MP: दमोह में गैंगरेप के बाद स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4,45,256 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में 4,28,278 की तुलना में 4% की वृद्धि है। वहीं बच्चों के खिलाफ अपराध के 1,62,449 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में 8.7% (1,49,404 मामले) की वृद्धि दर्शाते हैं।
MP: दमोह में गैंगरेप के बाद स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या, आरोपियों  के खिलाफ केस दर्ज
Published on

भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा की छात्रा ने गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ स्कूल के चार छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को स्कूल के लंच टाइम के बाद आरोपी रवि सेन और राकेश पटेल ने पीड़िता को बहाने से पहाड़ी पर बुलाया, जहां पहले से ही दो अन्य आरोपी मौजूद थे। चारों ने मिलकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाया। घटना के दो दिन बाद, गुरुवार को, छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पीड़िता के पिता ने बताया, “आरोपी मेरी बेटी को ब्लैकमेल कर रहे थे। सोमवार को स्कूल में यह वारदात हुई थी, लेकिन बेटी ने डर के कारण यह बात अपनी मां को मंगलवार को बताई। मां भी घबरा गई और मुझसे कुछ नहीं कहा। जब गुरुवार को बेटी स्कूल नहीं गई, तो मैंने पत्नी से पूछा, तब यह घटना सामने आई। शिकायत दर्ज करवाने की तैयारी कर ही रहा था कि बेटी ने आत्महत्या कर ली।”

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि “पीड़िता के पिता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों रवि सेन और राकेश पटेल के खिलाफ पास्को एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।”

गैंगरेप की इस वारदात ने पीड़िता की मां और पिता दोनों को गहरा आघात पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर मां ने डर के कारण इसे छिपाने की कोशिश की। लेकिन छात्रा ने साहस जुटाकर मां को अपनी पीड़ा बताई। दुर्भाग्यवश, समाज और डर ने मां और बेटी दोनों को चुप रहने पर मजबूर कर दिया।

कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, दमोह में 11वीं की छात्रा ने गैंगरेप के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली! NCRB आंकड़ों में कलंक के कई काले-टीके लगने के भाजपा सबक सीखने को तैयार नहीं है। इसीलिए, ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं।

दलित व आदिवासियों का उत्पीड़न और महिला अत्याचार मध्यप्रदेश की स्थायी पहचान केवल इसलिए बने हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री कानून और व्यवस्था में अपने समय का निवेश करना ही नहीं चाहते हैं।

डॉ. मोहन यादव जी, दमोह के दर्द ने पूरे प्रदेश को द्रवित कर दिया है। जनता प्रदेश के गृहमंत्री पर क्यों और कब तक विश्वास करे? गृहमंत्री की आंख का पानी कब उतरेगा? कब वे स्थिति की गंभीरता को समझेंगे? कब इस्तीफा देंगे?

महिला सुरक्षा पर सवाल

यह घटना एक बार फिर प्रदेश में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराधों की दर लगातार बढ़ रही है।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4,45,256 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 में 4,28,278 की तुलना में 4% की वृद्धि है। वहीं बच्चों के खिलाफ अपराध के 1,62,449 मामले दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में 8.7% (1,49,404 मामले) की वृद्धि दर्शाते हैं। मध्य प्रदेश में भी बच्चों के खिलाफ मामले बढ़े हैं। आंकड़ों के अनुसार राजधानी भोपाल में साल 2022 में 758 अपराध बच्चों के खिलाफ दर्ज हुए।

पीड़िता के लिए न्याय की मांग

पीड़िता के परिजनों और स्थानीय निवासियों ने न्याय की मांग की है। परिवार ने कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस जघन्य घटना ने न केवल पीड़िता के परिवार, बल्कि पूरे जिले को आक्रोशित और व्यथित कर दिया है। लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और दोषियों को कठोर दंड दिया जा सके।

MP: दमोह में गैंगरेप के बाद स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या, आरोपियों  के खिलाफ केस दर्ज
MP में खाद संकट: कृषि मंत्री कंषाना के गैर-जिम्मेदाराना बयान से बढ़ा विवाद, 'बोले यह मेरा काम नहीं..!'
MP: दमोह में गैंगरेप के बाद स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या, आरोपियों  के खिलाफ केस दर्ज
MP 27% OBC आरक्षण विवाद: कोर्ट ने कहा, "जब कानून पर स्टे नहीं है, तो इसे लागू करने से सरकार क्यों बच रही है?"
MP: दमोह में गैंगरेप के बाद स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या, आरोपियों  के खिलाफ केस दर्ज
MP चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग, विधायक डोडियार ने शासन को लिखा पत्र

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com