हरियाणा-राजस्थान: कार में जले मिले दो युवकों के शव के बाद मेवात में तनावपूर्ण शांति, गोरक्षकों पर हत्या का आरोप

बजरंग दल सदस्यों के खिलाफ नामजद एफआईआर, भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
कार में जले मिले दो युवकों के शव, गोरक्षकों पर हत्या का आरोप
कार में जले मिले दो युवकों के शव, गोरक्षकों पर हत्या का आरोप

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात इलाके में स्थित गोपालगढ़ थाने के गांव घाटमीका के दो चचेरे भाइयों का गत बुधवार तड़के अपहरण हो गया था। देर रात हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू के गांव बारवास की बणी में एक गाड़ी में दो लोगों के जले हुए कंकाल बरामद हुए थे। वह गाड़ी भी वही है, जिसे दोनों मृतक लेकर गए थे। परिजनों ने एक दिन पहले ही हरियाणा के पांच बजरंग दल कार्यकर्ता व गोरक्षकों के खिलाफ मारपीट कर अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था।

घटना के बाद आईजी गौरव श्रीवास्तव ने स्पेशल टीमों का गठन कर हरियाणा में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेजा था। अपह्रत एक आरोपी के खिलाफ मेवात के थानों में गौतस्करी के पांच प्रकरण दर्ज हैं और वह चार हजार रुपए का इनामी भी है। इधर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने भी घटना की पुष्टि कर दी है। साथ ही दोनों मृतकों की पहचान परिजनों की ओर से किया जाना बताया गया है। इसके बाद मृतकों का पोटमार्टम कराके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जिनका शव गमगीन माहौल में शुक्रवार शाम सुपुर्द एक खाक कर दिया गया।

मृतक के गांव पहुंचे अधिकारी
मृतक के गांव पहुंचे अधिकारी

15 फरवरी को दर्ज रिपोर्ट में यह कहा..

15 फरवरी को गोपालगढ़ थाने में ईस्माइल पुत्र खालिद मेव (62), निवासी घाटमीका थाना पहाड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा है कि सुबह करीब पांच बजे उसका चचेरा भाई जुनेद पुत्र हारुन व नासिर पुत्र गनी अपनी बोलेरो गाड़ी से खुद के काम को लेकर बाहर गए हुए थे। वह खुद फिरोजपुर झिरका घरेलू सामान खरीदने गया हुआ था। सुबह करीब नौ बजे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। उसी समय एक अनजान व्यक्ति आया और बताया कि सुबह करीब छह बजे दो आदमी बोलेरो गाड़ी में बैठकर गांव पीरूका थाना गोपालगढ़ में जंगल में से जा रहे थे। इन्हें आठ 10 अज्ञात लोगों ने रोककर बुरी तरह पीटा। गंभीर अवस्था में दोनों को बोलेरो गाड़ी में ही डालकर ले गए।

जब चचेरे भाइयों के मोबाइल पर कॉल किया तो दोनों के फोन बंद मिले। घाटमीका में परिजनों को घटना के बारे में बताया। एक गाड़ी में बैठकर फिरोजपुर मेरे पास आ गए। परिजनों के साथ गांव पीरूका के जंगल में पहुंचे तो मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि मारपीट करने वाले बजरंग दल के लोग हैं। इसमें मुलथान, श्रीकांत निवासी मरोड़ा, रिंकू सैनी निवासी फिरोजपुर झिरका, लोकेश सिंगला निवासी होडल, मोनू निवासी मानेसर ने उक्त घटना को अंजाम दिया है।

भरतपुर घटमिका गांव में शव आने के बाद जमा भीड़
भरतपुर घटमिका गांव में शव आने के बाद जमा भीड़

क्या बोली पुलिस?

