MP के पचमढ़ी में राहुल गांधी बोले: “हर आठ में से एक वोट चोरी हुआ, बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है”

राहुल गांधी ने यह भी साफ कहा कि कांग्रेस आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में भी इस वोट चोरी से जुड़े सबूतों का खुलासा करेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर संगठन के पास इस संबंध में कई शिकायतें और साक्ष्य आए हैं।
MP के पचमढ़ी में राहुल गांधी बोले: “हर आठ में से एक वोट चोरी हुआ, बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है”
MP के पचमढ़ी में राहुल गांधी बोले: “हर आठ में से एक वोट चोरी हुआ, बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है”
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी का गंभीर मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए, और अब यही पैटर्न मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। राहुल ने कहा कि “हर आठ में से एक वोट चोरी किया गया है। यह कोई गलती नहीं, बल्कि बीजेपी और चुनाव आयोग के गठजोड़ से तैयार किया गया एक व्यवस्थित सिस्टम है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास इस पूरे मामले के “पुख्ता सबूत” हैं, जिन्हें पार्टी “आहिस्ते-आहिस्ते” देश के सामने लाएगी। राहुल ने कहा कि अब इस वोट चोरी को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) नामक प्रक्रिया से ढकने की कोशिश की जा रही है। उनके मुताबिक यह कवायद दरअसल पुराने रिकॉर्ड को मिटाने और फर्जी मतदाता सूची को वैध ठहराने का तरीका है।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री मिलकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा,- “प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह मिलकर देश के लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के साथ मिलकर एक ऐसा सिस्टम बना दिया है, जिसमें जनता की आवाज को दबाया जा सके। यह केवल चुनावी गड़बड़ी नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है।”

राहुल ने कहा कि “देश में जब हरियाणा जैसे राज्य में 25 लाख वोट चोरी हो सकते हैं, तो सोचिए बाकी राज्यों में क्या हो रहा होगा। यह खेल केवल सत्ता में बने रहने का तरीका नहीं, बल्कि लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने की साजिश है।”

मध्य प्रदेश में भी खुलासा करने का ऐलान

राहुल गांधी ने यह भी साफ कहा कि कांग्रेस आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में भी इस वोट चोरी से जुड़े सबूतों का खुलासा करेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर संगठन के पास इस संबंध में कई शिकायतें और साक्ष्य आए हैं।

“हमारे जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से अच्छा फीडबैक मिला है। हमने देखा है कि यहां भी वोटर लिस्ट से नाम गायब हैं, डुप्लीकेट एंट्री हैं, और कई जगहों पर एक ही व्यक्ति के नाम से कई वोट बने हुए हैं। ये सब बीजेपी और चुनाव आयोग के सिस्टम की मिलीभगत से हुआ है।”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर जल्द ही एक राज्यस्तरीय प्रजेंटेशन भी पेश करेगी, जैसा कि हरियाणा में किया गया था। राहुल ने कहा कि "जनता को समझाना जरूरी है कि वोट चोरी सिर्फ एक तकनीकी गलती नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की हत्या के बराबर है।"

सुबह जंगल सफारी, फिर राजनीति पर ‘वार’

पचमढ़ी प्रवास के दौरान राहुल गांधी ने शनिवार सुबह करीब 6:15 बजे रविशंकर भवन से जंगल सफारी के लिए प्रस्थान किया। वे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पनारपानी गेट तक पहुंचे और वहां से खुली जीप में पनारपानी और बारासेल के बीच सफारी का आनंद लिया।

इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, एसटीआर के सहायक संचालक संजीव शर्मा, रेंजर विवेक तिवारी और सुरक्षा कर्मियों का काफिला मौजूद था। काफिले में पांच जिप्सी और वन विभाग की एक कैम्पर गाड़ी शामिल रही।

जंगल सफारी के बाद जब राहुल गांधी पचमढ़ी लौटे, तो उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए पहले पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी साझा की। इसके बाद उन्होंने सीधे वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह देश के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

SIR पर भी उठाए सवाल

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग अब “विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)” के ज़रिए इस पूरी वोट चोरी को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके मुताबिक, “SIR का नाम तो पारदर्शिता के लिए रखा गया है, लेकिन इसका असली मकसद चोरी किए गए वोटों को वैध दिखाना है। यह जनता की नज़रों में धूल झोंकने जैसा है। भाजपा और चुनाव आयोग ने इस सिस्टम का इस्तेमाल लोगों की आवाज़ दबाने के लिए किया है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी इस मसले पर देशभर में आंदोलन करेगी और आने वाले हफ्तों में इसे लेकर सबूतों और डेटा के साथ विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि “अब वक्त आ गया है जब जनता को पता चले कि उनका वोट, जो लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है, कैसे चुराया जा रहा है।”

जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण से संगठन को मजबूती देने की बात

राहुल गांधी ने पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण केवल संगठन के लिए नहीं, बल्कि जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास है। उन्होंने जिला अध्यक्षों से कहा कि वे जनता तक यह संदेश पहुँचाएँ कि कांग्रेस लोकतंत्र की रक्षा के लिए मैदान में है और हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

“यह सिर्फ चुनाव जीतने की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। हम किसी भी कीमत पर जनता के अधिकारों की रक्षा करेंगे। जो वोट चोरी का सिस्टम बनाया गया है, उसे जनता के सामने उजागर करेंगे।”

MP के पचमढ़ी में राहुल गांधी बोले: “हर आठ में से एक वोट चोरी हुआ, बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है”
MP में नर्सिंग शिक्षा का संकट गहराया: फर्जीवाड़े के बाद 33 हजार सीटों में से 4 हजार पर भी नहीं हुए प्रवेश
MP के पचमढ़ी में राहुल गांधी बोले: “हर आठ में से एक वोट चोरी हुआ, बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है”
MP की इस दलित विधायक की सदस्यता पर संकट गहराया? हाईकोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष और विधायक को जारी किया नोटिस
MP के पचमढ़ी में राहुल गांधी बोले: “हर आठ में से एक वोट चोरी हुआ, बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है”
MP: प्रमोशन में आरक्षण के नए नियमों पर 12 नवंबर को HC में सुनवाई, सरकार ने खाली पड़े पदों का डाटा किया तैयार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com