मालवणी में 'वोटों के ध्रुवीकरण' के लिए तोड़े गए हिंदुओं और दलितों के घर? मुंबई कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

बीएमसी चुनाव से पहले ध्रुवीकरण की साजिश? सचिन सावंत का दावा- रोहिंग्या बताकर 25 साल से रह रहे परिवारों को किया बेघर
Were Hindu and Dalit homes demolished in Malvani to "polarize votes?" Mumbai Congress alleges serious allegations against the BJP.
मालवणी में हिंदुओं-दलितों के घर तोड़े? कांग्रेस ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप(Ai Image)
Published on

मुंबई: मुंबई कांग्रेस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल ने राजनीतिक लाभ के लिए मालाड के मालवणी इलाके में गरीब परिवारों के आशियाने उजाड़ दिए। कांग्रेस का दावा है कि इस महीने की शुरुआत में की गई कार्रवाई में कई हिंदू और दलित परिवारों के घरों को यह झूठा आरोप लगाकर ध्वस्त कर दिया गया कि वे रोहिंग्या या बांग्लादेशी थे जो भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं।

भाजपा के दावों को बताया मनगढ़ंत

सोमवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुंबई कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, "भाजपा का यह आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत है कि मालवणी के निवासी रोहिंग्या या बांग्लादेशी हैं।" अपनी बात को साबित करने के लिए सावंत अपने साथ उन पीड़ित हिंदू और दलित परिवारों को भी लेकर आए थे, जिनके घर इस अभियान के दौरान जमींदोज कर दिए गए थे।

सावंत ने आरोप लगाया कि आगामी बीएमसी (BMC) चुनावों को देखते हुए भाजपा मतदाताओं का ध्रुवीकरण (polarisation) करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मालवणी के गरीब परिवारों पर विदेशियों का ठप्पा लगाना, चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए एक समुदाय विशेष को निशाना बनाने की सोची-समझी साजिश है।

3, 4 और 11 नवंबर को हुई थी कार्रवाई

गौरतलब है कि उपनगरीय कलेक्टरेट ने 3, 4 और 11 नवंबर को मालवणी में झुग्गी बस्तियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया था। प्रशासन का दावा था कि वहां रहने वाले लोग अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासी थे। कांग्रेस के मुताबिक, यह कार्रवाई भाजपा मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के निर्देशों के बाद की गई थी, जो आशीष शेलार के साथ मुंबई के सह-प्रभारी संरक्षक मंत्री भी हैं।

सावंत ने टिप्पणी करते हुए कहा, "लोढ़ा राजस्व विभाग के प्रमुख नहीं हैं, और न ही वे पूर्णकालिक संरक्षक मंत्री हैं, फिर भी उन्होंने अधिकारियों को सीधे घर तोड़ने का आदेश दिया।"

सुप्रीम कोर्ट के नियमों के उल्लंघन का आरोप

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस तोड़फोड़ की कार्रवाई में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन किया गया है। उन्होंने कहा, "लोगों को अपने दस्तावेज पेश करने का मौका तक नहीं दिया गया। इस पूरे अभियान की गहन जांच होनी चाहिए।"

कांग्रेस ने मांग की है कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए और राज्यपाल को मंत्री लोढ़ा को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।

25 साल से रह रहे थे लोग

सचिन सावंत ने भाजपा के उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि अभियान के दौरान केवल "अवैध मुस्लिम निवासियों" को ही हटाया गया है। उन्होंने बताया कि वहां पिछले 25 वर्षों से रह रहे हिंदुओं और दलितों के घर भी तोड़े गए हैं।

सावंत ने कड़े शब्दों में कहा, "वैधता साबित करने का अवसर न देना यह दर्शाता है कि भाजपा का एजेंडा केवल ध्रुवीकरण के लिए रची गई एक साजिश है।"

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा विशेष रूप से मालवणी और वहां के विधायक असलम शेख को निशाना बना रही है, क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा, "हमेशा की तरह, वे हिंदू-मुस्लिम नफरत भड़काने का अपना गंदा खेल खेल रहे हैं।"

Were Hindu and Dalit homes demolished in Malvani to "polarize votes?" Mumbai Congress alleges serious allegations against the BJP.
दिल्ली: 1983 में आवंटित जमीन के लिए आज भी भटक रहे 153 दलित परिवार, क्या खत्म होगा इंतज़ार?
Were Hindu and Dalit homes demolished in Malvani to "polarize votes?" Mumbai Congress alleges serious allegations against the BJP.
लखनऊ: बीबीएयू में दलित शोध छात्र बसंत कन्नौजिया का धरना जारी, विवि प्रशासन अब समर्थक छात्रों को भी दे रहा चेतावनी!
Were Hindu and Dalit homes demolished in Malvani to "polarize votes?" Mumbai Congress alleges serious allegations against the BJP.
जबलपुर: 'सच्ची रामायण' और 'मनु बनाम लादेन' किताबों की लगी थी स्टाल, आ धमके अज्ञात युवकों ने शुरू किया बवाल

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com