मैनपुरी में अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने से तनाव, आज़ाद समाज पार्टी ने उठाई आवाज़, पुलिस ने नई मूर्ति स्थापित कर दर्ज किया केस

आज़ाद समाज पार्टी ने सोशल मीडिया पर उठाया मुद्दा, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नई प्रतिमा स्थापित कर शांत कराया मामला, आरोपियों की तलाश जारी।
Ambedkar statue vandalised in Mainpuri, police installed a new statue | Mainpuri News
मैनपुरी में अंबेडकर प्रतिमा खंडित, पुलिस ने स्थापित की नई मूर्तिफोटो साभार- @AzadSamajParty
Published on

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और बहुजन समाज के अनुयायियों में भारी रोष फैल गया। आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया।

क्या है पूरा मामला?

घटना मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के कुसमा खेड़ा तिराहे की है, जहाँ स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार को जब लोगों ने खंडित प्रतिमा देखी तो इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आज़ाद समाज पार्टी - कांशी राम ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पोस्ट किया। पार्टी ने लिखा, "उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र के कुसमा खेड़ा तिराहे पर असामाजिक तत्वों द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं शोषितों, वंचितों व महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक, विश्व रत्न, परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का कृत्य न केवल दण्डनीय बल्कि उनके समस्त मानवतावादी अनुयायियों की भावनाओं को आहत करने वाला है।"

पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार को टैग करते हुए तीन प्रमुख मांगें रखीं:

  1. दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

  2. क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर तुरंत एक नई और भव्य प्रतिमा स्थापित की जाए।

  3. पार्टी ने "बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा बहुजन समाज" के नारे के साथ अपनी बात समाप्त की।

पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई

सोशल मीडिया पर मामले के तूल पकड़ने और ज़मीनी स्तर पर बढ़ते तनाव को देखते हुए मैनपुरी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। आज़ाद समाज पार्टी के पोस्ट के जवाब में मैनपुरी पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी दी कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है।

पुलिस ने बताया, "संदर्भित प्रकरण में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई मूर्ति स्थापित करा दी गई है।"

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रभारी निरीक्षक कुर्रा को मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही करने और सतर्क दृष्टि बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के बाद इलाके में स्थिति को शांत करने में मदद मिली। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जांच कर रही है।

Ambedkar statue vandalised in Mainpuri, police installed a new statue | Mainpuri News
ऑस्कर 2026 की दौड़ में ‘होमबाउंड’ की धमाकेदार एंट्री: दोस्ती, जज़्बात और समाज की हकीकत को छूती नीरज घेवान की फिल्म, जानिए क्यों है हर किसी की जुबां पर चर्चा!
Ambedkar statue vandalised in Mainpuri, police installed a new statue | Mainpuri News
ये नौकरी है या खानदानी दावत? UP में मंत्री-विधायकों के रिश्तेदारों को बांटी रेवड़ी, जांच करने वाले अफसर का भतीजा भी लिस्ट में!
Ambedkar statue vandalised in Mainpuri, police installed a new statue | Mainpuri News
मैनपुरी में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल; भीम आर्मी चीफ ने की तत्काल कार्रवाई की मांग

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com