यूपी: एटा के अंबेडकर पार्क में भगवान बुद्ध की प्रतिमा तोड़े जाने से गांव में तनाव, प्रदर्शन के बाद कार्रवाई का आश्वासन

सिरसाबादन गांव में भगवान बुद्ध की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने के बाद ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध, प्रशासन ने दी कार्रवाई और नई प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा।
buddha statue
बुद्ध की प्रतिमासांकेतिक तस्वीर
Published on

एटा (उत्तर प्रदेश): एटा जिले के सिरसाबादन गांव में शुक्रवार सुबह उस समय तनाव फैल गया जब स्थानीय अंबेडकर पार्क में स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा टूटी हुई मिली।

पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी सुबह तब मिली जब ग्रामीणों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त अवस्था में देखा। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

हालात को नियंत्रित करने के लिए मरहरा, मिरहची और पिलुआ थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार सिंह और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जगमोहन गुप्ता ने भी गांव पहुंचकर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार देर रात की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "अज्ञात असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा का एक हाथ तोड़ दिया और चेहरे को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। दाहिना हाथ और चेहरे की आकृति को खास तौर पर निशाना बनाया गया।"

गांववालों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और नई प्रतिमा की स्थापना की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। घंटों चले प्रदर्शन के बाद प्रशासन की कार्रवाई के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया।

मरहरा थाने के एसएचओ केके लोधी ने बताया कि स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

buddha statue
एतिहासिक! सुप्रीम कोर्ट ने कहा था बार एसोसिएशन में 1/3 पदों पर महिलाएँ हों—केरल के इस बार एसोसिएशन ने पूरी कार्यकारिणी ही महिलाओं की बनाकर रच दिया रिकॉर्ड
buddha statue
उच्च शिक्षण संस्थानों में जातीय भेदभाव पर सुप्रीम कोर्ट ने UGC को मसौदा विनियमों को अंतिम रूप देने की दी अनुमति
buddha statue
विवादों के बीच आज रिलीज हुई ‘फुले’, ज्योतिराव का किरदार निभाने वाले प्रतीक गांधी फिल्म को लेकर क्या सोचते हैं?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com