नाम बदलकर आदिवासी युवती से किया दुष्कर्म, फिर बोला- "धर्म बदलो तो करूंगा शादी"

अनिल बन आमिर ने आदिवासी महिला से किया रेप, धर्मांतरण के लिए बनाया दबाव, देवबंद का युवक गिरफ्तार.
सांकेतिक
सांकेतिक
Published on

धार, मध्य प्रदेश: धार जिले में एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ उत्तर प्रदेश के देवबंद निवासी एक व्यक्ति पर अपनी असली पहचान छिपाकर एक आदिवासी महिला से दोस्ती करने, उसके साथ बलात्कार करने और फिर उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरुवार देर रात मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना के अनुसार, 26 वर्षीय पीड़िता शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। वह अपने पति के साथ सूरत की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करती थी। वहीं पर उसकी मुलाकात अनिल नाम के एक युवक से हुई, जिससे उसके प्रेम संबंध बन गए। जब महिला के पति को इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो वह उसे धार जिले के दसाई के पास पदमपुरा गांव में स्थित उसके मायके छोड़ आया।

इसके बाद, अनिल महिला की सहमति से उसे लेने पदमपुरा पहुंचा और अपने साथ कण्वन ले गया। वहां वे एक धर्मशाला में रुके, जहाँ आरोपी ने बुधवार और गुरुवार को महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

ऐसे हुआ सच्चाई का खुलासा

पुलिस को दिए अपने बयान में महिला ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4 बजे अनिल ने उसे अपनी सच्चाई बताई। उसने कहा कि उसका असली नाम अनिल नहीं, बल्कि आमिर शेख है और वह उत्तर प्रदेश के देवबंद का रहने वाला है। आमिर ने महिला से कहा कि चूंकि उसका पति उसे छोड़ चुका है, इसलिए वह इस्लाम धर्म अपना ले ताकि वह उससे शादी कर सके।

पुलिस ने की कार्रवाई

आरोपी की असली पहचान और इरादों का पता चलते ही महिला ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आमिर शेख और महिला, दोनों को हिरासत में ले लिया। महिला का बयान दर्ज करने के बाद उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। वहीं, आरोपी आमिर शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

सांकेतिक
पिता को खोया, घर छूटा... अब शहडोल की आदिवासी बेटी जर्मनी के फुटबॉल क्लब में लेगी ट्रेनिंग
सांकेतिक
MP में बढ़ती खुदकुशी और बुजुर्गों पर अपराध, 2023 में 777 किसानों ने आत्महत्या की, जबकि 102 बुजुर्ग धोखाधड़ी के शिकार बने!
सांकेतिक
खेत में मजदूरी करती थी माँ, पिता का उठा साया, गरीबी को दी मात, दलित बेटी माहेश्वरी ऐसे बनीं DSP अफसर!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com