उत्तर प्रदेश: प्रेमी के लिए युवक ने करा लिया लिंग परिवर्तन, आजीवन साथ निभाने के वादे से मुकर साथी हुआ फरार

उत्तर प्रदेश: प्रेमी के लिए युवक ने करा लिया लिंग परिवर्तन, आजीवन साथ निभाने के वादे से मुकर साथी हुआ फरार

उत्तर प्रदेश। कौशाम्बी कोतवाली इलाके में एक युवक को युवक से प्रेम हो गया। दोनों का प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि एक युवक ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया। दोनों ने मन्दिर में शादी कर ली। दोनों ने शारिरिक सम्बन्ध भी बनाये। अब अचानक युवक लिंग परिवर्तन कराने वाले युवक को छोड़कर फरार हो गया है। इस मामले में युवक से युवती बन चुके युवक ने पुलिस में लिखित शिकायत की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जनिये क्या है पूरा मामला?

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी रोहित (बदला हुआ नाम) अपना पेट पालने के लिए नर्तकी का काम करता है। वह नौटंकी समेत अन्य कार्यक्रमों में नाचने गाने का काम करता है। रोहित का कहना है कि वर्ष 2016 में वह करारी क्षेत्र में एक कार्यक्रम में डांस करने गया था। जहां उसकी मुलाकात कौशांबी क्षेत्र के ही एक युवक से हो गई। युवक ने रोहित से बातों ही बातों में दोस्ती कर ली थी। दोनों एक-दूसरे के घर आने-जाने के अलावा एक साथ संबंध भी बनाने लगे। संबंध इतने बढ़ गए कि वह एक दूसरे से प्रेम करने लगे। इसी के चलते प्रेमी रोहित को रोहिणी (बदला हुआ नाम) कहकर पुकारने लगा। युवक ने रोहित से कहा कि वह उसके साथ शादी कर दांपत्य जीवन व्यतीत करना चाहता है। लड़का होने के नाते रोहित ने उसे समझाया और कहा कि ऐसा नहीं हो सकता। इस पर प्रेमी ने लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी किए जाने की बात बताई। रोहित भी उससे इतना प्यार करने लगा था कि वह भी सर्जरी के लिए तैयार हो गया।

रोहित का कहना है कि 2 माह पहले प्रेमी ने उसका सर्जरी के जरिए लिंग परिवर्तन करा दिया। इसके बाद प्रेमी उसे अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया। वहीं, जब किसी तरह अस्पताल से घर लौटे रोहित बने रोहिणी ने प्रेमी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने मिलने से इनकार कर दिया। अब युवक के परिवार वाले भी रोहित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

आरोप है कि, पत्नी बनाकर रखने का वादा कर कई बार कुकर्म किया। इसके बाद उसे बेहोश कर किसी अस्पताल में ले गया और धोखे से लिंग परिवर्तन करा दिया। आरोप है कि कई साल साथ गुजारने के बाद अब प्रेमी से पति बने युवक ने उससे दूरी बना ली। फोन पर बात भी नहीं करता है। पति के घरवाले उसके यहां से जबरन छह लाख रुपये भी ले गए। उसे धमकी दी जा रही है।

वहीं, इस संबंध में कौशांबी के प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र का कहना है कि, तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। प्रकरण संज्ञान में है। रोहित से रोहिणी बने युवक ने कुकर्म की बात कही है। लेकिन वह यह नहीं बता पा रही है कि सर्जरी किस अस्पताल में कराई गई। मामला पेचीदा है। वरिष्ठ अफसरों के संज्ञान में लाया गया है। मामले की जांच के बाद उचित धारा में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहते हैं जानकार?

इस मामले में मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज प्लास्टिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मोहित जैन बताते हैं कि, "लिंग परिवर्तन में तकरीबन डेढ़ साल का समय लगता है। इसके लिए न्यूरोलाॅजिस्ट, मनोवैज्ञानिक, प्लास्टिक सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञ का पैनल मरीज की काउंसलिंग करता है। काउंसलिंग के आठ से दस सेशन होते हैं। मनोचिकित्सक की मुहर के बाद ही प्रक्रिया शुरू होती है। करीब छह माह तक हार्मोंस बदलने की प्रक्रिया चलती है। फिर सर्जरी की जाती है। जो बेहद जटिल होती है।"

यह भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश: प्रेमी के लिए युवक ने करा लिया लिंग परिवर्तन, आजीवन साथ निभाने के वादे से मुकर साथी हुआ फरार
मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता ने किया पेशाब, रासुका के तहत होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश: प्रेमी के लिए युवक ने करा लिया लिंग परिवर्तन, आजीवन साथ निभाने के वादे से मुकर साथी हुआ फरार
राजस्थान: कोटा में मनबढ़ बेखौफ, चेतावनी देकर दलित परिवार पर दोबारा हमला
उत्तर प्रदेश: प्रेमी के लिए युवक ने करा लिया लिंग परिवर्तन, आजीवन साथ निभाने के वादे से मुकर साथी हुआ फरार
आदिवासी सेंगेल अभियान का राष्ट्रपति को पत्र: यूसीसी से पहले सरना धर्म कोड हो लागू

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com