भरतपुर के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कह, कल बुधवार रात दो लोगों के परिवार के सदस्यों ने गोपालगढ़ पुलिस स्टेशन भरतपुर में सूचित किया कि उनका अपहरण कर लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया, हमने उनके फोन ट्रेस किए, जो स्विच ऑफ थे, उन्हें आसपास के इलाकों में देखा गया और कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए। कहा गया कि वे बोलेरो कार में थे और उनके साथ मारपीट की गई और उनका अपहरण कर लिया गया। बृहस्पतिवार सुबह उसी इंजन और चेसिस नंबर वाली बोलेरो कार भिवानी जिले के लोहारू इलाके में मिली।

श्रीवास्तव ने कहा, कार में दो अज्ञात लोगों के जले हुए शव मिले थे। यह पता लगाने के लिए कि क्या दोनों व्यक्ति वही हैं, जिनका अपहरण किया गया था, हमारी टीम परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर गई है। परिजनों ने मृतकों की पहचान कर ली है। परिवार के सदस्यों ने कुछ संदिग्धों का नाम लिया है। हमने उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें भेजी हैं, सभी संदिग्ध हरियाणा के हैं।

आईजी ने कहा कि संदिग्ध हत्या के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं है, नासिर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। जुनैद के खिलाफ गाय तस्करी के पिछले पांच मामले दर्ज हैं।

संपर्क करने पर भिवानी जिले के लोहारू के डीएसपी जगत सिंह ने बताया, हमें घटना की जानकारी बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे मिली। बोलेरो कार के चेसिस नंबर की मदद से हमने गाड़ी के मालिक से संपर्क किया। हमने प्रारंभिक जांच की और मौके पर पहुंचे गोपालगढ़, राजस्थान के एसएचओ को सूचित किया।

अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम लोहारू के सरकारी अस्पताल में किया गया था। उन्होंने कहा, बाद में शवों को संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया। हमने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच की कार्यवाही की है। आगे की जांच राजस्थान पुलिस करेगी।

जली हुई कार
जली हुई कार

भरतपुर के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा, प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि पीड़ितों में से एक के खिलाफ गो-तस्करी के मामले दर्ज थे और उस संदेह के कारण विशेष संगठन के कुछ लोगों ने जैसा कि एफआईआर में उल्लेख किया गया है, उनका अपहरण कर लिया, और हिंसक हमला किया और संभवत भिवानी जिले में शवों को ठिकाने लगा दिया था।

इस बीच सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो क्लिप में एफआईआर में नामजद मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर ने कहा, हम पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे बेबुनियाद हैं। जहां घटना हुई वहां बजरंग दल की कोई टीम मौजूद नहीं थी। इसमें बजरंग दल का कोई सदस्य शामिल नहीं है। यह घटनाए जैसा कि हमने सोशल मीडिया पर देखा है, दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।

बीते 28 जनवरी को मोहित और अन्य लोगों को हरियाणा के नूंह के तौरु में एक अन्य पुलिस शिकायत में नामजद किया गया था। आरोपियों के द्वारा एक 22 वर्षीय युवक को पशु तस्करी के संदेह में पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया था। बाद में उसकी मौत अस्पताल हो गई थी।

बॉर्डर पर आए दिन गौतस्कर व गौरक्षकों के बीच जंग

पुलिस अधिकारी इस घटना को गौरक्षक व गौतस्करों के बीच विवाद से जोड़कर जांच कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि हरियाणा बॉर्डर पर गौरक्षक व गौतस्करों के बीच आए दिन इस तरह के विवाद सामने आते रहे हैं। इससे पहले भरतपुर जिले के ही एक गौतस्कर की कुछ साल पहले अलवर जिले में हत्या कर दी गई थी। उस समय मॉब लिचिंग का यह मामला देशभर में छाया रहा था।

कार में जले मिले दो युवकों के शव, गोरक्षकों पर हत्या का आरोप
मध्यप्रदेश: सिवनी में आदिवासी लिंचिंग की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से एसआईटी गठित

