"गांववालों को जेल में डाल दो!": सौरभ हत्याकांड पर भड़के सांसद चंद्रशेखर, बोले- पुलिस की कार्रवाई में दहशत फैलाई जा रही है

कांस्टेबल सौरभ हत्याकांड में कार्रवाई के खिलाफ नगीना सांसद चंद्रशेखर ने उठाई आवाज, सीबीआई जांच और सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग
Nagina MP Chandrashekhar Azad
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद
Published on

गाजियाबाद। नोएडा पुलिस के कांस्टेबल सौरभ हत्याकांड के बाद मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में लगातार पुलिस कार्रवाई हो रही है। इसी बीच शुक्रवार को नगीना से सांसद चंद्रशेखर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अगर पूरा गांव ही अपराधी है तो सबको जेल में डाल दो। निर्दोष लोगों को तंग करना बंद करो। इस केस की सीबीआई जांच कराई जाए और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तुरंत सार्वजनिक की जाए।"

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की कार्रवाई से गांव में दहशत है और परेशान लोगों को डराया जा रहा है।

नोएडा पुलिस की टीम 25 मई को गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी। आरोपी कादिर पुत्र खुर्शीद थाना मसूरी क्षेत्र के नाहल गांव का रहने वाला था और कई मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

25 मई की रात करीब 11 बजे नोएडा कमिश्नरेट के थाना फेज-3 के उपनिरीक्षक सचिन राठी अपनी टीम के साथ उसके गांव पहुंचे, लेकिन दबिश के दौरान हालात बिगड़ गए। भीड़ जुट गई और पुलिस टीम पर अचानक पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। इस हमले में कांस्टेबल सौरभ के सिर में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हमले में अन्य कांस्टेबल सोनित घायल हो गए। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया।

कांस्टेबल सौरभ की मौत के बाद नोएडा और गाजियाबाद पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अब तक 10 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें मुख्य आरोपी कादिर का चचेरा भाई भी शामिल है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर भड़के हुए हैं।

Nagina MP Chandrashekhar Azad
Air India Crash में मणिपुर की दो बेटियों की दर्दनाक मौत, लंदन जाने का सपना चकनाचूर!
Nagina MP Chandrashekhar Azad
MP: मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां गिनाने गए ऊर्जा मंत्री को जनता की झेलनी पड़ी नाराजगी, बिजली संकट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में विरोध
Nagina MP Chandrashekhar Azad
BHU ट्रॉमा सेंटर में दलित कर्मचारी से जातिसूचक गाली और अभद्रता, दो प्रोफेसरों पर SC/ST एक्ट में केस दर्ज

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com