बूंदी में गरजे आज़ाद, केंद्र व राज्य सरकारों पर बोला हमला

षड्यंत्र के तहत नैनवा से विधानसभा क्षेत्र का दर्जा छीनने का लगाया आरोप, टाइगर रिज़र्व एरिया पर भी कड़ा एतराज
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवां में सामाजिक न्याय मंच से  भरी हुंकार
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवां में सामाजिक न्याय मंच से भरी हुंकार

जयपुर। मध्य प्रदेश में सामाजिक न्याय यात्रा के समापन के बाद भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने शनिवार को राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवां में सामाजिक न्याय मंच से राजनैतिक हुंकार भरी। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नैनवां पूर्व में विधानसभा क्षेत्र हुआ करता था, लेकिन षड्यंत्र के तहत परिसीमन के बहाने नैनवां से विधानसभा क्षेत्र का दर्जा छीना गया। यहां के लोग चाहते हैं कि नैनवां को विधानसभा क्षेत्र का दर्जा दोबारा दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि नैनवां को लोक सभा क्षेत्र भीलवाड़ा के साथ जोड़ना यहां की जनता के साथ अन्याय है। भीम आर्मी चीफ के यह राजनैतिक सवाल आने वाले चुनावों में चुनौती पूर्ण साबित होने वाले हैं।

चन्द्रशेखर ने अपने संबोधन में कहा कि इस इलाके को टाइगर रिजर्व एरिया घोषित करके एससी, एसटी, ओबीसी के लोगों को जल, जंगल, जमीन के अधिकार से महरूम किया जा रहा है। अभी भी सैकड़ों गांवो को विस्थापित होना पड़ रहा है। भविष्य में जब इसका विस्तार होगा तो सैकड़ों गांवों को यहां से उजाड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम भी जानवरों से बड़ा प्यार करते हैं, लेकिन यहां की सरकारों को इंसानों के बारे में भी सोचना चाहिए। उन्होंने सरकारों से सवाल किया कि यहां से इंसानों को हटाकर जानवरों को बसा कर कौन सा नया निर्माण करना चाहते हैं?

चंद्रशेखर आजाद ने गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर राजनैतिक पार्टियों पर हमला बोला
चंद्रशेखर आजाद ने गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर राजनैतिक पार्टियों पर हमला बोला

रावण उपनाम से मशहूर चंद्रशेखर ने गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर दोनों ही राजनैतिक पार्टियों पर हमला बोला, साथ ही बार-बार पेपर लीक का जिक्र करते हुए कांग्रेस की गहलोत सरकार से युवाओं के भविष्य को लेकर सवाल पूछे।

उन्होंने बहुजन समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत से यह लोग सत्ता तक पहुंचते हैं। सत्ता में आने के बाद आप न्याय मांगते हो तो लाठियां देते हैं। अब समय आ गया है कि हमें एकजुट होकर वोट कर अपनी सरकार बनाना है। बहुजन की सरकार में न्याय के लिए किसी को लाठी नहीं खानी पड़ेगी। सभा को भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी अनिल डेनवाल, आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. रामलखन मीणा, प्रदेश प्रभारी सत्यपाल चौधरी, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव रविन्द्र गृर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह मेहरा ने भी संबोधित किया।

राजस्थान में भी शक्ति प्रदर्शन

भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने बूंदी में हजारों की भीड़ जुटा कर शक्ति प्रदर्शन किया। राजस्थान में भी चुनावी चौसर बिछने लगी है। ऐसे में आजाद समाज पार्टी भी 'जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी' नारे के साथ प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दमखम से उतरने वाली है। भीम आर्मी ने विभिन्न मांगो को प्रदेश सरकार के सामने रखते हुए बूंदी में शक्ति प्रदर्शन किया। यहां के बाद अब भरतपुर जिले में बड़ी सभा प्रस्तावित है। शनिवार को प्रदेश भर से भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने संसाधन बस, जीप आदि से यहां पहुंचे।

सामाजिक न्याय यात्रा के उद्देश्य

देश में जातिगत जनगणना, प्रमोशन में आरक्षण का कानून बनाने, संविधान की प्रस्तावना से सेक्युलर और सोशलिस्ट शब्द हटाने के षड्यंत्र एवं कमजोर वर्ग के लोगों पर प्रशासन के द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करने के खिलाफ ये यात्राएं निकाली गई। इसी तरह आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने, निजीकरण के नाम पर सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचने, निजीकरण के सहारे आरक्षण समाप्त करने के षड्यंत्र के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का प्रयास किया जा रहा है।

अन्य उद्देश्यों में मुस्लिम-अल्पसंख्यक बहन-बेटियों और बच्चों पर हो रहे अन्याय अत्याचार रोकना, बेकसूर लोगों के घरों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर नहीं चलाने, गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों का GST से मुक्त कराने, केंद्र और राज्य सरकारों से आर्थिक बराबरी का कानून लागू करवाने, SC/ST एक्ट के तहत मृतक के परिवार को दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि बढ़ाकर 30 लाख रुपए करवाने, मनरेगा की दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर न्यूनतम 700 रुपए करवाने, शिक्षा का राष्ट्रीयकरण, मध्यप्रदेश सरकार के शासकीय महाविद्यालयों में चुनाव प्रक्रिया बहाल कराने आदि मांगे शामिल हैं।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवां में सामाजिक न्याय मंच से  भरी हुंकार
हरियाणा-राजस्थान: कार में जले मिले दो युवकों के शव के बाद मेवात में तनावपूर्ण शांति, गोरक्षकों पर हत्या का आरोप

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com