दिल्ली: ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस ने अपना दूसरा राज्य सम्मेलन सफलतापूर्वक किया संपन्न, नई नेतृत्व टीम का चयन

इस कार्यक्रम ने न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस  कार्यक्रम में आए हुए मेहमान
ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस कार्यक्रम में आए हुए मेहमान
Published on

नई दिल्ली — ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (AILAJ) – दिल्ली राज्य समिति ने हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में आयोजित अपने दूसरे राज्य सम्मेलन के सफल समापन की घोषणा की। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम ने न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

सामाजिक न्याय और कानूनी चुनौतियों पर वक्ताओं ने रखे विचार

सम्मेलन में तीन प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए:

  • सुदामा प्रसाद, (सांसद, भाकपा-माले), जिन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में वकीलों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया।

  • मीना कोटवाल, ( मूकनायक की एडिटर-इन-चीफ), जिन्होंने सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने में मीडिया की भूमिका पर जोर दिया और न्यायपालिका को अधिक समावेशी बनाने की वकालत की।

  • कोलिन गोंसाल्वेस, वरिष्ठ अधिवक्ता और मानवाधिकार कानून के प्रमुख व्यक्तित्व, जिन्होंने हाशिए पर खड़े समुदायों के पक्ष में कानूनी क्षेत्र को प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने की प्रेरणा दी।

नई नेतृत्व टीम का चयन

सम्मेलन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत 31 सदस्यीय राज्य कार्यकारी समिति का गठन किया गया, जिसमें 15 पदाधिकारी शामिल हैं। प्रमुख पदाधिकारियों में शामिल हैं:

  • एडवोकेट ललित कुमार को दिल्ली राज्य अध्यक्ष के रूप में चुना गया।

  • एडवोकेट अमरजीत कुमार सिंह को राज्य सचिव नियुक्त किया गया।

नई नेतृत्व टीम ने संगठन के मिशन को आगे बढ़ाने और आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

भविष्य के लिए योजना

सत्र का समापन सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुकेश के प्रेरक भाषण के साथ हुआ। उन्होंने एआईएलएजे की न्याय और समानता के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया और नव-निर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "हमारी नई टीम के गतिशील नेतृत्व में हम आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने और कानूनी समुदाय को हाशिए पर खड़े लोगों के लिए एक आशा की किरण बनाने के लिए तत्पर हैं।"

ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस  कार्यक्रम में आए हुए मेहमान
यूपी: दलित 'पुलिसकर्मी' दूल्हे को भी घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया, मारपीट और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप
ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस  कार्यक्रम में आए हुए मेहमान
MP: चार दिन जेल में रहे बाप विधायक डोडियार, रिहा हुए तो कहा विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा!
ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस  कार्यक्रम में आए हुए मेहमान
पटना पुस्तक मेला भगवा विचार प्रसार का एजेंडा!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com