मध्य प्रदेश: 300 किमी बाइक चलाकर विधानसभा पहुंचने से चर्चा में आए आदिवासी विधायक पर रंगदारी मांगने का क्या है पूरा मामला?

रतलाम जिले में बाजना कस्बा के मेडिकल स्टोर संचालक ने विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ की शिकायत, मामला दर्ज होने के बाद पांच व्यापारियों ने भी लगाया पैसे लेने का आरोप।
विधायक कमलेश्वर डोडियार
विधायक कमलेश्वर डोडियार

भोपाल। मध्य प्रदेश के सबसे गरीब आदिवासी विधायक कमलेश्वर डोडियार पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। मामला सामने आने के बाद से पांच अन्य व्यापारियों ने विधायक डोडियार पर जबरन पैसा मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में व्यापारियों ने रतलाम पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।

मध्य प्रदेश के इकलौते भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर एक मेडिकल स्टोर के मालिक से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का प्रयास करने का आरोप है। लेकिन विधायक ने इन आरोपों को षणयंत्र बताया है। आपको बता दें कि विधायक बनने के बाद डोडियार रतलाम से भोपाल विधानसभा बाइक चलाकर पहुँचें थे। जिसके बाद वह खूब चर्चाओं में रहे। उन्हें प्रदेश में बाइक वाले विधायक के नाम से प्रसिद्धि मिली थी।

डोडियार ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने राजनीतिक हलफनामे में कहा था कि वह मात्र 10 हजार रुपये के साथ चुनाव लड़ रहे हैं, और बाद में उन्होंने बताया था कि 12 लाख जो उन्हें चंदे के तौर पर समाज के लोगों ने दिए थे, वह उन्हीं पैसों से चुनाव लड़े। 

लेकिन अब आदिवासी विधायक कमलेश्वर डोडियार पर रंगदारी का आरोप लगा है। शिकायत के बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। यह आरोपों का सिलसिला अब बढ़ता जा रहा है। 

क्या है पूरा मामला? 

रतलाम जिले के बाजना कस्बे में मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले तपन राय ने एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें आरोप लगाया कि 19 फरवरी को सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उनको अपने निवास पर बुलाया था और एक करोड़ रुपए की मांग की, साथ ही धमकाते हुए कहा, अगर मांग पूरी नहीं हुई तो बाजना में नहीं रहने दूंगा। 

इसके बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार का भी बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने अपनी सफाई में एक वीडियो जारी करके कहा, "सभी आरोप निराधार हैं और स्वयं तपन राय मेरे पास 20 लाख रुपए लेकर आया था। उसने मेरे को बोला था कि मेरे जितने भी अवैध धंधे हैं वह मेडिकल स्टोर की आड़ में आप चलने दीजिए। मैंने उसे मना करके वहां से लौटा दिया था। और कहा था यदि एक करोड़ रुपए भी देगा तो मैं तेरे को अवैध धंधे नहीं करने दूंगा। किसी को भी बाजना क्षेत्र में अवैध धंधे नहीं करने दूंगा।"

विधायक कमलेश्वर का आरोप है कि, तपन राय मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध धंधे करता है और गर्भपात आदि करवाता है, अवैध क्लिनिक भी चलवाता है। उसके पास डॉक्टर की डिग्री नहीं है। जबकि, फरियादी तपन राय ने विधायक के खिलाफ एक शिकायती आवेदन रतलाम एसपी ऑफिस में दिया था। जांच के बाद सैलाना थाने में कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, विधायक कमलेश्वर डोडियार पर आईपीसी की धारा 323, 294, 506, 327, 284 और 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है। एफआईआर में विधायक के अलावा उनके प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर का भी नाम शामिल है। 

विधानसभा अध्यक्ष से मिली मंजूरी

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक की गिरफ्तारी को लेकर मंजूरी दे दी है। विधायक ने वीडियो जारी कर आरोपों को निराधार बताया और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर संचालक लंबे समय से गैरकानूनी काम किए जा रहा है।

व्यापारियों से 16 लाख लेने का आरोप

बाजना के कपास और सोना-चांदी के व्यापारियों ने भी विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ रुपयों की मांग करने की शिकायत सरवन थाने में की है। आरोप है कि, सरवन के कपास व्यापारियों से डरा-धमकाकर एक बार में 15 व एक बार में 1 लाख रुपए कुल 16 लाख रुपए सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ले चुके हैं। इसमें विधायक से जुड़े कुछ लोग भी बताए जा रहे हैं, जिनकी नामजद शिकायत हुई है।

पुलिस की जांच जारी 

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि, सैलाना विधायक पर अभी तक एक मामला दर्ज हुआ है। साथ ही एक अन्य मामला विधायक प्रतिनिधि शिवा गेहलोत पर दर्ज हुआ है, जो विधायक के प्रतिनिधि हैं। दो शिकायतें सोना-चांदी संघ व व्यापारी संगठन द्वारा की गई है। कपास व्यापारियों से मंडी को शिफ्ट करने का दबाव बनाकर एक बार में 15 लाख व एक बार में 1 लाख कुल 16 लाख रुपए लिए गए हैं। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था जो कि चुनाव के पहले का है, उसकी भी जांच की जा रही है। 

इधर, विधायक पर लगे आरोपों पर उनका पक्ष जानने के लिए द मूकनायक ने विधायक कमलेश्वर डोडियार को फोन लगाया और मैसेज भी किया लेकिन उनका कोई उत्तर नहीं मिला। 

विधायक कमलेश्वर की खिलाफ यह हैं शिकायतें:

  • बाजना के मेडिकल संचालक तपन राय से एक करोड़ रुपए की मांग करना। मामले में सैलाना पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

  • विधायक प्रतिनिधि शिवा गेहलोत द्वारा सैलाना के एक होम्योपेथिक डॉक्टर से 5 हजार रुपए देने के लिए दबाव बनाना। सैलाना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। 

  • सरवन क्षेत्र के सोना-चांदी संघ व कपास व्यापारियों द्वारा अलग-अलग शिकायत सरवन थाने में की है। पुलिस इन शिकायतों की जांच कर रही है।

  • विधानसभा चुनाव के पहले सोशल मीडिया पर विधायक से जुड़ा एक ऑडियों सामने आने के मामले भी शिकायत हुई है। इसकी जांच भी पुलिस कर रही है।

विधायक कमलेश्वर डोडियार
मध्य प्रदेश: बीजेपी ने लोकसभा टिकट की पहली सूची में कैसे बैठाया जातीय समीकरण, महिलाओं को भी मौका?
विधायक कमलेश्वर डोडियार
मध्य प्रदेश: शिक्षक भर्ती में 'आरक्षण की चोरी' कर रही सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?
विधायक कमलेश्वर डोडियार
मध्य प्रदेश: फसलों में फैला रस्ट वायरस, किसानों को होगा लाखों का नुकसान!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com