भोपाल। राजधानी के गांधी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई, जहां एक 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। घटना उस समय हुई जब बच्ची के माता-पिता मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। घर में अन्य बड़े सदस्य भी मौजूद नहीं थे, जिससे आरोपी को अपनी घिनौनी हरकत को अंजाम देने का मौका मिल गया। पड़ोस में रहने वाले अंकुर नाम के व्यक्ति ने मासूम को अकेला पाकर उसके साथ बदसलूकी की। इस घटना के बाद बच्ची भयभीत हो गई और सहमी हुई थी।
जब बच्ची के माता-पिता काम से लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी डरी हुई है और सामान्य व्यवहार नहीं कर रही है। उन्होंने जब प्यार से उससे पूछा तो पहले तो वह चुप रही, लेकिन फिर रोते हुए उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अंकुर ने उसके साथ गलत हरकत की। बच्ची की बात सुनकर माता-पिता और अन्य परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने बिना देर किए तुरंत गांधी नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बच्ची के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
घटना के बाद से मासूम बच्ची सदमे में है। परिजनों का कहना है कि वह बेहद डर गई है और घर के बाहर जाने से भी हिचक रही है। बच्ची किसी बाहरी व्यक्ति से बात करने में भी असहज महसूस कर रही है। माता-पिता का कहना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी को कठोर दंड देने की मांग की है।
पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच कराई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कोई भी ढील नहीं बरती जाएगी और पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
भोपाल के गांधी नगर इलाके में नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने द मूकनायक से बातचीत में बताया कि आयोग ने प्रशासन से इस मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने कहा कि आयोग मामले की निगरानी कर रहा है और दोषी पर सख्त कार्रवाई के लिए जांच उपरांत सिफारिश करेंगे आयोग बाल अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट बताती है कि देशभर में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की संख्या बढ़ रही है। जिसमें मध्यप्रदेश में संख्या सार्वाधिक है।
एमपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध:
2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4,45,256 मामले दर्ज हुए, जो 2021 की तुलना में 4% अधिक हैं।
एमपी में बच्चों के खिलाफ अपराध:
2022 में बच्चों के खिलाफ अपराध के 1,62,449 मामले दर्ज हुए, जो 2021 के 1,49,404 मामलों से 8.7% अधिक हैं। मध्यप्रदेश में भी स्थिति चिंताजनक है। राजधानी भोपाल में 2022 में बच्चों के खिलाफ 758 मामले दर्ज हुए।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.