उत्तर प्रदेश: डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, बढ़ा तनाव

प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगाने की मांग की है।
अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़
अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़
Published on

वाराणसी: मिर्जापुर के संत नगर थाना क्षेत्र के पटेहरा इलाके में सोमवार सुबह डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा उखड़ी हुई और पास के एक पार्क में पड़ी मिली, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया।

इस घटना से स्थानीय समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे और तुरंत कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगाने की मांग की।

घटना की जानकारी मिलने पर सर्कल ऑफिसर अशोक कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दोषियों को पहचानकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कर उसे फिर से स्थापित कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो गई। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने रविवार देर रात प्रतिमा को उखाड़कर पार्क में फेंक दिया। यह घटना सोमवार सुबह तब सामने आई जब स्थानीय निवासियों ने देखा कि प्रतिमा अपनी जगह पर नहीं थी।

सर्कल ऑफिसर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि, “हम इस घटना की गहन जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। हम जनता से अपील करते हैं कि वे शांत रहें और जांच में प्रशासन का सहयोग करें।”

अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़
उत्‍तर प्रदेश: पूर्व अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अधिकारी, क्‍लर्क पर भ्रष्‍टाचार का मामला दर्ज
अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़
'अरन बरन कोदो दरन, समायोजन देबे तभे टरन' — छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षकों ने छेरछेरा पर्व पर यूं मांगा नौकरी का दान!
अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़
धनबाद में छात्राओं से बदसलूकी के आरोप पर बवाल, जांच की लिए पहुंचीं तीन टीम, खंगाला जाएगा सीसीटीवी फुटेज

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com