मध्य प्रदेश: उज्जैन में मासूम से रेप करने वाला आरोपी निकला ऑटो ड्राइवर, गिरफ्तार

सतना में दर्ज हुई थी बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट
अस्पताल में भर्ती आरोपी भारत सोनी
अस्पताल में भर्ती आरोपी भारत सोनी

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की मासूम से दरिंदगी हुई। बेसुध और लहूलुहान हालत में मासूम आठ किलोमीटर तक पैदल भटकती रही। बच्ची ने इस दौरान रास्ते में कई लोगों से मदद मांगी पर कोई भी उसकी मदद करने के लिए आगे नहीं आया। घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बच्ची अर्धनग्न अवस्था में सड़क से गुजरती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच ऑटो चालकों को हिरासत में लिया था। इन्हीं ऑटो चालकों में से एक आरोपी बच्ची से दरिंदगी करने वाला निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इधर, घटना की जो तस्वीर सामने आई उसने मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। प्रदेश में बच्चों के खिलाफ बढ़ रही घटनाएं प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को उजागर कर रही है। घटना को लेकर विपक्ष जहां राज्य सरकार पर हमलावर रहा। वहीं सत्तापक्ष के लोगों ने भी दबी जुबान घटना की निंदा की है।

एक आरोपी गिरफ्तार

12 साल की मासूम से हैवानियत करने वाला ऑटो ड्राइवर निकला है। पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर भारत सोनी को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके बाद पुलिस जब उसको घटनास्थल पर लेकर गई, तब उसने भागने की कोशिश की। इसी दौरान वो गिरने से घायल हो गया। जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस ने पूछताछ के लिए 3 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक भारत सोनी ही घटना का मुख्य आरोपी है। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

वीडियो में भटकती दिखी थी मासूम

उज्जैन से वायरल वीडियो 1 मिनट 7 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित बच्ची बेसुध घूमती हुई दिखाई दी। अर्धनग्न अवस्था में पैदल चलती बच्ची के कपड़ों पर खून लगा था। यह तस्वीर मन को झकझोर देने वाली थी। इस दौरान बच्ची ने एक वृद्ध से कुछ बात की। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति के पूछे जाने पर बच्ची ने कहा था कि उसके पीछे कुछ लोग लगे हुए है। यब बात से यह भी पता चलता है कि इस घटना में आरोपी भारत सोनी सहित अन्य लोग भी शामिल रहे होंगे।

मामले में उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि एसआईटी गठित की गई है। बच्ची का मेडिकल कराने के बाद मामला बलात्कार का सामने आया है। लोगों से भी अपील है अगर, किसी को भी इस मामले में कुछ जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें। इसके अलावा सचिन शर्मा ने बताया कि घटना के दिन और स्थल के हमारे पास टेक्निकल साक्ष्य हैं। बच्ची ने जिन लोगों से मदद और संपर्क किया उनसे हमने विस्तृत कथन लिए हैं और यह सब हमारी विवेचना के भाग होंगे।

सतना की रहने वाली है पीड़ित बच्ची

उज्जैन में रेप पीड़ित बच्ची का नाम और पता पहले किसी को मालूम नहीं था। पीड़िता की स्थानीय बोली के कारण अंदाजा लगाया जा रहा था कि नाबालिग शायद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की बोली बोल रही है। बाद में पुलिस द्वारा बच्ची से बातचीत में पता चला है कि वह मध्य प्रदेश के सतना जिले की रहने वाली है।

घटना के एक दिन पहले ही बच्ची की सतना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। बताया जा रहा है पीड़ित के पिता मजदूरी करते है। बच्ची के द्वारा उसकी माँ के साथ गलत होने की बात कही जा रही थी, फिलहाल इस मामले में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

सतना से उज्जैन कैसे पहुँची बच्ची?

उज्जैन में 12 वर्षीय मासूम बच्ची से रेप की घटना के बाद कई सवाल है जिनके उत्तर फिलहाल साफ नहीं है। दरअसल, सतना से उज्जैन की दूरी करीब सात सौ किलोमीटर है। यहाँ पहुंचने के लिए ट्रेन और बस का माध्यम है। पर सवाल यह बना हुआ है कि इतनी दूरी तय कर यह बच्ची सतना से उज्जैन कैसे पहुँची होगी। सवाल यह भी है, क्या कोई अन्य व्यक्ति बच्ची को उज्जैन तक लेकर आया था?

इधर सतना के एक थाने में परिवारजनों ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जो कि घटना के एक दिन पहले ही दर्ज की गई थी। इस बीच पुलिस ने क्या बस स्टैंड या फिर रेलवे स्टेशन पर बच्ची को तलाश करने की कोशिश की थी? जानकारी के मुताबिक बच्ची सात सौ किलोमीटर का सफर कर उज्जैन तक पहुँची, लेकिन कैसे पहुँची यह जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

टीआई ने बच्ची को लिया गोद

मध्य प्रदेश के उज्जैन में जिस नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत हुई है, उस बच्ची की जिंदगी संवारने के लिए महाकाल थाने के थाना प्रभारी सामने आए हैं। उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा बच्ची को गोद लेंगे। एसपी ने बताया कि महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने यह फैसला लिया है कि वे बच्ची को गोद लेंगे और बच्ची के पढ़ाई का जितना भी खर्चा होगा वे उसको वहन करेंगे।

बच्चों पर अपराध में एमपी अव्वल

मध्यप्रदेश नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के मामले में नंबर वन पर है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की साल 2021 की रिपोर्ट में देश में नाबालिग बच्चियों से बलात्कार के 33036 तो मध्य प्रदेश में 3515 मामले दर्ज हुए। जबकि कुल ज्यादती के मामलों में 6462 एमपी में ही हुए। रिपोर्ट के मुताबिक हर तीन घंटे में एक बच्ची से दुष्कर्म हुआ। साल 2020 में भी यही स्थिति थी। तब 5598 दुष्कर्म के केस दर्ज हुए थे, इनमें 3259 नाबालिग बच्चियों के थे। साल 2020 में भी एमपी देश में नंबर वन था।

अस्पताल में भर्ती आरोपी भारत सोनी
दिल्ली: मंदिर में चढ़ाए गए प्रसाद को उठाने पर मुस्लिम की मॉब-लिंचिंग का क्या है पूरा मामला, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट
अस्पताल में भर्ती आरोपी भारत सोनी
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैम्प में गंभीर बीमारियों से जूझ रहीं ये कुकी महिलाएं, तीन लाख आबादी के बीच एक सरकारी अस्पताल
अस्पताल में भर्ती आरोपी भारत सोनी
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैंपों के कम स्पेस में करवटों में दिन गुजारती गर्भवती महिलाएं, नवजातों की जिंदगियां दांव पर

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com