तमिलनाडु: मंदिर निर्माण पूरा करने के लिए दलितों ने सरकार से की हस्तक्षेप की मांग, विरोध से रुका था निर्माण कार्य

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआई(एम)] सहित कई राजनीतिक नेताओं ने निर्माण कार्य को रोकने की निंदा की और कहा कि दलित समुदाय को पूजा स्थल बनाने के अधिकार से वंचित करना अन्यायपूर्ण है।
अधूरे में अटका दलितों का मंदिर निर्माण कार्य
अधूरे में अटका दलितों का मंदिर निर्माण कार्य
Published on

पुडुचेरी: मनडीपेट कम्यून के विनायकम पट्टु गाँव में दलित समुदाय के सदस्यों ने सरकार से हस्तक्षेप करने और रोके गए मंदिर निर्माण को पूरा करने में सहायता करने की अपील की है। इसके लिए मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।

निर्माण कार्य को कुछ गैर-दलित ग्रामीणों के विरोध के कारण रोक दिया गया था। दलित समुदाय ने यह परियोजना तब शुरू की जब 18 साल पहले बना मुथुमरियम्मन मंदिर हाल ही में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके अलावा, पुराना मंदिर सड़क के बीच स्थित होने के कारण यातायात बाधित कर रहा था और आपातकालीन सेवाओं में भी अड़चनें पैदा कर रहा था।

सूत्रों के अनुसार, अनुसूचित जाति (एससी) के सदस्यों और कुछ गैर-दलितों के आर्थिक सहयोग से दलित निवासियों ने क्षतिग्रस्त मंदिर के पीछे स्थित सरकारी भूमि पर एक नया मंदिर बनाने का कार्य शुरू किया। हालांकि, कुछ गैर-दलित ग्रामीणों के विरोध के कारण गांव में तनाव उत्पन्न हो गया।

1 फरवरी को दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आदि द्रविड़ समुदाय के सदस्यों को बुलाया और उन्हें विवाद से बचने और किसी भी प्रकार की धमकी की रिपोर्ट करने की सलाह दी। इसके बाद, स्थानीय प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [सीपीआई(एम)] सहित कई राजनीतिक नेताओं ने निर्माण कार्य को रोकने की निंदा की और कहा कि दलित समुदाय को पूजा स्थल बनाने के अधिकार से वंचित करना अन्यायपूर्ण है।

सीपीआई(एम) के राज्य सचिव एस. रामचंद्रन ने सरकार से सभी समुदायों के समर्थन से निर्माण कार्य को शांतिपूर्वक फिर से शुरू करने की अपील की। पार्टी ने उन व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है जो कथित तौर पर तनाव भड़काने के लिए जिम्मेदार हैं।

(With inputs from IANS)

अधूरे में अटका दलितों का मंदिर निर्माण कार्य
गुजरात: चोरी के शक में दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार
अधूरे में अटका दलितों का मंदिर निर्माण कार्य
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार का कर्ज: अखिलेश यादव
अधूरे में अटका दलितों का मंदिर निर्माण कार्य
हाथरस हादसे में अपनों को खोने वाले लोगों ने बयां किया दर्द, 'भोले बाबा' को क्लीनचिट का विरोध

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com