बिहार में पेंशन धमाका! अब हर महीने 1,100 रुपए सीधे खाते में – 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा तोहफा

बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1,100 रुपए की, 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में भेजी गई रकम
Pension of elderly and widows in Bihar increased by Rs 1,100
बिहार में बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़कर हुई 1,100 रुपए
Published on

पटना। बिहार में 'सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना' के तहत बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1,100 रुपए पेंशन मिलेगी। राज्य सरकार के इस निर्णय को भाजपा के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से बिहार के लोग काफी खुश हैं।

भाजपा के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ऐतिहासिक फैसला है। उनके नेतृत्व में आज बिहार की जनता को सामाजिक सुरक्षा का तोहफा दिया गया है।

इस फैसले को लेकर बिहार के लोगों में खुशी का माहौल है। सामाजिक सुरक्षा होने से बिहार आगे बढ़ेगा। समाज की अंतिम पंक्ति के लोग भी मुख्यधारा से जुड़ेंगे। इससे पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का सपना पूरा होगा।"

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 जून को ऐलान किया था कि 'सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना' के तहत सभी बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपए की जगह 1,100 रुपए पेंशन मिलेगी।

इस निर्णय के तहत शुक्रवार को 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1227.27 करोड़ रुपए की पेंशन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए भेजी गई।

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई दर से 1227.27 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1,100 रुपए कर दी गई है, जिसका लाभ राज्य की एक बड़ी आबादी को मिलेगा। समाज के हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए हम लोग निरंतर प्रयासरत हैं ताकि सभी एक सम्मानजनक तथा बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें।

Pension of elderly and widows in Bihar increased by Rs 1,100
MP हाईकोर्ट का सख्त रुख: ओंकारेश्वर बांध प्रभावित किसानों के बच्चों के हक की अवहेलना पर मांगा जवाब, ACS को नोटिस
Pension of elderly and widows in Bihar increased by Rs 1,100
हरियाणा में थाने के अंदर दलित महिला की बेरहमी से पिटाई का था आरोप! अनुसूचित जाति आयोग ने ADGP से मांगी रिपोर्ट
Pension of elderly and widows in Bihar increased by Rs 1,100
दलित होने की सज़ा! मंदिर में पूजा करने गया युवक, पुजारी ने लोटे और घंटे से पीटा – लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com