को देख प्रवेश की मां की आंखों से आंसू छलकने लगे। उन्होंने कहां कि दोषी बेटा हैं, तो कार्रवाई का गुस्सा पूरे परिवार और घर पर क्यों निकाला जा रहा हैं।

इससे पहले आरोपी के खिलाफ उनके पिता मीडिया के सामने यह बयान भी दे चुके हैं, बेटे को किसी कीमत पर माफ न किया जाए। उसके द्वारा किया गया कृत्य अक्षम्य हैं। चाहे उसे गोली मार दी जाए या फिर फांसी पर लटका दिया जाए। उन्हें कोई गुरेज नहीं होगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 123, 294, 506, आइपीसी, एससी एसटी एक्ट सहित एनएसए के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश: सीधी पेशाब कांड में विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, बुलडोजर से ढहता घर देख फूट-फूटकर रोई मां
मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता ने किया पेशाब, रासुका के तहत होगी कार्रवाई
मध्य प्रदेश: सीधी पेशाब कांड में विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, बुलडोजर से ढहता घर देख फूट-फूटकर रोई मां
मध्य प्रदेश: जूते पहनकर उच्च जाति की बस्ती से गुजरने पर दलित युवक की पिटाई, मामला दर्ज
मध्य प्रदेश: सीधी पेशाब कांड में विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, बुलडोजर से ढहता घर देख फूट-फूटकर रोई मां
उत्तर प्रदेश: प्रेमी के लिए युवक ने करा लिया लिंग परिवर्तन, आजीवन साथ निभाने के वादे से मुकर साथी हुआ फरार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com