MP: सिवनी मालवा में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, सोते हुए घर से उठाकर जंगल ले गया था आरोपी

इस घटना ने न केवल परिजनों बल्कि पूरे गांव को शोक और आक्रोश से भर दिया है। लोग बच्ची के लिए न्याय और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
सांकेतिक
सांकेतिक द मूकनायक
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा के ग्राम खारदा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार देर रात 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी अजय धुर्वे ने बच्ची को सोते समय घर से उठाया, जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर शव नहर किनारे फेंक दिया।

घटना का खुलासा शुक्रवार तड़के 3 बजे हुआ, जब बच्ची का शव बरामद किया गया। इस घटना से गुस्साए परिजनों और आदिवासी समाज ने सुबह मुख्य चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की। दो घंटे तक चले प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

प्रशासन ने दिया लिखित आश्वासन

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सरोज सिंह परिहार, एसडीओपी राजू रजक और थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके मौके पर पहुंचे। गुस्साए प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए एसडीएम परिहार ने समझाइश दी।

थाना प्रभारी अनूप सिंह ने लिखित में आश्वासन दिया कि 10 दिनों के भीतर मामले का चालान न्यायालय में पेश कर इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही परिजन और समाज के लोग माने।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि

बच्ची के परिजनों के अनुसार, आरोपी अजय धुर्वे खेत में काम करता था और वही बच्ची को उठाकर ले गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

एसडीओपी राजू रजक ने बताया, “ग्राम खारदा में 6 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के आरोपी अजय धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की है।”

गांव में फैला आक्रोश

इस घटना ने न केवल परिजनों बल्कि पूरे गांव को शोक और आक्रोश से भर दिया है। लोग बच्ची के लिए न्याय और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष (छात्र विभाग) नीरज बारिवा ने द मूकनायक से बातचीत में कहा, "हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे मामलों में तेजी से न्याय हो और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।"

बाल आयोग ने लिया संज्ञान

मध्यप्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग ने भी इस मामले में सक्रियता दिखाई है। आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने द मूकनायक से बातचीत में घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, "छोटे बच्चों के साथ ऐसे अपराध बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। हमने पुलिस अधीक्षक से जांच प्रतिवेदन मांगा है, और हम कड़ी कार्रवाई की सिफारिश करेंगे।"

सांकेतिक
MP: शासकीय परिसरों में सर्वधर्म-स्थल स्थापित हों या धर्म विशेष के स्थलों को हटाया जाने की मांग
सांकेतिक
MP: यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पंहुचा पीथमपुर, लोगों ने शुरू किया विरोध
सांकेतिक
MP के डॉ. गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी को बार काउंसिल की मान्यता नहीं! छात्रों ने मांग को लेकर किया प्रदर्शन

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com