अंबेडकर पंचतीर्थ यात्रा पर पूरा खर्च उठाएगी राजस्थान सरकार, जानिए किसे मिलेगा ये सुनहरा मौका!

अंबेडकर पंचतीर्थ यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी, सरकार उठाएगी पूरा खर्च; राजस्थान के अनुसूचित जाति समुदाय को मिलेगा लाभ.
Guidelines issued for Ambedkar Panchtirtha Yatra, government will bear the entire expense
अंबेडकर पंचतीर्थ यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी, पूरा खर्च उठाएगी सरकार
Published on

जयपुर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े पंचतीर्थों की यात्रा राजस्थान राज्य सरकार देश में नि:शुल्क करवाएगी। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है।

देश में स्थित पंचतीर्थों की यात्रा पर रहेगा फोकस

गौरतलब है कि पिछले साल बजट में राज्य सरकार ने अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थों की यात्रा शुरू करने की घोषणा की थी। इनमें शामिल हैं —

  • जन्मस्थान (महू, मध्यप्रदेश)

  • दीक्षाभूमि (नागपुर, महाराष्ट्र)

  • महापरिनिर्वाण भूमि (दिल्ली)

  • चैत्यभूमि (मुंबई)

अगले चरण में लंदन में स्थित शिक्षा तीर्थ को शामिल करने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल देश के तीर्थ ही इस योजना में शामिल किए जाएंगे।

यात्रा के लिए बस, ट्रेन व हवाई जहाज की सुविधा

यात्रियों को बस, ट्रेन और हवाई जहाज से सफर कराया जाएगा, जिसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।

कैसे होगा यात्रियों का चयन?

  • सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में समिति बनाएगी प्रत्येक जिले के लिए कोटा।

  • कोटा तय होने के बाद आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

  • अधिक आवेदन आने पर लॉटरी से चयन किया जाएगा।

यात्रा के लिए पात्रता:

  • केवल राजस्थान के मूल निवासी अनुसूचित जाति के आयकर-मुक्त व्यक्ति पात्र होंगे।

  • चयनित यात्री को घोषणा करनी होगी कि वे पहले इस यात्रा पर नहीं जा चुके हैं।

  • उनका शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना आवश्यक है।

यात्रा मार्ग और दूरी

यात्रा कुल 3596 किलोमीटर की होगी। इसका मार्ग इस प्रकार है —
जयपुर → दिल्ली → महू (म. प्र.) → नागपुर (महाराष्ट्र) → मुंबई (महाराष्ट्र) → जयपुर

Guidelines issued for Ambedkar Panchtirtha Yatra, government will bear the entire expense
ब्राह्मणों ने यादव कथावाचक को बनाया बंधक, चोटी काटी, पैरों में नाक रगड़वाई, महिला का मूत्र छिड़ककर किया पवित्र — वायरल वीडियो से हिला प्रदेश!
Guidelines issued for Ambedkar Panchtirtha Yatra, government will bear the entire expense
गाय खरीदना पड़ा भारी! ओडिशा में दलित पिता-पुत्र से हुई हैवानियत, नाली का पानी पिलाया और घुटनों पर रेंगवाया
Guidelines issued for Ambedkar Panchtirtha Yatra, government will bear the entire expense
एकल माताओं के बच्चों को ओबीसी सर्टिफिकेट मिलेगा या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com