मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता ने किया पेशाब, रासुका के तहत होगी कार्रवाई

वायरल वीडियो का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई के निर्देश.
मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता ने किया पेशाब, रासुका के तहत होगी कार्रवाई

भोपाल। सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए शर्मनाक वीडियो में एक शख्स युवक के चेहरे पर पेशाब करते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक शख्स आदिवासी युवक के चेहरे पर नशे में धुत होकर पेशाब कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस शख्स को बीजेपी नेता और विधायक का प्रतिनिधि बताया जा रहा है। इधर, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने ट्वीट कर लिखा है, "आदिवासियों के हितों की झूठी बात करने वाली भाजपा का नेता एक आदिवासी ग़रीब व्यक्ति के ऊपर इस तरह पेशाब कर रहा है। अति निंदनीय कृत्य। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी यह है आपका आदिवासी प्रेम?? इस जंगलराज को क्या कहें और भाजपा नेता की गिरफ़्तारी क्यूँ नहीं हुई?"

कांग्रेस नेता अब्बास हाफीज़ ने आरोप लगाया है कि आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला प्रवेश शुक्ला नाम का व्यक्ति है, जो कि भाजपा विधायक का प्रतिनिधि है। बताया जा रहा है कि यह बीजेपी नेता विधायक केदार नाथ शुक्ला का खास है।

स्थानीय लोगों से बातचीत में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना करीब एक सप्ताह पहले की है। वीडियो में दिखाई दे रहा युवक प्रदेश के सीधी जिले के कुबरी ग्राम पंचायत का निवासी है। आदिवासी कोल समुदाय का यह युवक मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता व विधायक प्रतिनिधि ने नशे में धुत होकर आदिवासी युवक पर पेशाब की थी। हालांकि यह ऐसा कृत्य करने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

द मूकनायक ने इस मामले जानकारी के लिए सीधी के पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा को फोन किया लेकिन कई बार फोन करने पर उनसे बात नहीं हो सकी। हालांकि मुख्यमंत्री के ट्वीट करने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं एनएसए के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता ने किया पेशाब, रासुका के तहत होगी कार्रवाई
राजस्थान: कोटा में मनबढ़ बेखौफ, चेतावनी देकर दलित परिवार पर दोबारा हमला
मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता ने किया पेशाब, रासुका के तहत होगी कार्रवाई
राजस्थान में ओवैसी की दस्तक से क्यों चढ़ा राजनीति का पारा?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com