मंत्री जायदा खान पहुंची महापंचायत में समझाइश की

राजस्थान व हरियाणा सीमा क्षेत्र के मेवात इलाके में शुक्रवार को जैसे ही नासिर व जुनैद के शव पहुंचे तो गांव घटमिका में कोहराम मच गया। हजारों की भीड़ गांव में जमा हो गई। इस दौरान परिजनों ने शव दफनाने से मना कर दिया। उधर राजस्थान सरकार में मंत्री जाहिदा खान भी गांव में पहुंची। जहां महापंचायत बुला कर राजस्थान व हरियाणा सीमा क्षेत्र में कथित गोरक्षको द्वारा आए दिन मुस्लिमों की हत्या की घटनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों से भी जनता ने सवाल पूछे कि आखिर गोरक्षा के नाम पर मुस्लिमों की हत्या कब तक होती रहेगी। इस पर भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने लोगों को इस तरह की घटनाओं को रोकने का भरोसा दिलाया है। देर शाम तक एसपी मेवात इलाके में डेरा डाले रहे।

प्रदेश में बढ़ते अपराध चिंताजनक: मुहम्मद नाजिमुद्दीन

राजस्थान मेवात के दो युवकों का अपहरण कर बजरंग दल से जुड़े कथित गोरक्षकों द्वारा हरियाणा के भिवानी में ले जाकर जिंदा जलाने के मामले में शुक्रवार देर शाम जमात इस्लामी हिन्द राजस्थान का बयान आया है। जमात के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाजिमुद्दीन ने बयान जारी कर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इन्टरनेशनल के अनुसार सन् 2017 में प्रदेश में घृणा अपराधों के 18 मामले दर्ज किए गए थे। अलवर में पहलू खान घाटमी का निवासी उमर खान, जयसिंहपुरा निवासी रकबर खान और अब पुनः घाटमीका निवासी नासिर और जुनैद को बेरहमी से जला कर मार डाला गया।

जमाअते इस्लामी हिन्दए राजस्थान ने भरतपुर के घटमीका में हुए दोहरे हत्याकांड पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि अपराधियों को तुरन्त गिरफ्तार कर के उचित कार्रवाई की जाए।

प्रदेश मीडिया सचिव हारून रशीद ने प्रदेशाध्यक्ष के हवाले से कहा कि प्रदेश में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोगों में कानून अपने हाथ में लेने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है और प्रदेश की जनता भयभीत है। विशेष रूप से गाय के नाम पर मुस्लिम समुदाय से सम्बन्धित व्यक्तियों की हत्या से मुसलमानों में सरकार तथा कानून एवं व्यवस्था पर से विश्वास कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और सरकार को जनता में ऐसा विश्वास पैदा करना चाहिए कि अगर किसी को कोई शिकायत हो तो वह केवल कानून के माध्यम से ही कार्रवाई करें।

कार में जले मिले दो युवकों के शव, गोरक्षकों पर हत्या का आरोप
मज़हब के नाम पर कब तक “राहुल खान” होगा मॉब लिंचिंग का शिकार

गोरक्षकों द्वारा हिंसा के मामलों में 97 प्रतिशत वृद्धि

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गो-रक्षकों द्वारा हिंसा के 97% मामले 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद सामने आये हैं। 2015 से गौ रक्षा के नाम पर हिंसा के 24 मामले सामने आये हैं, जिनमें 34 हत्याएं और 2 रेप की घटनाएँ शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर मामले हरियाणा व राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेशए झारखण्ड, बंगाल में भी इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 94 प्रतिशत मामलों में गो-रक्षा दलों के लोग शामिल रहे हैं। भीड़ के द्वारा किए गए इन हमलों के शिकार ज्यादातर मुस्लिम समाज के लोग होते रहे हैं। आपको बता दे कि ज्यादातर कुरैशी, मेव, अंसारी और गुज्जर समाज के लोग पशु पालन से जुड़े होने से ऐसे मामलों में यह लोग आसानी से टारगेट किये जाते रहे हैं।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com