
देश में आपराधिक घटनाएं खासकर महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा और यौन अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल में देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक विदेशी महिला को 4 लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया, वहीं राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहलाने वाली वारदात रिपोर्ट हुई है जिसमें एक दलित युवती के साथ नेटवर्क कंपनी की बैठकों के दौरान अलग-अलग होटलों में कई लोगों द्वारा दुष्कर्म किया गया। इस मामले में कुल 21 जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दुःखद बात यह है कि दोनों ही मामलों में दिल्ली और राजस्थान की पुलिस आरोपियों तक पहुंच नहीं सके हैं। देश मे आए दिन रिपोर्ट होने वाली ऐसी घटनाएं आम जन विशेषकर महिलाओं के मन मे असुरक्षा की भावनाओं को पनपाती हैं, वहीं पुलिस की गिरफ्त में नहीं आने से अपराधियों के हौंसले बुलंद होते हैं।
दिल्ली के दक्षिण पूर्वी इलाके के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. आरोपी ऑटो ड्राइवर बताया जा रहा है.
दर्ज शिकायत के मुताबिक, महिला दिल्ली में अपने पति और बच्चे के साथ रहती है. वह किसी काम से 22 फरवरी को निकली थी और घर जाने के लिए कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो के इंतजार में थी. उसी दौरान एक ऑटो वाले ने उसे अपने ऑटो में बैठाया और और फिर उसे बेहोश कर अपहरण कर लिया. जब महिला को होश आया तो वो एक कमरे में बंद थी और उस कमरे में 4 लोग मौजूद थे जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म और मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और बाद में उन आरोपियों ने उसे कार में बैठाकर एक सुनसान स्थान पर छोड़ दिया. इस दौरान दो सिख युवकों ने उस महिला को बदहवास हालात में देखा तो वे उसे अपने साथ लेकर गए और अपने घर में उसे भोजन कराया और जरूरी मदद भी की.
इस पूरे मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया है और मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. पुलिस ने मीडिया के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया कि महिला एक पंजीकृत शरणार्थी है. प्रकरण को आईपीसी की धाराएं 365, 368, 376 डी, 323 और 506 के तहत दर्ज किया गया है और अनुसंधान जारी है।
इस प्रकरण को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि आयोग द्वारा इस संबंध में पुलिस को नोटिस जारी किया गया है। ये बेहद शर्मनाक घटना है. दिल्ली में महिला सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक है.
राजस्थान में महिला उत्पीड़न के मामलों लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला अजमेर जिले से सामने आया है। जहां एक दलित महिला को नेटवर्क मार्केटिंग की बैठकों में ले जाकर अलग-अलग स्थानों में बलात्कार किया गया। इस दौरान आरोपियों ने अश्लील फोटो वीडियो भी बनाये। विरोध करने पर अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। इस के बाद पीड़ित महिला ने 21 लोगो के खिलाफ़ 23 फरवरी को अजमेर जिले के एक पुलिस थाने में बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार राजस्थान के अजमेर में एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 नवंबर 2022 काे कुलदीप नाम के युवक ने उसे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की मीटिंग के लिए बुलाया गया था। मीटिंग के लिए वह हजारी बाग पहुंची तो वहां पहले कुछ महिलाएं मौजूद थी। यह महिलाएं कार में बैठा कर उसे नसीराबाद ले गई। यहां एक हाेटल में मीटिंग हाेने की बात कहकर पीड़िता को होटल के अंदर ले जाया गया। हाेटल में ले जा कर कई आरोपियों ने बारी-बारी से से बलात्कार किया। जो महिलाएं उसे होटल ले कर गई थी, उनमें से एक महिला ने पीड़िता के साथ बलात्कार होते हुए अश्लील वीडियो भी बना लिया। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया कि जब उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपियों ने वीडियो वायरल करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी। इसलिए समय पर पुलिस तक नहीं पहुंच सकी थी।
उक्त मामले की जांच कर रही आरपीएस अधिकारी पूनम बरगड़ से द मूकनायक ने बात की। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने 23 फरवरी को एक पुलिस थाने में 21 लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद सबसे पहले पीड़िता के बयान दर्ज कर कुछ सेम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीड़िता ने अजमेर के बाहर भी बलात्कार की बात कही है। हमने अजमेर के सभी घटना स्थलों का मुआयना कर नक्शा मौका बनाया लिया है। अन्य जगहों का भी मुआयना करेंगे। जिन आरोपियों के बारे में पीड़िता ने जानकारी दी है, सभी की तकनीक की मदद से जांच कर रहे हैं। अभी तक नामजद आरोपियों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
शोषित/वंचित, दलित, आदिवासी, महिला और अल्पसंख्यकों के मुद्दों, समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाली द मूकनायक की जनवादी पत्रकारिता को सपोर्ट करें। द मूकनायक आपके सहयोग से संचालित होता है। आर्थिक मदद के लिए यहां क्लिक करें.