बिहार: सारण में 17 नाबालिग लड़कियां आर्केस्ट्रा गैंग के चंगुल से रेस्क्यू, पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप

सारण जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 17 नाबालिग लड़कियां आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त, शोषण के खिलाफ लगातार अभियान
Police rescued 17 minor girls from orchestra operators in Saran.
सारण में पुलिस ने 17 नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालकों से बचाया फोटो- आईएएनएस
Published on

सारण। बिहार के सारण जिले में नाबालिग लड़कियों के शोषण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के पत्र के आधार पर सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर महिला थाना की एक विशेष टीम ने जिले के मशरख, पानापुर और इसुआपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 17 नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस कार्रवाई में कई आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सारण एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आर्केस्ट्रा संचालक फिल्मों और एल्बम में करियर बनाने का लालच देकर नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अश्लील नृत्य और शारीरिक शोषण के लिए मजबूर कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर महिला थाना की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरख, पानापुर और इसुआपुर के विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया, जिन्हें शोषण और अश्लील गतिविधियों के लिए मजबूर किया जा रहा था।

एसपी ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक जिले में 162 नाबालिग लड़कियों को इस दलदल से निकाला जा चुका है। इस दौरान 21 मामले दर्ज किए गए हैं और 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और इस तरह के गैरकानूनी कार्यों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

मुक्त कराई गई लड़कियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है, जहां उनकी काउंसलिंग और पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

यह कार्रवाई न केवल नाबालिग लड़कियों के शोषण के खिलाफ एक बड़ा कदम है, बल्कि समाज में व्याप्त इस तरह की बुराइयों को उजागर करने और रोकने की दिशा में भी महत्वपूर्ण है।

सारण पुलिस का यह अभियान नाबालिगों के अधिकारों की रक्षा और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है। पुलिस ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि कोई भी नाबालिग इस तरह के शोषण का शिकार न बन सके।

(With inputs from IANS)

Police rescued 17 minor girls from orchestra operators in Saran.
राष्ट्रीय दर्जा, लेकिन बुनियादी पानी-बिजली भी नहीं! FTI ArP में छात्रों की बगावत ने खोली सरकार की पोल
Police rescued 17 minor girls from orchestra operators in Saran.
खड़गे का बड़ा धमाका: 'जितनी आबादी, उतना हक' अब सिर्फ नारा नहीं, होगा राष्ट्रीय कानून!
Police rescued 17 minor girls from orchestra operators in Saran.
दिल्ली के पत्रकार ओमर रशीद पर रेप, उत्पीडन के गंभीर आरोप—पत्रकार ने दिया यह जवाब!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com